



रश्मि फौजदार ने संभाला प्रधान पद का कार्यभार – प्रधान बोली तूफ़ानों से डरकर नौका पार नहीं होतीभरतपुर/कुम्हेर, पंचायत समिति कुम्हेर के प्रधान पद का कार्यभार संभालने के बाद प्रधान रश्मिसिंह फौजदार ने कहा कि तूफ़ानों से डरकर नौका पार नहीं होती और संघर्षों से लड़कर ही सच्चाई की जीत होती। यह केवल मेरा नहीं बल्कि आप सभी का संघर्ष और विजय है।आपके भरोसे, दुआओं व आशीर्वाद ने मुझे हर कठिनाई से लड़ने की ताकत दी। उन्होंने कहा कि मैंने हमेशा ईमानदारी, पारदर्शिता और जनता की सेवा को ही अपना ध्येय बनाया है और आज न्याय की जीत ने ये साबित कर दिया कि सच्चाई के रास्ते पर चलने वाला कभी अकेला नहीं होता। जनता के आशीर्वाद और कोर्ट के आदेश,सत्य की जीत पर मैंने पुनः अपने पद का कार्यभार संभाल लिया है।
