नेपाल हिंसा में फंसी राजस्थान की महिला विधायक, वापसी के लिए केंद्र से किया गया संपर्कमोहम्मद मोईन



JOURNALIST VISHNU MITTAL/BHARATPUR NEWS/DAILY INDIATIMES DIGITAL JOURNALISM PLATFORM/10092025


EXCLUSIVE NEWS: बयाना की विधयक ऋतु बनावत नेपाल चीन बॉर्डर पर फंसी, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने दिलाया सकुशल घर वापसी का भरोसा

कैलाश मानसरोवर यात्रा पर गईं बयाना विधायक ऋतू बनावत चीन-नेपाल बॉर्डर पर फंसीं, मुख्यमंत्री ने दिलाया
भरोसाबयाना बयाना की विधायक ऋतू बनावत, जो 3 से 11 सितंबर तक कैलाश मानसरोवर यात्रा पर थीं, यात्रा के अंतिम चरण में चीन-नेपाल बॉर्डर पर स्थित पुरांग क्षेत्र में फंस गई हैं। इस खबर के सामने आते ही राज्य और केंद्र सरकार दोनों हरकत में आ गए।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत और राजस्थान सरकार गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बैडम ने तुरंत संपर्क साधा। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से भी फोन पर जानकारी दी गई और चिंता न करने का आश्वासन दिया गया
।बताया जा रहा है नेपाल में विद्रोह और स्थानीय परिस्थितियों के चलते यात्रा दल को पुरांग में रोका गया है। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं और प्रशासन लगातार संपर्क में है।मुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है और यात्रियों की सुरक्षित वापसी के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।


रश्मि फौजदार ने संभाला प्रधान पद का कार्यभार – प्रधान बोली तूफ़ानों से डरकर नौका पार नहीं होतीभरतपुर/कुम्हेर, पंचायत समिति कुम्हेर के प्रधान पद का कार्यभार संभालने के बाद प्रधान रश्मिसिंह फौजदार ने कहा कि तूफ़ानों से डरकर नौका पार नहीं होती और संघर्षों से लड़कर ही सच्चाई की जीत होती। यह केवल मेरा नहीं बल्कि आप सभी का संघर्ष और विजय है।आपके भरोसे, दुआओं व आशीर्वाद ने मुझे हर कठिनाई से लड़ने की ताकत दी। उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा ईमानदारी, पारदर्शिता और जनता की सेवा को ही अपना ध्येय बनाया है और आज न्याय की जीत ने ये साबित कर दिया कि सच्चाई के रास्ते पर चलने वाला कभी अकेला नहीं होता। जनता के आशीर्वाद और कोर्ट के आदेश,सत्य की जीत पर मैंने पुनः अपने पद का कार्यभार संभाल लिया है।


