Daily India Times

Spread the love

अजय शुक्ला लखनऊ JOURNALIST/DAILY INDIATIMES/15.06.2025

UP News: गृहमंत्री और सीएम ने नवचयनित सिपाहियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, CM योगी का जोरदार भाषण

UP News: गृहमंत्री और सीएम ने नवचयनित सिपाहियों को सौंपे नियुक्ति पत्रमोदी सरकार में गृह मंत्री Amit Shah ने उत्तर प्रदेश पुलिस की सबसे बड़ी और सफल पुलिस भर्ती में चयनिताें काे लखनऊ में नियुक्ति पत्र प्रदान किया, इस मौके पर सुनिये CM Yogi ने क्या कहा ?

खास बातेंगृह मंत्री अमित शाह राजधानी लखनऊ पहुंच गए हैं। कुछ देर में वह डिफेंस एक्सपो मैदान पहुंचेंगे। उनके साथ सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। वह नवचयनित सिपाहियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। इससे पहले कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 

इस मौके पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि आज इन 60244 युवाओं के लिए सबसे शुभ दिन है। आज ये सभी लोग देश के सबसे बड़े प्रदेश के पुलिस बल का हिस्सा बनने जा रहे हैं। यूपी में कुछ साल ऐसे आए जब यहां की कानून न्यवस्था बिगड़ती गई। लेकिन, फिर समय आया और योगी आदित्यनाथ सीएम बने और यहां पर फिर कानून का राज स्थापित है। 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के तीन साल बाद तक यूपी में बदलाव नहीं हुआ। लेकिन योगी सरकार बनने के बाद यहां काफी बदलाव हुआ। आज किसी युवा को एक पैसा भी नहीं देना पड़ा, न खर्ची, न पर्ची, न सिफारिश, सिर्फ योग्यता के आधार पर आप सबको चयनित किया गया। इसमें 12 हजार से अधिक बच्चियां है। आज बच्चियों के चेहरे पर मुस्कान, तेज, आत्मसंतुष्टि देखकर काफी सुकून मिला। आज आपको भरोसे के साथ कह रहे हैं जब 2047 में हमारा देश सबसे ऊपर होगा। इसमें यूपी का अहम योगदान होगा। UP News: गृहमंत्री और सीएम ने नवचयनित सिपाहियों को सौंपे नियुक्ति पत्र, CM योगी का जोरदार भाषण

🕘 Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *