Daily India Times

Spread the love

भारत की आवाज़ /SONAMM KATARIEA JOURNALIST/DAILY INDIATIMES/29 JUNE 2025

आगरा में बलात्कार-जयपुर में बलात्कार दिल्ली में बलात्कार, बिहार में ब्लातकार, मथुरा में ब्लात्कार, मुम्बई में बलात्कार। कोलकाता में बलात्कार, अयोध्या में बलात्कार, काशी में बलात्कार ! भारत के हर राज्य में, जिले में, शहर में गांव में, मौहल्ले में गली गली में, मन्दिर में मस्जिद में , स्कूल में कॉलेज में बलात्कार.. बलात्कार भारत में गोरखधंधा बन गया है

2 साल 3 साल 5 साल की बच्चियों को भी बलात्कार से लहू luhan किया जा रहा है अब तो अमेरिका ने भी एक एडवाइजरी जारी करके अपने देश की महिलाओं को बोला है कि भारत में अकेले ना जाये क्यों कि भारत में Rape बहुत हो रहे हैं

“मैं सोनम कटारिया अपने शो भारत की आवाज के जरिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और -गृहमंत्री अमित शाह से आग्रह करती है कि बचा लीजिये भारत की बच्चियों को महिलाओं को – आतंकी बलात्कारियों को ऐसी सजा मिलनी चाहिए जो भारत के समाज को एक नयी दिशा प्रदान करे.. अगर आपकी कोई राय है तो हमें 78784 81661 पर भेजे। ताजा खबरों के लिए देखते रहिए भारत का सबसे तेज बढ़ता डिजीटल न्यूज प्लेटफॉर्म

🕘 Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *