EXCLUSIVE REPORT BY DAILY INDIATIMES/AMIT VARMA PATNA/07 07 2025
Bihar Voter List : चुनाव आयोग ने जारी की 2003 की सूची, ऐसे चेक करें अपना नाम

बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट का Special Intensive Revision क्या शुरू कराया, चारों तरफ बवाल मचा हुआ है। बिहार के विपक्षी दल इसका विरोध कर रहे हैं। 8 जुलाई को उन्होंने बिहार बंद का ऐलान किया है। इससे पहले 7 जुलाई को इस रिवीजन के खिलाफ दाखिल याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी। इस बीच चुनाव आयोग ने 2003 की एक वोटर लिस्ट अपलोड की है, जिसके बाद 4.9 करोड़ मतदाताओं को चुनाव आयोग की इस रिवीजन प्रोग्राम से राहत मिल गई है। अगर आप अपना नाम इस वोटर लिस्ट में चेक करना चाहते हैं यह बेहद आसान है।
Bihar Voter List में नाम चेक करने का तरीका1. NVSP पोर्टल
– बिहार समेत देश के किसी भी कोने में बैठा मतदाता अपना नाम NVSP पोर्टल से भी चेक कर सकता है।2- https://www.nvsp.in पर टॉप मेन्यू में जाएं।3- यहां Search in Electoral Roll पर क्लिक करें।4- या सीधे https://electoralsearch.eci.gov.in पर जाएं।5- अब आपके पास दो ऑप्शन होंगे:6- Search by Details (नाम, उम्र, जिला वगैरह से)7- Search by EPIC Number (मतदाता पहचान पत्र नंबर से)8- जानकारी भरें जैसे: नाम (हिंदी/English दोनों चलेंगे), उम्र/जन्मतिथि, राज्य: Bihar, जिला, विधानसभा क्षेत्र (अगर पता हो), फिर Search पर क्लिक करें।9- अगर आपका नाम वोटर लिस्ट में है तो पूरी जानकारी स्क्रीन पर दिख जाएगी, जैसे बूथ का नाम, सीरियल नंबर, EPIC Number आदि।
. SMS से पता लगाने का तरीका भी है1- SMS करें : EPIC वोटर आईडी नंबर2- इस नंबर पर भेजें: 7738299899 पर(यह सर्विस कई बार बंद भी रहती है, इसलिए वेबसाइट या ऐप से ही मालूम करना ठीक रहेगा)
Form 6 भरकर नाम जुड़वाएंBihar Voter List में अगर नाम नहीं दिख रहा तो हो सकता है कि नाम हट गया हो या गलत एंट्री कर दी हो। तब आप Form 6 भरकर नाम दोबारा जुड़वा सकते हैं, वही NVSP साइट पर या ऐप से।
Option 2: Voter Helpline Movile App से1- Play Store या App Store पर Election Commission of India का official application डाउनलोड करें।2- Search your name in Electoral Roll ऑप्शन चुनें।3- Details भरें (जैसे NVSP साइट में भरा था)। तुरंत जानकारी मिल जाएगी।

Bihar Voter List 2025: वोटर लिस्ट में अब बिना दस्तावेज दिखाये भी जुड़ेंगे नाम, जानें क्या है लेटेस्ट अपडेटBihar Election Commission बिहार में चल रहे मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण को लेकर चुनाव आयोग की ओर से एक पोस्ट शेयर कर के कहा गया है कि अब आप बिना कोई दस्तावेज जमा किए वगैर अपना मतदाता फॉर्म ऑनलाइन भर सकते हैं या फिर बीएलओ के पास जमा कर सकते हैं

बिहार में मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के नियमों में निर्वाचन आयोग ने ढील दी है। अब मतदाता फॉर्म पर फोटो और अन्य दस्तावेज लगाए बिना भी बीएलओ को या फिर ऑनलाइन जमा कर सकते हैं। बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की ओर से जारी पोस्टर में इस बात की जानकारी दी गई है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की जारी पोस्टर में लिखा गया है कि किसी मतदाता के पास अगर आवश्यक दस्तावेज और फोटो नहीं है तो भी वह गणना प्रपत्र भर कर जमा कर सकता है।
वोटर्स को सिर्फ ये करना हैबिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) विनोद सिंह गुंजियाल के अनुसार मतदाता तत्काल केवल गणना फॉर्म ही भरकर बीएलओ के पास जमा करा दें। उनका नाम प्रारूप मतदाता सूची में शामिल हो जाएगा । निर्वाचन आयोग की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में अब तक 1 करोड़ 21 लाख 1 हजार 674 मतदाताओं ने गणना प्रपत्र (Enumeration form) भर कर BLO को जमा कर दिया है।
इनको नहीं देना कोई दस्तावेजइनमें से 23 लाख 90 हजार 329 फॉर्म अपलोड कर लिया गया है और अपलोड हो रहा है। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के अनुसार राज्य के 2003 के मतदाता सूची में अंकित कुल 7.90 करोड़ मतदाताओं में 4.96 करोड़ को कोई भी दस्तावेज देने की बाध्यता नहीं है। शेष करीब तीन करोड़ मतदाताओं से ही दावा-आपत्ति के दौरान विशेष सर्वेक्षण अभियान चलाकर दस्तावेज लेने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।