अभिनव चौधरी/ FREELANCE JOURNALIST/DAILY INDIATIMES DIGITAL/19 JUNE 2025
भरतपुर में ACB का एक्शन, गहनोली मोड थाने का ASI 5 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

ACB action in Bharatpur: परिवादी ने बताया कि उसकी दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को न्यायालय से छुड़वाने के आदेश कराने और मुकदमे में मदद करने की एवज में पृथ्वीराज पांच हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था।

परिवादी ने बताया कि उसकी दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को न्यायालय से छुड़वाने के आदेश कराने और मुकदमे में मदद करने की एवज में पृथ्वीराज पांच हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा था। इस पर ब्यूरो टीम ने ट्रेप कार्रवाई करते हुए आरोपी पृथ्वीराज को परिवादी से पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया।आरोपी से पूछताछ जारीएसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव के सुपरविजन में आरोपी से पूछताछ और कार्रवाई जारी है। एसीबी की ओर से मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो जोधपुर ने फलोदी जिले में पुलिस स्टेशन फलोदी के एएसआइ राधाकृष्ण और बतौर मध्यस्थ अधिवक्ता को 25 हजार रुपए रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। छेड़छाड़ के मामले में एफआर लगाने के बदले एएसआइ ने 50 हजार रुपए रिश्वत मांगे थे और फिर 25 हजार रुपए लेने पर सहमति बनी थी। इसमें से तीन हजार रुपए मध्यस्थ को मिलने थे।
राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने गुरुवार को भरतपुर जिले के गहनोली मोड थाने के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक पृथ्वीराज को एक मामले में पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा के अनुसार एसीबी चौकी भरतपुर को परिवादी ने शिकायत की थी।

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए DAILY INDIATIMES से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Rajasthan Newsऔर पाएं Latest Rajasthan Newsहर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!www.dailyindiatimes.in