Daily India Times

Spread the love

जतिन सिंह/CRICKET NEWS/INDIA& ENGLAND/DAILY INDIATIMES/4 AUGUST 2025

Ind vs Eng Live Score: ओवल टेस्ट में भारत की ऐतिहासिक जीत; सिराज ने पलटा मैच, सीरीज ड्रॉInd vs Eng Live Score 5th Test: भारत ने इंग्लैंड को ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट में 6 रन से हरा दिया है। मोहम्मद सिराज ने दूसरी पारी में पांच विकेट हॉल लिया। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से बराबर की।

india vs england Live Score 5th Test: भारत ने इंग्लैंड को ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट में 6 रन से हरा दिया है। इंग्लैंड की टीम को ओवल टेस्ट के आखिरी दिन जीत के लिए 35 रन चाहिए थे लेकिन भारत ने मोहम्मद सिराज के तीन और प्रसिद्ध कृष्णा (1) की दमदार गेंदबाजी की बदौलत जीत दर्ज की। भारतीय टीम ने इंग्लैंड को ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में जीत के लिए 374 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में हैरी ब्रूक और जो रूट ने शतकीय पारी की बदौलत इंग्लैंड की टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने चौथे दिन के आखिरी सेशन और फिर पांचवें दिन के पहले सेशन में दमदार गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड को रोमांचक मैच में शिकस्त दी।इंग्लैंड ने कल के छह विकेट पर 339 रनों से आगे खेलना शुरु किया। आज सुबह के सत्र में 78 ओवर की तीसरी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने ध्रुव जुरेल के हाथों जेमी स्मिथ (दो) को कैच आउट कराकर भारत को सातवीं सफलता दिलाई। इसके बाद सिराज ने जेमी ओवर्टन (नौ) को पगबाधा आउटकर भारत को जीत के करीब पहुंचा दिया। इसके बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने ब्लॉक होल में गेंद डालकर जॉश टंग (शून्य) को बोल्ड कर भारत को नौंवी सफलता दिलाई। 86वें ओवर की पहली गेंद पर 85.1 मोहम्मद सिराज नेऐटकिंसन का ऑफ स्टंप उखाड़ कर मैच भारत की झोली में डाल दिया। भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने 5, प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 और आकाशदीप को एक सफलता मिली।IND 224 & 396ENG 247 & 367

4 Aug 2025, 04:45:51 PM ISTInd vs Eng Live Score 5th Test: मोहम्मद सिराज ने भारत को दिलाई रोमांचक जीतInd vs Eng Live Score 5th Test: भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने गस एटकिंसन को क्लीन बोल्ड करके ओवल में ऐतिहासिक जीत दिलाई। सिराज ने पांचवें दिन तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने जेमी स्मिथ, ओवर्टन और अंत में एटकिंसन को आउट किया। इसके साथ ही उन्होंने पांच विकेट हॉल भी लिया। उन्होंने जैक और ओली को भी आउट किया

Ind vs Eng Live Score 5th Test: भारत ने जीता पांचवां टेस्टInd vs Eng Live Score 5th Test: भारतीय टीम ने ओवल में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 6 रन से मात दी। इंग्लैंड को अंतिम दिन जीत के लिए 35 रन चाहिए थे लेकिन सिराज ने तीन विकेट लेकर इंग्लैंड की जीत की उम्मीद तोड़ दी।

4 Aug 2025, 04:19:58 PM ISTInd vs Eng Live Score 5th Test: क्रिस वोक्स एक हाथ से बल्लेबाजी करने उतरे

Ind vs Eng Live Score 5th Test: क्रिस वोक्स चोटिल होने के बावजूद बल्लेबाजी के लिए उतरे हैं। पांचवें टेस्ट में फील्डिंग करते समय उन्हें कंधे में चोट लगी थी।

4 Aug 2025, 04:05:34 PM ISTInd vs Eng Live Score 5th Test: इंग्लैंड को 18 रन और भारत को चाहिए 2 विकेट

Ind vs Eng Live Score 5th Test: इंग्लैंड की टीम को जीत के लिए 18 रन चाहिए, जबकि भारत जीत से सिर्फ दो विकेट दूर है। भारत ने अभी तक नई गेंद नहीं ली।

4 Aug 2025, 03:56:42 PM ISTInd vs Eng Live Score 5th Test: सिराज ने ओवर्टन को किया आउट

Ind vs Eng Live Score 5th Test: मोहम्मद सिराज ने ओवर्टन को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। भारत जीत से दो विकेट दूर है।

4 Aug 2025, 04:32:12 PM ISTInd vs Eng Live Score 5th Test: प्रसिद्ध कृष्णा ने जो टंग को किया आउटInd vs Eng Live Score 5th Test:प्रसिद्ध कृष्णा ने जोश टंग को पवेलियन का रास्ता दिखाया है। टंग 12 गेंद में खाता नहीं खोल सके।

4 Aug 2025, 03:09:12 PM ISTInd vs Eng Live Score 5th Test: कैसा रहेगा पहले सेशन में मौसम

Ind vs Eng Live Score 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट मैच के अंतिम दिन शुरुआती कुछ घंटे मौसम साफ रहने की उम्मीद है। बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। अंतिम दिन ज्यादा देर तक खेल चलने की उम्मीद भी नहीं है।

4 Aug 2025, 01:49:06 PM ISTInd vs Eng Live Score 5th Test: भारत बनाम इंग्लैंड (पांचवां दिन)Ind vs Eng Live Score 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है। इंग्लैंड को पांचवें टेस्ट के अंतिम दिन जीत के लिए 35 रन चाहिए, जबकि भारत के लिए सीरीज बराबर करने के लिए 4 विकेट की जरूरत है।

4 Aug 2025, 01:49:06 PM ISTInd vs Eng Live Score 5th Test: भारत बनाम इंग्लैंड (पांचवां दिन)

Ind vs Eng Live Score 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है। इंग्लैंड को पांचवें टेस्ट के अंतिम दिन जीत के लिए 35 रन चाहिए, जबकि भारत के लिए सीरीज बराबर करने के लिए 4 विकेट की जरूरत है।

4 Aug 2025, 01:49:06 PM ISTInd vs Eng Live Score 5th Test: भारत बनाम इंग्लैंड (पांचवां दिन)Ind vs Eng Live Score 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां और आखिरी मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है। इंग्लैंड को पांचवें टेस्ट के अंतिम दिन जीत के लिए 35 रन चाहिए, जबकि भारत के लिए सीरीज बराबर करने के लिए 4 विकेट की जरूरत है।

🕘 Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *