Daily India Times

Spread the love

अमित सिंह JAIPUR डेली इंडिया टाइम्स 2 जून 2025

भजनलाल शर्मा को क्यों बनाया गया राजस्थान का CM? जयपुर में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का बड़ा खुलासा Ahilya Bai Holkar Jayanti: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार (31 मई) को जयपुर में आयोजित देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान अपने संबोधन में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के साथ ही राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कार्यों की तारीफ की. उन्होंने अहिल्याबाई को लेकर अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस पर भी निशाना साधा.

देवी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, ”जिन समस्याओं से अहिल्याबाई होल्कर जूझ रहीं थी, उन्हीं समस्याओं का सामना आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करना पड़ रहा है. पीएम मोदी उन्हीं समस्याओं को दूर करने का काम कर रहे हैं.”

देवी अहिल्याबाई होल्कर की जयंती कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने कहा, ”जिन समस्याओं से अहिल्याबाई होल्कर जूझ रहीं थी, उन्हीं समस्याओं का सामना आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को करना पड़ रहा है. पीएम मोदी उन्हीं समस्याओं को दूर करने का काम कर रहे हैं.”

भजनलाल शर्मा को क्यों बनाया गया सीएम?इस कार्यक्रम के दौरान जेपी नड्डा ने ये भी खुलासा किया कि आखिर भजनलाल शर्मा को ही राजस्थान के मुख्यमंत्री की कुर्सी क्यों दी गई. उन्होंने कहा, “भजनलाल शर्मा दिन-रात पीएम मोदी के विजन को जनता के बीच पहुंचा रहे हैं और ये विचारधारा के सच्चे सिपाही हैं, इसलिए ऐसे समर्पित कार्यकर्ता को सीएम पद दिया गया है.”

2014 के बाद देश की तकदीर बदली- जेपी नड्डाउन्होंने आगे कहा, ”राजस्थान में आज 50 नए स्कूल खोले जाने और अन्य योजनाओं की शुरुआत करने पर सीएम भजनलाल शर्मा को बधाई. 2014 के बाद देश की तकदीर बदली है. पॉलिसी मेकर का बड़ा महत्व होता है. पीएम मोदी ने राजनीति की संस्कृति बदल दी है. PM मोदी ने पॉलिटिक्स ऑफ अकाउंटेबिलिटी एंड रिस्पांसिबिलिटी का फार्मूला बनाया है.”

मोदी की सरकार लोगों को बीमार होने से बचा रही- नड्डाजेपी नड्डा ने ये भी कहा, ”पहले की सरकारें बीमारी का इलाज कराती थी, मोदी की सरकार लोगों को बीमार होने से ही बचा रही है. अब अगर कोई बीमार भी हो जाता है तो उसका इलाज बेहतर तरीके से किया जाता है. हमारी सरकार 30 साल की उम्र में तमाम बीमारियों की स्क्रीनिंग कर रही है. 29 करोड़ लोगों का ओरल कैंसर का टेस्ट कराया गया है. डायबिटीज का टेस्ट 35 करोड़ लोगों का हुआ है. 2.58 करोड़ लोग डायबिटीज के मरीज पाए गए.” 

पीएम मोदी के बदलते भारत की तस्वीर- नड्डाबीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए कहा, ”यह पीएम मोदी के बदलते भारत की तस्वीर है. उजाले का महत्व उसी को समझ आता है, जिसने अंधेरे की त्रासदी झेली होती है. पीएम मोदी के राज में 16 नए एम्स खोले गए हैं. डिग्री कॉलेज खोलने में दूसरी सरकारों की सांस फूल जाती थीलेकिन हमारी सरकार ने 23 नए मेडिकल कॉलेज खोल दिए हैं. आयुष्मान भारत योजना में अब 63 करोड़ लोग आ चुके हैं.”अहिल्याबाई को इतिहास में दबाने वाले को जनता ने दबाया’केंद्रीय मंत्री नड्डा ने सवाल उठाते हुए कहा, ”इतने सालों तक अहिल्याबाई सामने क्यों नहीं आई? उन्हें सामने आने से किसने रोका? किसकी पार्टी थी यहां? अब बीजेपी पार्टी है जो अहिल्याबाई जी की बात को जनता के सामने और महिला के सामने लेकर आई है. जिन्होंने अहिल्याबाई को इतिहास के पन्नों में दबाया, उनको आज जनता ने दबा दिया

🕘 Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *