
VISHNU MITTAL JOURNALIST/BHARATPUR NEWS/DAILY INDIATIMES/30 SEPTEMBER 25
पेड के पत्ते पर लिखकर मांगी रिश्वत,एसीबी ने एएसआई को दबोचा- भूमि विवाद प्रकरण में मांगी 60 हजार की राशि- टीम देख भागा,लुधावई टोल प्लाजा पर राशि सहित पकडा- भुसावर थाना पर कार्यरत था आरोपी
VISHNU MITTAL JOURNALIST
ईश्वर-अल्लाह देता है तो छप्पर फाड कर और जब लेता है तो चमडी उधेड कर,ये कहावत उस समय चरितार्थ हो गई,जब भुसावर थाना पर तैनात एएसआई उदयसिंह थाना क्षेत्र के एक गांव में चल रहे भूमि विवाद प्रकरण में रिश्वत के रूप में 60 हजार की राशि मांगी,जो रिश्वत की राशि आरोपी एएसआई और शिकायतकर्ता के मध्य 40 हजार तय हुई।
रिश्वत की राशि गांव झामरी में लेते समय एसीबी टीम के हत्थे चढ गया और टीम को देख गांव झामरी से वाइक पर सवार होकर भाग निकला,लेकिन टीम ने उसका पीछा कर जयपुर नेशनल हाइवे-21 स्थित गांव लुधावई टोल प्लाजा पर पकडा गया और उससे रिश्वत की राशि वरामद कर हिरासत में लिया गया। मजेदार बात ये है कि आरोपी एएसआई उदय सिंह का रिश्वत लेने का नया तरीका पहली बार देखने को मिला,आरोपी ने रिश्वत की राशि पेड के पत्ते पर लिख कर मांगी।एसीबी एएसपी अमित सिंह ने बताया कि भुसावर थाना क्षेत्र के एक गांव में दो पक्षो के मध्य भूमि विवाद चल रहा था,जो प्रकरण भुसावर थाना में विचाराधीन था,जिसकी भुसावर एसडीएम की ओर जांच रिर्पोट मांगी गई थी। थानाप र कार्यरत एएसआई उदय सिंह ने शिकायतकर्ता के पक्ष में जांच की रिर्पोट करने की ऐवज में रिश्वत में 60 हजार राशि मांगी गई,जो राशि शिकायतकर्ता ने इतनी राशि देने से इन्कार कर दिया,उसके बाद एएसआई उदय सिंह और शिकायतकर्ता के मध्य रिश्वत की राशि 40 हजार तय हो गई,जो राशि एएसआई उदय सिंह अपने गांव झामरी में लेना स्वीकार किया। आरोपी ने जिस राशि को पेड के पत्ते पर लिख दिया। उन्होने बताया कि उसके बाद परिवादी ने गांव झामरी में आरोपी एएसआई उदय सिंह को रिश्वत की राशि दी,लेकिन एसीबी टीम को देखते ही आरोपी एएसआई उदय सिंह बाइक से भागने लगा,जिसका पीछा कर लुधावई टोल प्लाजा पर दवोच लिया और उससे रिश्वत की राशि वरामद कर ली। एसीबी टीम ने भुसावर थाना के एएसआई उदय सिंह को रिश्वत की राशि लेने के आरोप में हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया गया है और उससे पूछताछ जारी है।