उदयपुर जिले की बेटी आत्मिका गुप्ता ने अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज से भारतीय सेना की लेफ्टिनेंट बनकर मिसाल पेश की है। सीडीएस और एसएसबी पास कर OTA चेन्नई में 11 महीने की ट्रेनिंग पूरी की। शूटिंग में दो रजत पदक जीत चुकी आत्मिका युवाओं के लिए प्रेरणा बनीं
Atmika Gupta: राजस्थान में उदयपुर की बेटी आत्मिका गुप्ता ने अपनी मेहनत, लगन और जुनून से एक अनूठी मिसाल कायम की है। वह केवल एक अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज ही नहीं, बल्कि अब भारतीय सेना की लेफ्टिनेंट भी बन चुकी हैं। उनके इस सफर ने हजारों युवाओं को प्रेरणा देने का काम किया है।बता दें कि आत्मिका का सफर करीब दस साल पहले शुरू हुआ था। जब वह महज 9वीं कक्षा की छात्रा थीं और पहली बार शूटिंग रेंज पर पहुंचीं। उस समय शायद किसी ने नहीं सोचा होगा कि यह बच्ची आने वाले वर्षों में न केवल देश के लिए पदक जीतेगी, बल्कि भारतीय सेना की वर्दी पहनकर देश की रक्षा का दायित्व भी संभालेगी।