
पूनम ठाकुर/JOURNALIST/HARIYANA/DAILY INDIATIMES/07 09 2025
छोटे कपड़े पहनने पर ऐतराज, चरित्र पर शक… 18 साल के भाई ने 33 साल की बहन को सोटे से पीट-पीटकर मार डालाहरियाणा के फतेहाबाद जिले में एक दिल दहले देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक भाई ने अपनी बड़ी बहन की सोटे से हमला कर बेरहमी से हत्या कर दी।

फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद जिले के मॉडल टाउन में सोमवार को 33 साल की बहन के छोटे कपड़ों के पहनने और उसके चरित्र पर शक के चलते उसके 18 वर्षीय छोटे भाई ने सोटे (कपड़ा धोने का साधन) से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। घायल महिला को पहले नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे अग्रोहा रेफर किया गया है। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मामले की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच आरंभ कर दी।
2016 में मृतका ने की थी लव मैरिज
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राधिका पंजाब के मानसा जिला के गांव झंडाकलां निवासी है। बताया जा रहा है राधिका 2016 में सिरसा गांव के सूचान निवासी रायसिंह से लव मैरिज की थी। दंपति फतेहाबाद के मॉडल टाउन में किराए के मकान में रहता था। बताया जा रहा है कि राधिका का भाई हसनप्रीत अपनी बहन के कपड़ों पर ऐतराज था और वो उसके चरित्र पर शक करता था। सोमवार को वह अपनी बहन के घर आया हुआ था। इसी बीच दोनों के बीच कहासुनी हो गई और हसनप्रीत ने अपनी बहन के सिर और शरीर पर सोटे से ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गई।
आरोपी मौके से हुआ फरारउसकी चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और आरोपी मौके से फरार हो गया। घायल को नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं सूचना पाकर शहर पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच आरंभ कर दी है। उधर, महिला की गंभीर हालत को देखते हुए उसको अग्रोहा रेफर किया, जहां उसकी मौत हो गई। फतेहाबाद सिटी थाना प्रभारी सुरेंद्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। परिवार के सदस्य जो बयान देंगे उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी।
