Daily India Times

Spread the love

लायंस क्लब भरतपुर बृज का शपथ ग्रहण समारोह – ओमप्रकाश गुप्ता अध्यक्ष नियुक्त

लायंस क्लब भरतपुर बृज का पांचवा अधिष्ठापन ,नवीन कार्यकारिणी शपथ ग्रहण समारोह 2025 के स्टार ऑफ़ द इवनिंग मल्टीपल काउंसिल पूर्व चेयरमैन अविनाश शर्मा एव अशोक ठाकुर के मुख्य आतिथ्य, उपप्रांतपाल आशुतोष वशिष्ठ व उप प्रांतपाल आर एस मदान के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ।

अध्यक्षता मल्टीपल काउंसिल के सचिव पीएमजेएफ सुनील अरोड़ा ने की । क्लब के पूर्व अध्यक्ष सतीश मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत गणेश पूजन से हुई,उसके उपरांत लायन मोनिका गुप्ता द्वारा ध्वज वंदना वं राष्ट्रगान का गायन हुआ। विनोद गर्ग, उद्योगपति लायन रामकुमार गुप्ता,क्लब के अध्यक्ष लायन ओमप्रकाश गुप्ता, परमेंद्र गुप्ता, राकेश मित्तल एवं राजेश्वर सिंह ने अतिथियों का पटका एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया,इस कार्यक्रम में आबू रोड से वृंदावन, मथुरा फेलोशिप टूर पर आए 30 लायन साथियों ने शिरकत की।अधिष्ठापन अधिकारी अशोक ठाकुर ने एमजेएफ ओमप्रकाश गुप्ता को अध्यक्ष,सुबोध आर्य को सचिव और योगेश गोयल को कोषाध्यक्ष पद की शपथ दिलाई संचालन विपिन गर्ग एवं के के अग्रवाल ने आभार प्रकट किया। क्लब सदस्य विनीत सिंह, सुनील गुप्ता,मुकुल गोयल,भागचंद बंसल, दिनेश गोयल, नरेंद्र गुप्ता, संजय गोयल, कृष्ण भगवान गोयल, राजेंद्र बंसल, बनवारी गोयल, शरद गुप्ता, मुनेश गुप्ता, शशी मित्तल, मंजू गोयल, मंजू मित्तल,कुसुम गुप्ता ने अतिथि , कार्यकारिणी के पदाधिकारी व सदस्य आदि का स्वागत किया।

🕘 Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *