Daily India Times

Spread the love

रेखा शर्मा Journalist/DAILY INDIATIMES DIGITAL/08 07 2025

राजस्थान के 5 शहरों की खुलने वाली है किस्मत! बदल जाएगी दशा और दिशा, जानिएRajasthan News: राजस्थान के 5 शहरों में पर्यटन और उद्योग के अवसर बढ़ेंगे। राज्य सरकार इन शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने की तैयारी कर रही है। उड्डयन विभाग ने क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना के तहत केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा है। अनुमति मिलते ही इन शहरों की दशा और दिशा बदल जाएगी। जानते हैं वो कौनसे 5 जिले हैं जिनके विकास की योजना बनाई जा रही है

जयपुर: राजस्थान के पांच शहरों की अब किस्मत खुलने वाली है। इन पांचों शहरों में पर्यटन और उद्योग के अवसर बढ़ने वाले हैं। इन पांच शहरों के नाम है सीकर, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा, गंगानगर और माउंट आबू। राज्य सरकार ने इन पांचों शहरों को हवाई सेवा से जोड़ने की तैयारी की है। उड्डयन विभाग के राज्यमंत्री गौतम कुमार दक ने इन पांचों शहरों को क्षेत्रीय हवाई संपर्क (आरसीएस) योजना से जोड़ने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय से अनुमति मिलते ही राज्य के इन पांचों शहरों की दशा और दिशा बदल जाएगी।

देश के प्रमुख शहरों से जोड़ने का प्लानदेहरादून में आयोजित उत्तरी क्षेत्र नागरिक उड्डयन मंत्रियों के सम्मेलन में बोलते हुए मंत्री गौतम कुमार दक ने कहा कि राजस्थान में पर्यटन स्थल, धार्मिक स्थल, औद्योगिक क्षेत्र और शैक्षिक संस्थान बड़ी संख्या में हैं। ऐसे में क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना राज्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। नागरिक उड्डयन मंत्री ने बताया कि वर्तमान में राज्य में तीन हवाई अड्डों से आरसीएस उड़ाने संचालित हैं। राज्य सरकार ने माउंट आबू, सीकर, सवाई माधोपुर, भीलवाड़ा और श्रीगंगानगर जैसे महत्वपूर्ण स्थलों को भी योजना में शामिल करने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजा है। इससे प्रदेश में पर्यटन और रोजगार के नये द्वार खुलेंगे। साथ ही बीकानेर, जोधपुर और किशनगढ़ से मुंबई, कोलकाता, सूरत और बेंगलुरु जैसे महानगरों के लिए नियमित उड़ानें शुरू किए जाने का भी केंद्र सरकार से आग्रह किया गया है।

1500 करोड़ से ज्यादा निवेश संभावितनागरिक उड्डयन मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार की 19 हवाई पट्टियां हैं, जिनकी लंबाई 3,300 फीट से लेकर 9,800 फीट तक है। इन हवाई पट्टियों को विभिन्न प्रकार की गतिविधियों जैसे फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन, एयर स्पोर्ट्स और एमआरओ संचालन आदि के लिए उपलब्ध करवाया जा रहा है। निवेश को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का सफल आयोजन किया गया है। साथ ही राजस्थान इन्वेस्टमेंट प्रमोशन स्कीम (RIPS) में भी विशेष प्रावधान किये गए हैं। दक ने बताया कि किशनगढ़ में एक एफटीओ कार्यरत है, जबकि भीलवाड़ा में अगले महीने नया एफटीओ शुरू होगा। निवेशकों से अब तक 10 से अधिक एमओयू किए जा चुके हैं, जिनसे लगभग 1500 करोड़ रुपये का निवेश संभावित है।

राजस्थान में अपार संभावनाएंराज्य मंत्री दक ने कहा कि हेलीकॉप्टर सेवाओं के क्षेत्र में भी राजस्थान में अपार संभावनाएं हैं। राज्य में लगभग 118 हेलीपैड निर्मित हैं। राज्य सरकार द्वारा सभी जिला मुख्यालयों सहित प्रमुख पर्यटन स्थलों और चिकित्सा सहायता एवं इमरजेंसी रिस्पांस के लिए भी अतिरिक्त हेलीपैड का निर्माण प्रक्रियाधीन है। उन्होंने कहा कि राज्य में हेलीकॉप्टर पर्यटन, धार्मिक यात्रा, जॉय राइड जैसी सेवाओं की योजना प्रस्तावित है। साथ ही हेलीकॉप्टर आपात चिकित्सा सेवा की व्यवस्था पर भी कार्य किया जा रहा है। इसके लिए व्यावहारिक ऑपरेशनल मॉडल के विकास एवं मानक प्रक्रियाओं के निर्धारण में केंद्र सरकार से सहयोग अपेक्षित है।

🕘 Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *