
VISHNU MITTAL JOURNALIST/DAILY INDIATIMES/ASAM NEWS/14 SEPTEMBER 2025
दिनेश चंद्र अग्रवाल का हुआ भव्य स्वागत, इंफ्राकन कार्यालय के उद्घाटन के बाद भारत विकास के कार्यों की सराहना करी
दिनेशचंद्र आर अग्रवाल इंफ्राकन प्रा. लि.के सीएमडी दिनेश चंद्र अग्रवाल का असम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया और उन्होंने इंफ्राकन कार्यालय का उद्घाटन करते हुए कहा कि भारत निर्माण और देश के विकास के बढ़ते हुए कदम व आमजन में आत्मनिर्भरता कायम होने से सभी लोगो में खुशी नजर आती हैं।

देश के सभी राज्यों में विकास कार्य हो रहे हैं और चारों नेशनल हाईवे,ओवर ब्रिज, भवन आदि का निर्माण हो रहा है ऐसे निर्माण कार्यों से देश सभी क्षेत्र में प्रगति करता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सभी राज्यों के मुख्यमंत्री के देश के निर्माण और विकास,आमजन को आत्मनिर्भर बनाने में विशेष योगदान है।
राष्ट्र के विकास और प्रत्येक क्षेत्र में बढ़ते हुए कदम को देख दुनिया के कई देशों की नजर हमारे देश पर टिकी हुई है और वे विश्वशांति , आत्मनिर्भरता, ग्रामीण विकास महिला सशक्तिकरण, भारत के स्वदेशी उत्पादन को अपनाने लगे हैं।उन्होंने कहा कि दिल्ली, बिहार गुजरात,असम ,त्रिपुरा, राजस्थान मध्य प्रदेश महाराष्ट्र तमिलनाडु आंध्र प्रदेश आदि राज्यों में तेजी से विकास कार्य हो रहे हैं। आज देश के सभी राज्य आधुनिक सुविधाओं युक्त राष्ट्रीय राजमार्गों से जुड़ने लगा है और व्यापारी , यात्री और विदेशी नागरिकों को आवा गवन करने तथा व्यापार करने में बेहद सुविधा प्राप्त हो रही है जिन्हें समय और दूरी की भी बचत होने लगी है। उन्होंने कहा कि असम में और कंपनी का नया कार्यालय खोला गया है जिसका उद्घाटन कर दिया गया है। इस अवसर पर गुवाहाटी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर कौशल पटेल ने मुख्य अतिथि और दिनेशचंद्र आर अग्रवाल इंफ्राकन प्रा. लि.के सीएमडी दिनेश चंद्र अग्रवाल का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि कमांडर दिनेश चंद अग्रवाल ने नए भवन कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर कंपनी के अधिकारी कर्मचारी तथा असम के नागरिक भी मौजूद रहे।
