EDITORIAL TEAM/DAILY INDIATIMES/BHARATPUR/3 JUNE 2025
लव मैरिज के 8 साल बाद सामने आया घिनौना चेहरा! जा ‘मर जा’ वाली ये कहानी रुला देगी

भरतपुर: ढोला और मारू की प्रेम कहानी सिर्फ राजस्थानी लोक कथा नहीं बल्कि बाधाओं को पार करके प्रेम की जीत का संदेश भी देती है। ऐसी ही कई प्रेम कहानियां आज भी मरुधरा में जन्म लेती हैं। लेकिन आज इससे उलट ऐसी प्रेम कहानी की चर्चा है जिसके घिनौने अंत ने सबको हैरान कर दिया है। 8 साल पहले एक-दूजे के लिए प्रेम में जीने-मरने की कसमे खाgने वालों की ये कहानी झकझोर देने वाली है।
Love Story Tragic Endings: भरतपुर में एक युवक और युवती ने 8 साल पहले एक-दूसरे से लंबे प्यार-मोहब्बत वाले रिलेशन के बाद शादी करने का फैसला किया था। दोनों प्यार को शादी वाले रिश्ते तक अंजाम तक पहुंचाने के लिए घरवालों से भी भिड़ गए थे लेकिन
पत्नी ने कहा था ‘मर जा’, लव मैरिज का अंतपरिजनों के अनुसार, गौरव सिंह (निवासी बजरंग नगर), जो एक प्राइवेट कंपनी में अकाउंटेंट था, ने 1 जून की दोपहर को अपनी ससुराल में जहर खा लिया। उसे आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अस्पताल में गौरव ने अपने अंतिम शब्दों में कहा कि उसने अपनी पत्नी मोना को जहर की पुड़िया दिखाई थी और बताया कि वह मरने जा रहा है, जिस पर पत्नी ने जवाब दिया “मर जा।”

गौरव के पिता चंद्रपाल सिंह ने पुलिस को बताया कि साल 2017 में गौरव ने मोना (निवासी जवाहर नगर) से प्रेम विवाह किया था। शादी के बाद से ही मोना के परिवार वाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे। उन्हें लगातार धमकियां और प्रताड़ना दी जाती थी। इससे परेशान होकर गौरव और मोना भरतपुर से बाहर जाकर रहने लगे थे।दो बेटों के जन्म के बाद दोनों भरतपुर लौटे और परिजनों के साथ बजरंग नगर में रहने लगे। इसके बाद मोना के मायके वाले भी उनके घर आने-जाने लगे।
शिकायत में बताया गया है कि कुछ समय पहले मोना को उसके परिजन अपने घर ले गए और गौरव के खिलाफ भड़काया। जब गौरव पत्नी और बच्चों से मिलने गया तो उसे रोका गया और मारपीट की गई। गौरव के ससुराल वाले—सास मंजीत कौर और दादा ससुर शेर सिंह—अक्सर उसे अपमानित करते थे और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते थे। इससे वह मानसिक रूप से टूट चुका था।पिता ने आरोप लगाया कि मोना के परिवार ने घरेलू हिंसा का झूठा मुकदमा भी गौरव पर दर्ज कराया था। 1 जून को गौरव एक बार फिर अपनी पत्नी और बच्चों से मिलने गया था, जहां दुर्व्यवहार और मारपीट के बाद उसने आत्महत्या कर ली।अटल बंद थाना प्रभारी एएसआई हरीश ने बताया कि गौरव के पिता की शिकायत पर मोना, मंजीत कौर और शेर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है और जांच जारी है। दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी