Nepal Protest News Live: नेपाल में Gen-Z का उबाल, जेल की दीवार तोड़कर भगा दिए 572 कैदी, आग में झोंक दिया पूरा थाना


NEPAL LATEST NEWS BY JOURNALIST RAVIKANT AND नीरजा सिंह/DAILY INDIATIMES/INTERNATIONAL NEWS
नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों से हालात बिगड़ गए हैं। प्रदर्शनकारियों ने संसद, पीएम, राष्ट्रपति के निजी आवास में आग लगा दी और सुरक्षा बलों से उनके हथियार छीन लिए। उन्होंने 2 पूर्व पीएम के घर पर हमला भी बोला।

पूर्व पीएम झालानाथ खनाल के घर में आग लगा दी। इसमें उनकी पत्नी राजलक्ष्मी चित्रकार गंभीर रूप से जल गईं। उन्हें तुरंत कीर्तिपुर बर्न अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।उधर, पूर्व प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा को उनके घर में घुसकर पीटा, जबकि वित्त मंत्री विष्णु पौडेल को काठमांडू में उनके घर के पास दौड़ा-दौड़ाकर मारा गया। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक प्रदर्शनकारी उनके सीने पर लात मारते हुए दिख रहा है।देश में जारी हिंसक हिंसक घटनाओं के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने पद से इस्तीफा दे दिया। सेना का एक हेलिकॉप्टर उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले गया है।राजधानी काठमांडू और आसपास के इलाकों में झड़पों और आगजनी में अब तक 22 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 400 से ज्यादा लोग घायल हैं।

पूर्व पीएम झालानाथ खनाल की पत्नी को जलाया
वित्त मंत्री को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
Nepal Protest Today Live: तीन बड़े जेल टूटेआज नेपाल में तीन बड़े जेल ब्रेक हुए हैं:1. महोत्तरी के जलेश्वर जेल से करीब 572 कैदी भाग गए, प्रदर्शनकारियों ने जेल की दीवार तोड़ी.2. ललितपुर के नक्खु जेल से जन-जेड प्रदर्शनकारियों ने पूर्व उप प्रधानमंत्री रवि लामिछाने को रिहा करवाया, इसके बाद लगभग 1500 कैदी भी जेल से बाहर आ गए.3. नेपाल हिंसा के बीच जेल से भागे कैदी, नेपाल की कैलाली जेल से कैदी फरार. नेपाल में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त.