Daily India Times

Spread the love

VISHNU AGARWAL EDITOR/DAILY INDIATIMES DIGITAL JOURNALISM PLATFORM/3 OCTOBER 2025

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कोलंबिया की धरती से बीजेपी और RSS पर तीखा हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी और RSS के स्वभाव में कायरता है. राहुल ने कहा- विदेश मंत्री के बयान पर गौर करें तो उन्होंने कहा कि चीन हमसे ज्यादा ताकतवर है, अगर चीन हमसे ज्यादा ताकतवर है तो मैं आपसे लड़ाई कैसे कर सकता हूं. उन्होंने सावरकर की बात को कोट करके भी अपनी बात रखी. देखें वीडियो…

राहुल गांधी ने बुधवार को कोलंबिया में केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि भारत के लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और यह देश के लिए सबसे बड़ा खतरा है। राहुल गांधी ने कहा कि भारत में इस समय लोकतांत्रिक व्यवस्था पर हर तरफ से हमला हो रहा है। अब राहुल गांधी के इस बयान से भाजपा भड़क गई है।

VISHNU AGARWAL EDITOR DAILY INDIATIMES DIGITAL JOURNALISM PLATFORM/2 OCTOBER 2025

नई दिल्ली: कोला सेक्टर में धमाका मचाने के बाद मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स अब पानी के कारोबार में भी बड़ी कंपनियों को टक्कर देने के लिए तैयार है। कंपनी अपने नए और सस्ते पानी के ब्रांड ‘कैम्पा श्योर’ के लिए कई क्षेत्रीय पानी बनाने वाली कंपनियों के साथ साझेदारी करने की योजना बना रही है। यह कदम 30000 करोड़ रुपये के बेहद प्रतिस्पर्धी और बिखरे हुए पैकेज्ड पानी के बाजार में हलचल मचा सकता है।

कंपनी बहुत ही आक्रामक तरीके से कीमतें तय कर रही है। रिलायंस समूह की FMCG शाखा रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के निदेशक टी. कृष्णकुमार ने बताया, ‘हम बॉटलिंग के लिए और छोटे ब्रांडों के लिए शासन मानकों को सुनिश्चित करने के लिए कई क्षेत्रीय पैकेज्ड पानी फर्मों के साथ सहयोग करने और साझेदारी पर हस्ताक्षर करने की प्रक्रिया में हैं।’ उन्होंने बताया कि ये साझेदारियां बॉटलिंग, तकनीक और संभावित ब्रांडिंग सहयोग पर आधारित होंगी। कंपनी अपने साझेदारों को खरीदने की कोई योजना नहीं बना रही है।

कीमत में बड़ी कंपनियों को टक्कर

कैम्पा श्योर को 5 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। यह कीमत 250 मिलीलीटर की बोतल के लिए है। उम्मीद है कि अगले दो हफ्तों में इसे उत्तरी बाजारों में सबसे पहले उतारा जाएगा।इसके बड़े पैक मौजूदा बड़ी कंपनियों के मुकाबले 20 से 30% सस्ते हैं। उदाहरण के लिए एक लीटर कैम्पा श्योर की बोतल 15 रुपये में बिक रही है। जबकि बाजार के बड़े खिलाड़ी जैसे बिसलेरी, कोका-कोला की किनले और पेप्सिको की एक्वाफिना अपनी एक लीटर की बोतल 20 रुपये में बेचते हैं। कैम्पा श्योर के दो लीटर के पैक की कीमत 25 रुपये है। वहीं, प्रतिद्वंद्वी कंपनियों के दो लीटर के पैक 30 से 35 रुपये में मिलते हैं

कामकाज ठप, 20 लाख कर्मचारियों की सैलरी बंद… शटडाउन का अमेरिका पर क्या होगा असर?

नई दिल्ली: दुनिया की सबसे बड़ी इकॉनमी वाले देश अमेरिका में शटडाउन हो गया है। 2018 के बाद यह पहला मौका है जब देश शटडाउन हो गया है। अमेरिका के इतिहास में यह 22वां शटडाउन है। पिछली बार यह 22 दिसंबर 2018 को शुरू हुआ था और 25 जनवरी, 2019 तक 35 दिन चला था। यह अमेरिका में चार दशक में सबसे बड़ा शटडाउन था। इससे अमेरिका की इकॉनमी को 3 अरब डॉलर की चपत लगी थी। अमेरिका की सरकार को अपने खर्च चलाने के लिए फंड की जरूरत होती है। यह फंड कर्ज लेकर पूरा किया जाता है। इसके लिए एक बिल अमेरिकी संसद हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव में लाया जाता है। लेकिन इस बार फंडिंग बिल को संसद की मंजूरी नहीं मिली जिससे देश में शटडाउन हो गया।

मैं बस सोती हूं’, लिवर कैंसर रिकवरी के बाद Dipika Kakkar का ऐसा है हाल, जानें सर्जरी के बाद शरीर पर क्या होता है असर

Liver Cancer Recovery Effects: लिवर कैंसर सर्जरी के बाद थकान, कमजोरी और भूख न लगना आम है। जानें कैसे पौष्टिक आहार, हाइड्रेशन, आराम और हल्की गतिविधियां रिकवरी में मदद करती हैं।

Liver Cancer Recovery Effects: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) ने हाल ही में अपने व्लॉग में बताया कि वह लिवर कैंसर सर्जरी के बाद रिकवरी में हैं और इसी वजह से व्लॉगिंग नहीं कर पा रही हैं। उन्होंने साफ कहा कि उनकी प्राथमिकता इस समय सिर्फ अपनी हेल्थ और बच्चे (रूहान) की देखभाल है। कई बार उनका शरीर थककर जवाब दे देता है और उन्हें आराम करना पड़ता है।दीपिका ने बताया कि कैंसर सर्जरी के के बाद कई बार ऐसा होता है जब मेरा शरीर बस हार मान लेता है, और मैं बस सो जाती हूं। यह बात उन सभी लोगों के लिए अहम है जो किसी बड़ी बीमारी के बाद जल्दबाजी में सामान्य जीवन जीने लगते हैं। तो आइए जानते हैं कि लिवर कैंसर सर्जरी के बाद शरीर पर कैसा असर दिखाई देता है।

लिवर कैंसर सर्जरी के बाद शरीर पर असरलिवर शरीर का बेहद जरूरी अंग है, जो पाचन में मदद करता है, टॉक्सिन्स को बाहर निकालता है और एनर्जी स्टोर करता है। सर्जरी और इलाज के बाद लिवर की क्षमता कुछ समय के लिए कम हो जाती है। ऐसे में मरीजों को कई हेल्थ प्रॉब्लम्स का सामना करना पड़ सकता है, जैसे लगातार थकान (Fatigue), भूख कम लगना, शरीर और पेट में असहजता, वजन घटना, कमजोरी और ऊर्जा की कमी, यह थकान सामान्य थकान से अलग होती है। कई बार नींद लेने के बाद भी कमजोरी बनी रहती है

Diwali Bonus : रेलवे और डाक विभाग के बाद अब केंद्र सरकार ने त्योहारों से पहले अपने लाखों केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बोनस का ऐलान किया है। सरकार ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए गैर-उत्पादकता से जुड़ा बोनस (Ad-hoc Bonus) मंजूर कर दिया है। राष्ट्रपति की अनुमति के बाद जारी इसका आदेश जारी कर दिया गया है। इसके अनुसार ग्रुप सी और ग्रुप बी के नॉन-गजटेड कर्मचारियों को 30 दिन के वेतन के बराबर बोनस मिलेगा।

किसे मिलेगा बोनस

सभी केंद्रीय कर्मचारी जो 31 मार्च 2025 तक सेवा में रहे और कम से कम 6 महीने की लगातार सेवा पूरी की है।केंद्रीय अर्धसैनिक बलों और सशस्त्र बलों के कर्मचारी।वे संघ शासित प्रदेश (Union Territories) के कर्मचारी, जो केंद्र सरकार के वेतन ढांचे का पालन करते हैं और किसी अन्य बोनस योजना के तहत कवर नहीं हैं।कुछ शर्तों के तहत अस्थायी Ad-hoc कर्मचारी और कैजुअल लेबर भी।

कितना मिलेगा बोनस

बोनस के कैलकुलेशन के लिए अधिकतम मासिक वेतन सीमा 7000 रुपये तय की गई है।इसके मायने हैं कि एक कर्मचारी को 30 दिन के बोनस के रूप में करीब 6908 रुपये मिलेंगे।कैजुअल लेबर, जिन्होंने लगातार 3 साल तक कम से कम 240 दिन (या 206 दिन, अगर दफ्तर 5 दिन हफ्ते का चलता है) काम किया है, उन्हें 1184 रुपये बोनस मिलेगा।

-1B Visa Restrictions: ट्रंप के H-1B वीजा प्रतिबंधों ने अमेरिकी कंपनियों को भारत में जीसीसी स्थापित करने के लिए प्रेरित किया है। इससे भारत में AI, साइबर सुरक्षा और नवाचार से जुड़ी नौकरियों के अवसर बढ़ रहे हैं।

H-1B Visa Restrictions: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई एच-1बी और एल-1 वीजा नीतियों (H-1B Visa Restrictions)के कारण अमेरिकी कंपनियां (US Companies India) अब अपने महत्वपूर्ण कार्यों को भारत की ओर स्थानांतरित करने पर विचार कर रही हैं। हाल ही में वीजा आवेदन शुल्क को करीब 1.68-4.20 लाख रुपये से बढ़ा कर तकरीन 83.95 लाख रुपये करने और सख्त नियम लागू करने के प्रस्ताव ने कंपनियों को अपनी रणनीति पर पुनर्विचार करने के लिए मजबूर किया है। इससे भारत में वैश्विक क्षमता केंद्रों (Global Capability Centers) की मांग तेजी से बढ़ रही है, जो उच्च-स्तरीय कार्यों जैसे कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI), साइबर सुरक्षा, और उत्पाद विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

भारत में अपने जीसीसी स्थापित कर रही हैं कंपनियां

भारत, जो दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है, में वर्तमान में 1,700 से अधिक जीसीसी हैं, जो वैश्विक स्तर पर आधे से ज्यादा हैं। ये केंद्र पहले केवल तकनीकी सहायता तक सीमित थे, लेकिन अब ये लक्जरी कार डिजाइन और दवा अनुसंधान जैसे क्षेत्रों में नवाचार का नेतृत्व कर रहे हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप की नीतियों के कारण कंपनियां अब आउटसोर्सिंग के बजाय भारत में अपने जीसीसी स्थापित कर रही हैं, ताकि रणनीतिक कार्यों को आंतरिक रूप से नियंत्रित किया जा सके। डेलॉइट इंडिया के पार्टनर रोहन लोबो के अनुसार, जीसीसी कंपनियों के लिए एक मजबूत इंजन की तरह काम कर रहे हैं, खासकर वित्त और प्रौद्योगिकी क्षेत्रों में।

अमेरिकी कंपनियों की रणनीति में बदलाव

एच-1बी वीजा की लागत में भारी वृद्धि और सीनेट में प्रस्तावित नए नियमों ने अमेरिकी कंपनियों को अपनी प्रतिभा रणनीति पर पुनर्विचार करने के लिए प्रेरित किया है। अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, और जेपी मॉर्गन जैसी कंपनियां, जो एच-1बी वीजा की सबसे बड़ी प्रायोजक हैं, अब भारत में अपने कार्यबल को स्थानांतरित करने की योजना बना रही हैं। एएनएसआर के सीईओ ललित आहूजा ने बताया कि कंपनियां तेजी से जीसीसी स्थापित कर रही हैं, जिससे भारत में उच्च-स्तरीय नौकरियों का सृजन हो रहा है। यह बदलाव न केवल लागत बचाने के लिए है, बल्कि भारत की कुशल प्रतिभा और मजबूत नेतृत्व का लाभ उठाने के लिए भी है।

International Coffee Day 2025: कॉफी पीने से किडनी स्टोन का खतरा हो सकता है कम, जानें एक्सपर्ट की सलाह

International Coffee Day के मौके पर जानें कि कैसे कॉफी पीने से किडनी स्टोन बनने का जोखिम कम हो सकता है। एक्सपर्ट टिप्स और रिसर्च के अनुसार कैफीन सुरक्षित और लाभकारी है।

International Coffee Day 2025: कल यानी 1 अक्टूबर को पूरी दुनिया में इंटरनेशनल कॉफी डे (International Coffee Day) मनाया जाएगा। अगर आप भी कॉफी के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए अच्छी है। दरअसल हाल ही में एक रिर्सच से पता चला है कि कॉफी सिर्फ आपको एनर्जी नहीं देती, बल्कि यह किडनी स्टोन यानी गुर्दे में पथरी बनने के जोखिम को भी कम कर सकती है। तो आइए जानते हैं कैसे।

कॉफी और किडनी स्टोन का संबंधकाफी लोगों को लगता है कि कॉफी एक डायरियाटिक ड्रिंक है और इससे शरीर में पानी की कमी हो सकती है, जिससे पथरी बनने का खतरा बढ़ सकता है। लेकिन हाल की रिसर्च कहती है कि सच इसके बिल्कुल उलट है। 2021 में National Kidney Foundation के अध्ययन में पाया गया कि कैफीन चाहे वह कॉफी, चाय, सोडा या अल्कोहल में हो, यह किडनी स्टोन से बचाव कर सकता है। शोध के मुताबिक, अगर आप रोज 1 कप से 1.5 कप कॉफी पीते हैं, तो किडनी स्टोन का खतरा लगभग 40% तक कम हो सकता है।इसी तरह एक और अध्ययन में यह दिखा कि जिन लोगों ने रोज़ाना कॉफी या चाय पी, उन्हें किडनी स्टोन बनने की संभावना उन लोगों की तुलना में कम थी जो कैफीनयुक्त ड्रिंक नहीं पीते

High Blood Pressure: हाई ब्लड प्रेशर के लक्षण आंखों में भी दिखते हैं, जानें कैसे पहचानें

⁸High Blood Pressure: हाई ब्लड प्रेशर (High BP) केवल दिल और किडनी पर ही नहीं, बल्कि आंखों पर भी असर डालता है। जानें हाई बीपी के आंखों पर दिखने वाले लक्षण, खतरे और ब्लड प्रेशर कम करने के उपाय।

High Blood Pressure: हाई बल्ड प्रेशर की समस्या यानी हाइपरटेंशन (Hypertension) आज के समय में सबसे आम स्वास्थ्य समस्याओं में से एक बन चुका है। इसे साइलेंट किलर (Silent Killer) भी कहा जाता है। अक्सर लोग इस बीमारी को समय रहते पहचान नहीं पाते हैं। जब तक समस्या का पता चलता है तब तक बहुत देर हो चुका होता है। यह केवल दिल और किडनी पर ही असर नहीं डालता है। बल्कि आंखों पर भी हाई ब्लड प्रेशर के संकेत साफ नजर आने लगते हैं। तो आइए जानते हैं कैसे।हाई बीपी सबसे पहले शरीर के नाजुक अंगों को प्रभावित करता है और उनमें आंखें सबसे ज्यादा संवेदनशील होती हैं। हाई ब्लड प्रेशर से आंखों की रेटिना (Retina) पर असर पड़ता है, जिसे हाइपरटेंसिव रेटिनोपैथी कहा जाता है। इस स्थिति में रेटिना के पीछे के टिशूज डैमेज हो जाते हैं और ब्लड फ्लो बाधित होने लगता है। अगर लंबे समय तक समस्या बनी रहे तो दृष्टि खोने तक की नौबत आ सकती है।

आंखों पर हाई ब्लड प्रेशर के लक्षण

हाई ब्लड प्रेशर के आंखों पर दिखने वाले लक्षण में आंखों में लालपन, धुंधला दिखाई देना, अचानक दृष्टि में कमी, आंखों में दबाव या दर्द महसूस होना। अगर इन संकेतों को समय रहते पहचान न किया जाए तो आंखों को स्थायी नुकसान हो सकता 

शरीर पर हाई ब्लड प्रेशर के अन्य लक्षणहाई ब्लड प्रेशर का मतलब है जब रक्तचाप 180/120 mmHg से ऊपर चला जाए। इसके असर से शरीर में कई तरह के लक्षण दिखाई दे सकते हैं। बार-बार सिरदर्द होना, सांस लेने में दिक्कत, पेट और छाती में दर्द, पीठ में दर्द और शरीर का सुन्न पड़ना, कमजोरी और थकान, देखने और बोलने में तकलीफ होना।

हाई ब्लड प्रेशर को कैसे करें कंट्रोल?नमक कम खाएं – भोजन में सोडियम की मात्रा नियंत्रित रखें।पोटैशियम युक्त आहार लें – केला, नारियल पानी, दालें और हरी सब्जियां फायदेमंद हैं।नियमित व्यायाम करें – रोजाना 30 मिनट की वॉक या योग से वजन कंट्रोल में रहेगा।शराब और स्मोकिंग से बचें – ये ब्लड प्रेशर को बढ़ाते हैं।तनाव कम करें – मेडिटेशन और डीप ब्रीदिंग एक्सरसाइज अपनाएं।अच्छी नींद लें – रोजाना 7 से 9 घंटे की नींद जरूरी है।

🕘 Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *