अजित सिंह टोंक/DAILY INDIATIMES/07062025
धुआं फेंकने वाली मशीन है डबल इंजन सरकार’ सचिन पायलट जानें BJP सरकार पर क्यों बरसेराजस्थान में कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने सरकार को ‘धुआं फेंकने वाली मशीन’ बताया। पायलट ने अफसरशाही पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार दिल्ली के नेताओं को खुश करने में लगी है। उन्होंने टोंक में जनसुनवाई कर लोगों की समस्याएं सुनीं, इस दौरान अपनी बात रखी

टोंक: राजस्थान में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने एक बार फिर सत्तारूढ़ भाजपा सरकार पर तीखा सियासी हमला बोला है। टोंक जिले के दौरे पर पहुंचे पायलट ने केंद्र और राज्य दोनों सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘यह डबल इंजन की सरकार नहीं, धुआं फेंकने वाली मशीन है। काम कुछ नहीं, दिखावा बहुत।
राज्य सरकार पर बरसे पायलटकांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सविन पायलट ने राज्य की भजनलाल शर्मा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि “सरकार जनता के काम छोड़कर दिल्ली के नेताओं को खुश करने में जुटी है। अपनी कुर्सी बचाने के लिए सत्ता का पूरा सिस्टम संघर्ष में उलझा है। हमारी सरकार में जो योजनाएं शुरू हुई थीं, उनकी सुध तक नहीं ली जा रही।”

ब्यूरोक्रेसी पर भी उठाए सवाल, बोले- अफसरशाही बेलगामकांग्रेस महासचिव ने ब्यूरोक्रेसी पर भी जमकर जुबानी तीर छोड़ते हुए कहा कि “आज अफसरशाही हावी है। मंत्री और नेता भी परेशान हैं, कोई सुनवाई नहीं हो रही। फैसले मनमर्जी से हो रहे हैं।” पायलट ने यह भी कहा कि जनता को अगले तीन साल तक और भुगतना होगा, लेकिन उन्हें भरोसा है कि आने वाले समय में कांग्रेस ही सत्ता में वापसी करेगी।
भारत की ताकत 11 गुना ज्यादा, फिर क्यों तुलना पाकिस्तान से?सचिन पायलट ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था पाकिस्तान से 11 गुना ज्यादा है, फिर भी बार-बार उसकी बराबरी करना गलत है। उन्होंने कहा कि “पाकिस्तान अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक्सपोज हो चुका है, लेकिन हमारी रणनीति में अब भी स्पष्टता की कमी है।”

