VISHNU AGARWAL JOURNALIST WITH TEAM/ JAS SHOW 2025/DAILY INDIATIMES/2 JULY 2025
JAS 2025: शानदार और भव्य आगाज, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने दिया सरकारी सहयोग ks भरोसा वहीं टाइटन MD ने करी कारीगरों के वकालत

आज राजधानी जयपुर में JAS 2025 का शानदार और भव्य आगाज हुआ.. मुख्य अतिथि CK VENKATARAMAN ने जहां ज्वेलरी उद्योग से जुड़े कारीगरों की वकालत करते हुए JAS को संदेश दिया कि कारीगरों को प्रोत्साहित और इनकी जरूरतों का ध्यान रखा जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने अपने अनुभवों के अनुसार जयपुर ज्वेलर इंडस्ट्री में बड़े विकास के लिए युवा jewellers को कुछ अलग करने का भी ज्ञान दिया..राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सरकारी सहयोग का भरोसा दिया और jewellers को राज्य के साथ देश economy में बड़ा भागीदार बताया… JAS show आज 4 जुलाई से 6 तक चलेगा. इस SHOW को B2B KANTI के दृष्टिगत देखा जा रहा है

EXCLUSIVE INTERVIEW WITH ASHOK MAHESHWARI: JAS का अंतरराष्ट्रीय ज्वेलरी शो अद्भुत और विश्व स्तरीय होगा और B2B को बढ़ावा मिलेगा..

जस शो को देश के सबसे बड़े बी2बी शो में से एक माना जाता है। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्लेटफॉर्म है। यहां जयपुर के ज्वैलर्स और रत्न व्यवसायी कीमती और अर्ध-कीमती रंगीन पत्थरों के साथ अपनी ज्वैलरी का प्रदर्शन करेंगे। 2007 से चल रहे इस शो को 2021 से बी2बी का स्वरूप दिया गया। इस वर्ष इसे एमएसएमई में पंजीकृत किया गया9ये रहेंगे मौजूदशो का उद्घाटन 4 जुलाई को सुबह 10 बजे टाइटन कंपनी (तनिष्क) के एमडी सी के वेंकटरमण और राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी करेंगी। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, सहकारिता मंत्री गौतम दक, जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे। केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, मुख्य सचिव सुधांश पंत और अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोड़ा व आलोक गुप्ता भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

185 बूथ जेमस्टोन और 125 बूथ ज्वेलरी के होंगेJAS-2025 शो में इस बार 310 बूथों पर रंगीन रत्न और खूबसूरत रत्न आभूषणों का नायाब डिस्पले होगा। इसमें 185 बूथ जेमस्टोन और 125 बूथ ज्वेलरी के होंगे। जस-2025 में जयपुर के सभी प्रतिष्ठित ज्वेलर और रत्न व्यवसायी अपने बूथ्स लगा रहे हैं साथ ही दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, सूरत, बीकानेर, कोटा, मेरठ जैसे शहरों से भी 24 से ज्यादा एग्जीबिटर्स भी इसमें भाग ले रहे हैं। शो में भाग लेने के लिए देश भर के 1200 से ज्यादा ट्रेड बायर्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके अलावा 600 से ज्यादा होस्टेड बायर भी हैं। जिनके शो विजिट के दौरान होटल में ठहरने की व्यवस्था ज्वैलर्स असोसिएशन की ओर से की जाती है। भारत-थाई चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधि मंडल भी शो विजिट करेगें। इसके अलावा दुबई से भी ज्वैलर्स जस शो में विजिट कर रहे है।

जयपुर एकमात्र शहर हे जहां 95 प्रतिशत एमरल्ड की प्रोसेसिंग मैन्युफैक्चरिंग होती हैजस-2025 जयपुर की ज्वैलरी और रत्न उद्योग के लिए खास रहने वाला है। पूरी दुनिया में जयपुर पॉलिश्ड और प्रोसेस्ड जेमस्टोन के लिये रत्न नगरी के तौर पर जाना जाता है, उन सभी रत्नों का जस-2025, में अनूठा प्रदर्शन होगा। इसमें एमरल्ड इस बार भी खास रहने वाला है क्योंकि आज भी पूरी दुनिया मे जयपुर एकमात्र शहर हे जहां 95 प्रतिशत एमरल्ड की प्रोसेसिंग मैन्युफैक्चरिंग होती है। एमरल्ड के साथ दुनियाभर से समुद्र की गहराई, पहाड़ों और जंगलों की खदानों से संजोए गए सौ से ज्यादा बेशकीमती रत्नों को जयपुर के हुनरमंद कारीगरों के हाथों से तराश कर इस शो में प्रदर्शित किया जाएगा
