Daily India Times

Spread the love

अजय शुक्ला JOURNALIST/DAILY INDIATIMES DIGITAL JOURNALISM/16 09 2025

Udaipur News : उदयपुर के मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा की ओर से औरंगजेब को कुशल प्रशासक बताए जाने के बाद यहां छात्र संगठनों का गुस्सा भड़क उठा है. उन्होंने कुलपति के बयान को मेवाड़ का अपमान बताते हुए विवि में गदर मचा दिया. जानें क्या है पूरा मामला.

उदयपुर. लेकसिटी उदयपुर का मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय सोमवार को रणभूमि बन गया. इसके पीछे वजह रही विवि की कुलपति प्रो. सुनीता मिश्रा का विवादित बयान. इससे कुलपति के खिलाफ छात्रों का गुस्सा भड़क गया. प्रो. सुनीता मिश्रा ने हाल ही में अपने एक बयान में औरंगजेब को कुशल प्रशासक बताया था. इसके बाद एबीवीपी और एनएसयूआई छात्र संगठन एकजुट होकर सुनीता मिश्रा के खिलाफ विरोध में उतर आए. उन्होंने इसे मेवाड़ का अपमान बताया है. छात्र नेताओं ने अपनी मांगों को पूरा करने के लिए विवि प्रशासन को दो दिन का समय दिया है. इस दौरान यदि इन मांगों को नहीं माना जाता है तो फिर अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जायेगा.

आक्रोशित छात्र आज भी विवि और कॉलेज बंद करवाने की कोशिश कर रहे हैं. इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. दरअसल प्रो. सुनीता मिश्रा पद ग्रहण करने के बाद से अपने रवैये के चलते लगातार विवादों में रही हैं. एबीवीपी ने इस मामले को लेकर राज्यपाल और राज्य सरकार को ज्ञापन भी भेजा है. उसमें कुलपति को तुरंत प्रभाव से हटाने की मांग की गई है. इसी मसले को लेकर सोमवार को विवि परिसर में विरोध प्रदर्शन कर गदर मचा दिया गया. यह प्रदर्शन इतना उग्र हो गया कि था आक्रोशित छात्रों ने विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के गेट के कॉच भी तोड़ डाले थे. उग्र छात्रों ने प्रशासनिक भवन का चैनल गेट को भी तोड़ने की कोशिश की थी.

औरंगजेब की वाहवाही करने वाले लागों को बर्दाश्त नहीं करेंगेछात्रों ने कुलपति के खिलाफ सोमवार को प्रकाश द्वार पर प्रदर्शन शुरू किया था. उसके बाद वे प्रशासनिक भवन के गेट तक पहुंच गए. इस प्रदर्शन में विश्वविद्यालय के कई पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष भी मौजूद रहे. छात्रों के आक्रोश को देखते हुए वहां पहले ही बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई थी. पुलिस ने छात्रों को समझाने का भरपूर प्रयास किया लेकिन वे नहीं माने. छात्र नेताओं का कहना था कि वे मेवाड़ में औरंगजेब की वाहवाही करने वाले लागों को बर्दाश्त नहीं करेंगे. इस बीच कुछ छात्र पीछे के रास्ते से प्रशासनिक भवन के अंदर घुस गये.

🕘 Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *