
ANJALI VERMA/ DAILY INDIATIMES/DELHI
DATE: 07 OCTOBER 2025
Leap.club की को-फाउंडर रागिनी दास (Ragini Das) अब बन गई हैं Google for Startups India की नई हेड. कभी गूगल के इंटरव्यू में रिजेक्ट हुईं रागिनी ने अपनी मेहनत और जज्बे से वही कंपनी जॉइन कर ली जिसने उन्हें सालों पहले मना कर दिया था. ये कहानी है एक ऐसी महिला की जिसने करियर में हर गिरावट को सीढ़ी बना दिया.

रागिनी दास (Ragini Das), जो Leap.club की को-फाउंडर थीं, अब Google for Startups India की नई हेड बन गई हैं. उन्होंने यह खबर अपने LinkedIn पोस्ट के जरिए शेयर की और कहा कि जिंदगी का एक चक्र पूरा हो गया है. बता दें कि इसी साल मई के महीने में उन्होंने Leap.club के ऑपरेशन बंद होने की घोषणा की थी.
गूगल ज्वाइन करने के बाद रागिनी ने लिखा, “लाइफ फुल सर्कल में आ गई है. अब मैंने Google में भारत के लिए Head of Google for Startups के रूप में जॉइन किया है.” गूगल की इस जिम्मेदारी के साथ अब वह देशभर के शुरुआती स्टार्टअप फाउंडर्स (Startup Founders) की मदद करेंगी, ताकि वह सही संसाधनों, नेटवर्क और मेंटर्स से जुड़कर ग्रोथ हासिल कर सकें.
कभी गूगल ने ही किया था रिजेक्ट
रागिनी की कहानी बेहद दिलचस्प है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2013 में की थी. उस वक्त उन्होंने दो जगह इंटरव्यू दिया- Google और Zomato में. गूगल में फाइनल राउंड तक पहुंचने के बावजूद उन्हें सेलेक्शन नहीं मिला. लेकिन किस्मत ने उनके लिए एक और दरवाजा खोला और वह Zomato चली गईं.Zomato में उन्होंने 6 साल तक काम किया और यहां से उन्होंने अपने करियर की असली दिशा पाई. उन्होंने कहा, “Zomato ने मुझे मेरी असली ताकत दिखाई, लाइफटाइम फ्रेंड्स दिए और वह हिम्मत दी जिससे मैं Leap.club शुरू करने की सोच सकी.”

Leap.club से मिला मकसद और पहचान
2020 में रागिनी ने अपनी साथी अनन्या रॉय के साथ मिलकर Leap.club की शुरुआत की थी. यह एक प्रोफेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म था जो महिलाओं (Women Professionals) को कनेक्ट करता था, ताकि वह करियर में आगे बढ़ सकें. रागिनी ने LinkedIn पर लिखा, “Leap.club ने मुझे मकसद दिया, पहचान दी और सबसे जरूरी बात हजारों महिलाओं की जिंदगी बदली.”Leap.club ने कुछ ही सालों में बड़ी कम्युनिटी बनाई और भारत की टॉप महिला-नेतृत्व वाली स्टार्टअप्स में गिना जाने लगा. हालांकि, मई 2025 में कंपनी ने अपने ऑपरेशंस रोक दिए, जिसके बाद रागिनी ने कुछ वक्त अपने लिए निकाला.