Daily India Times

Spread the love

AMISHA SHARMA/ JOURNALIST/JAIPUR NEWS/DAILY INDIATIMES/07 OCTOBER 2025

जयपुर–SMS अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में आईसीयू में धुआं, दो नर्सिंग ऑफिसर हुए बीमार

आग लगने के दौरान आईसीयू में कार्यरत थे नर्सिंग ऑफिसर योगेश कुमार और उदय सिंह को धुएं से सांस लेने में हुई तकलीफ,इसके बाद दोनों को एसएमएस अस्पताल के 1AB वार्ड में भर्ती कराया गया, नर्सेज नेता महिपाल सामोता और हरिसिंह भाटी ने दी जानकारी, नर्सेज नेता महिपाल सामोता कहा कि दोनो नर्सिंग कर्मी ड्यूटी पर थे उपस्थित, दोनो कर्मचारियों की सजगता से कई मरीजों को बचाया जा सका

VISHNU AGARWAL/JAIPUR NEWS/DAILY INDIATIMES/06 OCTOBER 2025

SMS Hospital Fire: जयपुर: राजस्थान की राजधानी में रविवार देर रात सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में आग लगने की भयावह घटना ने पूरे शहर को दहला दिया। रात करीब 11:20 बजे दूसरी मंजिल पर स्थित आईसीयू वार्ड में अचानक आग भड़क उठी।

SMS Hospital Fire: राजधानी जयपुर के एसएमएस अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के आईसीयू में रविवार देर रात शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। हादसे में आठ मरीजों की मौत हो गई, जबकि कई गंभीर हैं।

देखते ही देखते आग ने पूरे वार्ड को अपनी चपेट में ले लिया और धुआं फैलते ही अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में आठ मरीजों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। मृतकों में चार पुरुष और दो महिलाएं शामिल हैं। लोग चीख-चीखकर मदद की गुहार लगा रहे थे।

अस्पताल प्रशासन के अनुसार, आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी। हादसे के समय आईसीयू और सेमी-आईसीयू में कुल 18 मरीज भर्ती थे, जिनमें 11 उसी वार्ड में थे जहां आग लगी थी।

दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन आग और जहरीले धुएं की वजह से राहत कार्य में कठिनाई हुई। कई मरीजों को परिजन और अस्पतालकर्मियों की मदद से खिड़कियां और दरवाजे तोड़कर बाहर निकाला गया। मरीजों को तत्काल सड़क पर बेड लगाकर ऑक्सीजन और प्राथमिक उपचार दिया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा देर रात अस्पताल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने घायलों के इलाज के लिए तत्काल सभी संसाधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

सीएम ने कहा, यह बेहद दुखद और चिंताजनक घटना है। दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने चिकित्सा शिक्षा सचिव अंबरीश कुमार, पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ, कलेक्टर जितेंद्र सोनी और एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

हाईलेवल जांच कमेटी बनेगीघटना की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री ने उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित करने के निर्देश दिए हैं। कमेटी यह जांच करेगी कि आग लगने के पीछे लापरवाही किसकी थी और अस्पताल में अग्निशमन उपकरण व सुरक्षा उपाय पर्याप्त थे या नहीं।

🕘 Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *