
Delhi University के छात्रसंघ चुनाव में NSUI-ABVP का सियासी घमासान! पायलट से बेनीवाल तक हुए एक्टिव, पढ़ें ताजा अपडेट


EEXCLUSIVE REPORT/DAILY INDIATIMES DIGITAL PLATFORM/VIJAY KUMAR WITH EDITORIAL TEAM/16 SEPTEMBER 2025

जयपुर के DPS स्कूल में पढ़ी जीतू चौधरी कैसे बनी जोसलीन? पढ़ें दिल्ली यूनिवर्सिटी के चुनाव में ‘धर्मांतरण’ पर कैसे गरमाई सियासतजयपुर: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ (DUSU) चुनाव इस बार राजस्थान के लिए खास मायने रखता है। एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद के लिए जोधपुर की छात्रा जोसलीन नंदिता चौधरी को उम्मीदवार बनाया है, जबकि अलवर के राहुल झांसला को उपाध्यक्ष पद का टिकट दिया गया है।
राजस्थान के दो चेहरों की मौजूदगी को प्रदेश का गौरव बताया जा रहा है, लेकिन अध्यक्ष पद की प्रत्याशी जोसलीन को लेकर कुछ सवाल भी उठ खड़े हुए हैं।

जीत चौधरी से जोसलीन नंदिता चौधरी कैसे जोसलीन की तमाम शैक्षिक प्रमाणपत्रों में पुराना नाम जीतू ही दर्ज है। यही कारण है कि उनके नाम परिवर्तन को लेकर एबीवीपी खेमे में चर्चा तेज है। सोशल मीडिया पर विरोधी खेमा इस मुद्दे पर जमकर आक्रामक भी हो रहा है।बनी?
उधर, दिल्ली के राजनीतिक गलियारों में सवाल यह भी उठ रहा है कि जहां उमांशी लांबा और गोपाल चौधरी जैसे चेहरे लंबे समय से अध्यक्ष पद की दावेदारी कर रहे थे, वहीं अचानक सक्रिय हुईं जोसलीन को टिकट कैसे मिल गया?

Delhi University के छात्रसंघ चुनाव में NSUI-ABVP का सियासी घमासान! पायलट से बेनीवाल तक हुए एक्टिव, पढ़ें ताजा अपडेट

Delhi University के छात्रसंघ चुनाव में NSUI-ABVP का सियासी घमासान! पायलट से बेनीवाल तक हुए एक्टिव, पढ़ें ताजा अपडेट
DUSU Elections 2025: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव 2025 में राजस्थान की राजनीति का बड़ा दखल। सचिन पायलट, हनुमान बेनीवाल और डॉ. किरोड़ी लाल मीणा जैसे नेताओं की सक्रियता से डीयू चुनाव बना सियासी अखाड़ा।
जयपुर: राजस्थान में छात्रसंघ के चुनाव न होने के सबब युवा राजनीति में गहरी रूचि रखने वाले राजनेताओं ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के चुनाव में सक्रियता बढ़ा ली है। इसके चलते डीयू इलेक्शन में सियासत का पारा ऊंचा चढ़ गया है।