Daily India Times

Spread the love

VISHNU AGARWAL EDITOR WITH EDITORIAL TEAM /DAILY INDIATIMES DIGITAL/08072025

Maharashtra News: MNS Leader Javed Shaikh के बेटे पर Rajshree More का गंभीर आरोप | Hindi Marathi Controversy

पहलेबेंगलुरु: एक्स गर्लफ़्रेंड पर युवक को किडनैप कराने का आरोप, रेणुकास्वामी हत्याकांड से हो रही तुलना

बेंगलुरु में एक युवक को कथित तौर पर किडनैप कर, उसे निर्वस्त्र कर पीटने का मामला सामने आया है. इस मामले की तुलना रेणुकास्वामी हत्याकांड से की जा रही है, जिसके अभियुक्तों में कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा का भी नाम है.

रेणुकास्वामी हत्याकांड से अलग, इस हालिया मामले में 19 साल के विष्णु (बदला हुआ नाम) 12 लोगों के समूह के हमले में बच गए. उन्होंने बेंगलुरु नॉर्थ पुलिस को इसकी शिकायत दर्ज कराई है.पूरी घटना कथित तौर पर विष्णु की एक्स-गर्लफ़्रेंड के कहने पर हुई, जो उसके फ़ोन से अपने अंतरंग वीडियो और तस्वीरें डिलीट कराना चाहती थी.

पुलिस ने क्या बतायापुलिस के मुताबिक़, विष्णु पर हमला उनकी एक्स-गर्लफ़्रेंड के कहने पर किया गया. उसने अपनी एक क़रीबी दोस्त से कहा था कि वह नहीं चाहती कि उसके मौजूदा बॉयफ्रेंड को विष्णु के लिए गए पुराने वीडियो और तस्वीरों के बारे में पता चले.विष्णु ने कथित तौर पर पुराने वीडियो और तस्वीरें हटाने से इनकार कर दिया था.पुलिस के मुताबिक़, प्लान के तहत एक्स-गर्लफ़्रेंड ने विष्णु को मिलने के लिए बुलाया था. जब विष्णु उससे मिलने गया, तो कुछ लोगों ने उसे जबरन कार में बैठाया और उसका फ़ोन लेने के लिए उसके घर ले गए. बताया जा रहा है कि अभियुक्तों में एक अभियुक्त हेमंत ने विष्णु के फ़ोन से तस्वीरें और वीडियो डिलीट कर दिए हैं.इसके बाद विष्णु को एक सुनसान जगह पर ले जाया गया, जहां उसके कपड़े उतार दिए गए और लाठी-डंडों से उस पर हमला किया गया. पुलिस ने इस मामले में किडनैपिंग, आपराधिक धमकी और जानबूझकर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज किया है

पहलेमनसे के प्रदर्शन पर फडणवीस ने दिया बयान, कहा- ‘इस तरह के प्रयोग यहां नहीं चलेंगे’

ठाणे के मीरा भयंदर इलाके़ में भाषा विवाद को लेकर व्यापारियों के विरोध प्रदर्शन के जवाब में प्रदर्शन कर रहे मनसे कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है.मीरा भयंदर में मनसे को मोर्चा निकालने की इज़ाजत नहीं दिए जाने के संदर्भ में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने प्रतिक्रिया दी है.उन्होंने कहा, “महाराष्ट्र एक लोकतांत्रिक राज्य है यहां कोई भी मोर्चा अनुमति लेकर अपना मोर्चा निकाल सकता है.”उन्होंने कहा कि पुलिस तब मोर्चा निकालने की अनुमति देती है, जब कहीं कोई भगदड़ जैसी स्थिति या फिर यातायात में समस्या न खड़ी हो. अगर ऐसा कुछ नज़र आता है तो पुलिस रूट बदलने के लिए कहती है.उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में ‘मैंने पुलिस कमिश्नर से पूछा तो उन्होंने जानकारी दी कि उन्हें रूट बदलने के लिए कहा गया था, लेकिन वे इसी रूट पर अड़े हुए थे और इसलिए पुलिस ने उन्हें अनुमति नहीं दी.’फडणवीस ने यह भी कहा, “मैं महाराष्ट्र के मिज़ाज को जानता हूं. इस तरह के प्रयोग यहां नहीं चलेंगे. मराठी आदमी बड़े दिल का है.”उन्होंने कहा कि भारत पर जब आक्रमण हुआ तो मराठी आदमी ने केवल महाराष्ट्र का विचार नहीं किया बल्कि पूरे भारत का विचार किया, इसलिए मराठी आदमी छोटा या संकुचित नहीं सोच सकता है.

पहलेनिशिकांत दुबे के बयान पर संजय राउत ने महाराष्ट्र सीएम से किया सवाल

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के आपत्तिजनक बयान पर शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत ने उनकी निंदा की है.संजय राउत ने कहा है कि उन्हें ‘महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और उनकी कैबिनेट पर आश्चर्य है कि महाराष्ट्र और मराठी मानुष के बारे में घटिया बातें करने वाले पर सब चुप बैठे हैं.’इसके साथ ही संजय राउत ने कहा कि “किसी भी हिंदी भाषी के ऊपर कभी हमला नहीं हुआ. मैं हिंदी में बात कर रहा हूं और अगर हिंदी पर रोक लगाएंगे तो हम कैसे बात करेंगे.”बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने सोमवार को मराठी भाषा विवाद पर बयान दिया था.उन्होंने दावा करते हुए कहा था कि महाराष्ट्र के पास कोई प्राकृतिक संपदा नहीं है जबकि बिहार, झारखंड और छत्तीसगढ़ के पास ये सब है.इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि हिंदी भाषी लोगों के साथ मारपीट की जा रही है.

महिला सिपाही की शिकायत पर अफसरों के खड़े हो गए कान, अरोपों में घिरे इंस्पेक्टर, एक्शन आए SSPयूपी के गोरखपुर में महिला सिपाही की शिकायत पर अफसरों के कान खड़े हो गए।  महिला सिपाही ने इंस्पेक्टर पर आरोप लगाए हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी ने जांच बिठा दी है।के गोरखपुर में सिकरीगंज थाने में तैनात एक महिला सिपाही के आरोपों में इंस्पेक्टर घिर गए हैं। महिला का आरोप है कि उसके साथ इंस्पेक्टर ने बदसलूकी की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी साउथ को पूरे प्रकरण की जांच सौंपी गई है। हालांकि, अभी तक की जांच में छुट्टी कम मिलने पर ही आरोप लगाए जाना ही सामने आया है। खबर है कि जांच पूरी होने के बाद महिला सिपाही के गलत मिलने पर उस पर भी कार्रवाई संभव है।महिला सिपाही ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र दिया है। उसने प्रार्थना पत्र में लिखा कि थाने पर उसे बेवजह परेशान किया जा रहा है। उसकी ऐसी ड्यूटी लगाई जाती है, जिससे वह परेशान हो सके। इसकी शिकायत थानेदार से की तो वह बदसलूकी करने लगे। प्रार्थनापत्र आते ही अफसरों के कान खड़े हो गए। महिला सिपाही ने गंभीर आरोप लगाया था, इस वजह से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी पूरे प्रकरण के जांच का निर्देश दे दिया। एसपी साउथ को इंस्पेक्टर पर लगे आरोपों की जांच सौंपी गई है।

जयपुर में एक बार फिर प्यार के नाम पर धोखा देकर रेप और ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। करधनी थाना इलाके की रहने वाली एक युवती ने अपने ही बॉयफ्रेंड पर रेप, ब्लैकमेलिंग और बदनाम करने की धमकी का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर करधनी थाने में आरोपी युवक के खिलाफ रेप की धाराओं में FIR दर्ज कर ली गई है। इस मामले की जांच करधनी थानाधिकारी सवाई सिंह के नेतृत्व में की जा रही है।

Ashok Gehlot News: राजस्थान की सियासत में एक बार फिर अशोक गहलोत का बयान चर्चा में है. जयपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की सरकार पर निशाना साधने की बजाय, उन्हें ‘सूटेबल’ करार दिया. गहलोत ने कहा, ”अभी डेढ़ साल हुआ है, पांच साल राज करो. आपको कौन रोक रहा है? हमको तो आप सूट करते हो. पंडित भजनलाल हम सबको सूट करता है, हम क्यों इनके खिलाफत करेंगे? हम चाहेंगे कि ये पूरे पांच साल चलें.”

राजस्थान में भाजपा की टीम बनेगी मजबूत, सांसद और विधायकों को मिलने वाली है अहम जिम्मेदारी, जानिएराजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को एक साल पूरा होने पर नई टीम का इंतजार है। राठौड़ ने वरिष्ठ नेताओं से सलाह कर टीम तैयार कर ली है, केंद्रीय नेतृत्व की अनुमति का इंतजार है। नई टीम में सांसद और विधायकों को जिम्मेदारी मिलेगी, वहीं अच्छा कार्य करने वालों को प्रमोशन भी मिल सकता है।जयपुर: राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ को प्रदेश नेतृत्व की कमान संभालते हुए एक साल हो गया लेकिन अभी तक वे पुरानी कार्यकारिणी के साथ ही काम कर रहे हैं। कई महीनों से कवायद चल रही है कि राठौड़ अपनी नई टीम बनाने वाले हैं। लंबे इंतजार के बाद अब प्रदेश भाजपा की नई टीम का ऐलान होने वाला है। बताया जा रहा है कि राठौड़ ने प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से सलाह लेकर अपनी नई टीम तैयार कर ली है। इस टीम के नाम जारी करने से पहले केंद्रीय नेतृत्व से अनुमति मांगी है। जैसे ही केंद्रीय नेतृत्व की मोहर लगेगी तभी प्रदेश कार्यकारिणी की घोषणा कर दी जाएगी।नई टीम में सांसद और विधायकों को देंगे जिम्माभाजपा की प्रदेश कार्यकारिणी की टीम में कई एक्टिव नेता मौजूद हैं। ऐसे में नई टीम बनाने के दौरान पुराने पदाधिकारियों के कई नाम रिपीट हो सकते हैं। अनुभवी पदाधिकारियों को राठौड़ एक और मौका दे सकते हैं। हालांकि प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल होने के लिए कई नेता जयपुर से लेकर दिल्ली तक भाग दौड़ लगा रहे हैं लेकिन प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ तमाम सियासी समीकरणों को ध्यान में रखते हुए नई टीम बना रहे हैं। इस टीम में सांसद गणों और विधायकों को भी अहम जिम्मेदारी दी जाएगी ताकि प्रदेश कार्यकारिणी की टीम मजबूत बनी रहे।

🕘 Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *