मुनि का बड़ी सादड़ी में आगमन, श्रद्धालुओं का उत्साहबड़ी सादड़ी नगर में मंगलवार को श्रमण संघीय वरिष्ठ जैन संत धर्म मुनि का आगमन शुभ अवसर बन गया। उनके स्वागत में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े। धर्म सभा के दौरान उन्होंने बाह्य और आंतरिक धर्म की महत्ता को रेखांकित किया। बाह्य धर्म में पूजन, मंदिर दर्शन और सामयिक जैसे कार्य शामिल हैं, जबकि आंतरिक धर्म में पवित्रता, दानशीलता और त्याग प्रमुख हैं।उन्होंने महासती चंदनबाला के प्रसंग से श्रद्धा की गहराई को समझाया और बताया कि संथारा जैसे साधन आत्मोन्नति का मार्ग प्रशस्त करते हैं। धर्म मुनि ने उपस्थित लोगों से प्रकृति के प्रति कृतज्ञता रखने और दूसरों को कष्ट न पहुँचाने की प्रेरणा दी।शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाबमुनि मंडल का बड़ा सादड़ी आगमन जरखाना गांव से प्रारंभ हुआ। रास्ते भर “जैन दिवाकर की जय” के उद्घोष के साथ श्रद्धालु पैदल यात्रा करते हुए नगर के सामयिक भवन पहुँचे। मार्ग में हजारों लोगों ने दर्शन कर पुण्य अर्जित किया।सांवलिया पेट्रोल पंप पर साध्वी अपूर्व प्रज्ञा ठाणा 4 ने मुनि मंडल का स्वागत किया। इस अवसर पर मांगीलाल जारोली द्वारा नवकारसी का आयोजन किया गया। धर्मसभा के उपरांत गौतम प्रसादी के लाभार्थी हरिसिंह कंठालिया का समाजजनों ने साफा पहनाकर अभिनंदन किया।चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, नीमच, निम्बाहेड़ा, बोहेड़ा, बांसी और अन्य क्षेत्रों से भी श्रद्धालु इस अवसर पर उपस्थित रहे। धर्म मुनि ने सभी को जय जिनेन्द्र कहने, दान की भावना रखने और अहिंसा पालन का संदेश दिया ।
🕘 Recent Posts
-
JAS 2025: शानदार और भव्य आगाज, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने दिया सरकारी सहयोग का भरोसा, वहीं टाइटन MD ने करी कारीगरों की वकालत,
-
जयपुर में जस-2025 प्रीमियम बी2बी शो 4 जुलाई से:तीन दिवसीय कार्यक्रम का उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी करेंगी उद्घाटन; रंगीन रत्नों और जड़ाऊ गहनों का सजेगा संसार
-
पाकिस्तान में सुपर HIT, भारत में ज़ंग जारी…अंतरराष्ट्रीय गायक दलजीत फंसे हैं राजनीतिक रस्साकसी में, बोर्डर से निकले जाने का सवाल ही नहीं, देखिए सोनम कटारिया की रिपोर्ट
-
DK Shivakumar Net Worth: देश के अमीर विधायक हैं डीके शिवकुमार, अथाह संपत्ति के हैं मालिक,कैसे करते हैं कमाई
-
Karnal Crime: गली में पड़ा मिला नाबालिग का शव, प्राइवेट पार्ट से की थी छेड़छाड़, गले में थे निशान