VISHNU AGARWAL JOURNALIST WITH TEAM/ EXCLUSIVE INTERVIEW/DAILY INDIATIMES/6 JULY 2025
EXCLUSIVE INTERVIEW: JAS PRESIDENT आलोक SONKHIYA बोले JAS 2025 SHOW से नए रोजगार बढ़ेंगे और B2B बिजनेस नई ऊँचाइयाँ पाएगा



JAS 2025: शानदार और भव्य आगाज, उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने दिया सरकारी सहयोग का भरोसा,वहीं टाइटन MD CK VENKATARAMAN ने करी कारीगरों की वकालत

आज राजधानी जयपुर में JAS 2025 का शानदार और भव्य आगाज हुआ.. मुख्य अतिथि CK VENKATARAMAN ने जहां ज्वेलरी उद्योग से जुड़े कारीगरों की वकालत करते हुए JAS को संदेश दिया कि कारीगरों को प्रोत्साहित और इनकी जरूरतों का ध्यान रखा जाना चाहिए. साथ ही उन्होंने अपने अनुभवों के अनुसार जयपुर ज्वेलर इंडस्ट्री में बड़े विकास के लिए युवा jewellers को कुछ अलग करने का भी ज्ञान दिया..राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने सरकारी सहयोग का भरोसा दिया और jewellers को राज्य के साथ देश economy में बड़ा भागीदार बताया… JAS show आज 4 जुलाई से 6 तक चलेगा. इस SHOW को B2B KANTI के दृष्टिगत देखा जा रहा है
JAS: द प्रीमियम B2B शो – उद्देश्यपूर्ण और भव्य शुरुआतदिनांक: 4 जुलाई 2025स्थान: नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर (JECC), सीतापुरा – जयपुरबहुप्रतीक्षित JAS: द प्रीमियम B2B शो आज भव्यता और गौरव के साथ नोवोटेल जयपुर कन्वेंशन सेंटर में प्रारंभ हुआ। उद्घाटन दिवस ने एक बार फिर यह सिद्ध किया कि जयपुर रत्न एवं आभूषण उद्योग का एक वैश्विक केंद्र है।कार्यक्रम का उद्धघाटन राजस्थान की माननीय उपमुख्यमंत्री राजकुमारी दीया कुमारी जी एवं (मुख्य अतिथि) टाइटन कंपनी (तनिष्क) के प्रबंध निदेशक श्री सी. के. वेंकटरमण द्वारा फीता काटकर, दीप प्रज्वलन कर किया गया l इस अवसर पर श्री प्रमोद जी डेरेवाला (अध्यक्ष – NGJCI), श्री योगेन्द्र जी गर्ग (क्षेत्रीय अध्यक्ष – GJEPC) भी मंच पर उपस्थित थे।आयोजन समिति — श्री आलोक सोंखिया (अध्यक्ष), श्री अशोक माहेश्वरी (संयोजक, JAS), श्री नीरज लुनावत (मानद सचिव), श्री राजू मंगोडीवाला (उपाध्यक्ष एवं सह-संयोजक), श्री अजय गोधा (संयुक्त सचिव), एवं श्री नरेश अग्रोया (सह-संयोजक, JAS एवं समन्वयक, JEA) — ने सभी गणमान्य अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिह्न भेंट कर हार्दिक आभार व्यक्त किया।
प्रदर्शनी के पहले दिन 5,500 से अधिक विज़िटर्स ने उपस्थिति दर्ज की, जिसमें 450+ होस्टेड बायर्स, 1,500+ प्री-रजिस्टर्ड बायर्स और 2,000+ ट्रेड बायर्स शामिल थे। भारत भर के प्रमुख आभूषण निर्माताओं की भागीदारी के साथ, यह शो एक जीवंत और सफल शुरुआत साबित हुआ।शो में भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन राठौड़ ने भी शिरकत की l उनके आगमन ने उद्योग को और अधिक प्रोत्साहन एवं समर्थन प्रदान किया।मुख्य अतिथि श्री सी. के. वेंकटरमण ने प्रदर्शनी के बदलते स्वरूप और उपभोक्ता प्रवृत्तियों पर इसके प्रभाव पर प्रकाश डाला। उन्होंने JAS को “नवाचार का पुल” बताया जहाँ पूरी ज्वैलरी इंडस्ट्री एक परिवार की तरह साथ काम करती है। श्री राजू मंगोडीवाला (उपाध्यक्ष एवं सह-संयोजक जस ), ने बताया कि श्री सी. के. वेंकटरमण, प्रबंध निदेशक – टाइटन कंपनी (तनिष्क), रत्न और आभूषण उद्योग के एक प्रतिष्ठित टायकून हैं जिनका रत्न एवं आभूषण उद्योग में अपार अनुभव है और उन्होंने अपनी नेतृत्व क्षमता से कंपनी को पचास हज़ार करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री तक पहुंचाया है। उनकी गरिमामयी उपस्थिति ने JAS 2025 को एक नई दिशा और प्रतिष्ठा प्रदान की है।राजकुमारी दिया कुमारी जी ने JAS द्वारा राजस्थान के पर्यटन एवं अर्थव्यवस्था में किए गए योगदान की सराहना की और राज्य सरकार की ओर से ऐसे आयोजनों को निरंतर सहयोग देने का आश्वासन दिया।JAS 2025 ने एक महत्वपूर्ण रणनीतिक MoU के साथ नई शुरुआत की। ज्वैलर्स असोसिएशन जयपुर और इंडियन-थाई चैंबर ऑफ कॉमर्स (ITCC) के बीच एक ऐतिहासिक स्मरण समझौता (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। यह समझौता भारत और थाईलैंड के बीच रत्न एवं आभूषण व्यापार को बढ़ावा देने, व्यापारिक प्रक्रियाओं को सरल बनाने और आपसी सहयोग को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।दिन का समापन JAS और JYWS के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित एक जीवंत नेटवर्किंग ईवनिंग के साथ हुआ, जिसमें उद्योग से जुड़े अनेक हितधारकों को संवाद और सहयोग का अवसर प्राप्त हुआ।

EXCLUSIVE INTERVIEW WITH ASHOK MAHESHWARI: JAS का अंतरराष्ट्रीय ज्वेलरी शो अद्भुत और विश्व स्तरीय होगा और B2B को बढ़ावा मिलेगा..

जस शो को देश के सबसे बड़े बी2बी शो में से एक माना जाता है। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्लेटफॉर्म है। यहां जयपुर के ज्वैलर्स और रत्न व्यवसायी कीमती और अर्ध-कीमती रंगीन पत्थरों के साथ अपनी ज्वैलरी का प्रदर्शन करेंगे। 2007 से चल रहे इस शो को 2021 से बी2बी का स्वरूप दिया गया। इस वर्ष इसे एमएसएमई में पंजीकृत किया गया9ये रहेंगे मौजूदशो का उद्घाटन 4 जुलाई को सुबह 10 बजे टाइटन कंपनी (तनिष्क) के एमडी सी के वेंकटरमण और राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी करेंगी। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, सहकारिता मंत्री गौतम दक, जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे। केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, मुख्य सचिव सुधांश पंत और अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोड़ा व आलोक गुप्ता भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

185 बूथ जेमस्टोन और 125 बूथ ज्वेलरी के होंगेJAS-2025 शो में इस बार 310 बूथों पर रंगीन रत्न और खूबसूरत रत्न आभूषणों का नायाब डिस्पले होगा। इसमें 185 बूथ जेमस्टोन और 125 बूथ ज्वेलरी के होंगे। जस-2025 में जयपुर के सभी प्रतिष्ठित ज्वेलर और रत्न व्यवसायी अपने बूथ्स लगा रहे हैं साथ ही दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, सूरत, बीकानेर, कोटा, मेरठ जैसे शहरों से भी 24 से ज्यादा एग्जीबिटर्स भी इसमें भाग ले रहे हैं। शो में भाग लेने के लिए देश भर के 1200 से ज्यादा ट्रेड बायर्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके अलावा 600 से ज्यादा होस्टेड बायर भी हैं। जिनके शो विजिट के दौरान होटल में ठहरने की व्यवस्था ज्वैलर्स असोसिएशन की ओर से की जाती है। भारत-थाई चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधि मंडल भी शो विजिट करेगें। इसके अलावा दुबई से भी ज्वैलर्स जस शो में विजिट कर रहे है।

जयपुर एकमात्र शहर हे जहां 95 प्रतिशत एमरल्ड की प्रोसेसिंग मैन्युफैक्चरिंग होती हैजस-2025 जयपुर की ज्वैलरी और रत्न उद्योग के लिए खास रहने वाला है। पूरी दुनिया में जयपुर पॉलिश्ड और प्रोसेस्ड जेमस्टोन के लिये रत्न नगरी के तौर पर जाना जाता है, उन सभी रत्नों का जस-2025, में अनूठा प्रदर्शन होगा। इसमें एमरल्ड इस बार भी खास रहने वाला है क्योंकि आज भी पूरी दुनिया मे जयपुर एकमात्र शहर हे जहां 95 प्रतिशत एमरल्ड की प्रोसेसिंग मैन्युफैक्चरिंग होती है। एमरल्ड के साथ दुनियाभर से समुद्र की गहराई, पहाड़ों और जंगलों की खदानों से संजोए गए सौ से ज्यादा बेशकीमती रत्नों को जयपुर के हुनरमंद कारीगरों के हाथों से तराश कर इस शो में प्रदर्शित किया जाएगा
