
सैयारा’ की अनीत पड्डा अब फातिमा सना संग इस फिल्म में आएंगी नजर, उनके किरदार पर टिकी होगी ये पूरी कहानीहाल ही में सिनेमाघरों में बवंडर मचा चुकी लव स्टोरी फिल्म ‘सैयारा’ की एक्ट्रेस अनीत पड्डा अब फातिमा सना शेख के साथ नजर आनेवाली हैं। इस फिल्म में लीड रोल में ब्रिटिश ड्रामा सीरीज ‘इंडियन समर्स’ एक्टर अर्जुन माथुर भी हैं। ये एक कोर्टरूम ड्रामा है जिसका टाइटल ‘न्याय’ रखा गया है। नित्या मेहरा द्वारा निर्देशित यह फिल्म अन्याय से लड़ने वाले एक युवा सर्वाइवर की कहानी है।

अहान पांडे के साथ अनीत पड्डा को अपनी हिट रोमांटिक ड्रामा ‘सैयारा’ के लिए खूब तारीफें मिली हैं। इस वक्त ये फिल्म ओटीटी (नेटफ्लिक्स) पर आ चुकी है और घर बैठे लोग इस फिल्म का लुत्फ उठा रहे हैं। ओटीटी पर फिल्म के अच्छा परफॉर्म करने के बाद, एक्ट्रेस ने एक नई फिल्म ‘न्याय’ साइन की है। खबरों के मुताबिक, वो इस फिल्म में न्याय के लिए लड़ रहीं एक युवा पीड़िता का किरदार निभाएंगी। इस फिल्म में फातिमा सना शेख और अर्जुन माथुर लीड रोल में हैं।
बॉलीवुड बबल की रिपोर्ट के मुताबिक, अनीत ने एक कोर्टरूम ड्रामा साइन किया है जो महिलाओं के साथ अन्याय के खिलाफ लड़ाई लड़ेगी। इस फिल्म में वो एक ऐसी पीड़िता की भूमिका निभाएंगी जो अपने साथ दुर्व्यवहार करने वाले एक आध्यात्मिक गुरु के खिलाफ बहादुरी से खड़ी होती है। इस फिल्म की कहानी उनके किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है और यही पूरी कहानी में भावनात्मक गहराई लाता है। इस फिल्म का निर्देशन ‘बार-बार देखो’ और ‘मेड इन हेवन’ जैसी फिल्मों से प्रसिद्धि पा चुकीं नित्या मेहरा करेंगी।


BOLLYWOOD NEWS /DAILY INDIATIMES DIGITAL JOURNALISM PLATFORM

बॉलीवुड की ये हसीना कातिलाना है। इसकी दीवानगी आज भी लोगों के सिर पर चढ़कर बोलती है। 50 साल की ये अदाकारा 28,00,00,000 रुपये की मालकिन है। और कुंवारी है।

मगर फैंस चाहते हैं कि वह सलमान से शादी करके उन्हें सुंदर-सुंदर बच्चे दे दें। इतना ही नहीं, लोग गांव से आकर उनका पीछा करते थे। उनकी फोटो से शादी करते थे। जानिए वह कौन हैं और क्या कुछ उन्होंने झेला।
बॉलीवुड की ऐसी अदाकारा हैं, जिन्होंने अपने एक किरदार से दर्शकों को दीवाना बना दिया। 80-90 के दशक में ऐसा अमूमन देखने और सुनने को मिलता भी था कि फलां कलाकार को कोई फैन हद से ज्यादा परेशान कर रहा है। उनके घर के बाहर पहरा दे रहा है या फिर उनका पीछा कर रहा है।

आज हम आपको एक ऐसी ही उस दौर की एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके साथ भी कुछ ऐसा ही भयावह हुआ था। जिसे खून से लिखे खत तो मिले ही थे। साथ ही लोग उनकी फोटो से शादी कर लेते थे और कहते-तुम सिर्फ मेरी हो। कौन हैं, आइए बताते हैं।बॉलीवुड की ऐसी अदाकारा हैं, जिन्होंने अपने एक किरदार से दर्शकों को दीवाना बना दिया। 80-90 के दशक में ऐसा अमूमन देखने और सुनने को मिलता भी था कि फलां कलाकार को कोई फैन हद से ज्यादा परेशान कर रहा है। उनके घर के बाहर पहरा दे रहा है या फिर उनका पीछा कर रहा है। आज हम आपको एक ऐसी ही उस दौर की एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके साथ भी कुछ ऐसा ही भयावह हुआ था। जिसे खून से लिखे खत तो मिले ही थे। साथ ही लोग उनकी फोटो से शादी कर लेते थे और कहते-तुम सिर्फ मेरी हो। कौन हैं, आइए बताते हैं।

इस एक्ट्रेस ने साल 2000 में आई फिल्म ‘कहो न प्यार है’ से डेब्यू किया था। इनका नाम अमीषा पटेल है और ऋतिक रोशन के साथ इनकी जोड़ी सुपरहिट रही थी। फैंस आज भी इन्हें ‘गदर’ की सकीना या फिर ‘कहो न प्यार है’ की सोनिया कहकर ही बुलाते हैं।
अमीषा पटेल ने ‘हिंदुस्तान टाइम्स’ को दिए इंटरव्यू में बताया था कि कैसे वह रातोंरात स्टार बन गई थीं। उन्होंने अपनी सफलता को याद किया था और बताया था कि वह लाखों दिलों की धड़कन बन गई थीं। उन्होंने बताया था, ‘बहुत सारे फैंस और लोग, उनकी फोटो मंदिरों और चर्चों में ले जाते थे और उनसे शादी करते थे।’

अमीषा पटेल ने बताया था कि उन्हें कई फैंस के लेटर मिलते थे, जिसमें फोटो माला पहने हुए और सिंदूर लगाए हुए होती थी और उन पर लिखा होता था, ‘तुम मेरी हो।’ इसके अलावा, एक्ट्रेस को कुछ नफरत भरे लेटर्स भी मिलते थे।
