

VIJAY KUMAR JOURNALIST/DAILY INDIATIMES/26 09 2025
जयपुर में नकली घी कारखाना पर छापा, बड़ी मात्रा में पॉम ऑयल बरामद, भनक लगते ही भाग निकले आरोपीजयपुर। सामोद पुलिस थाना इलाके के ग्राम समरपुरा में डीएसटी टीम ने गुरुवार शाम को घर में मिलावटी घी बनाए जाने का भंडाफोड़ किया है। हालांकि पुलिस कार्रवाई किए जाने की भनक लगते ही आरोपी घर छोडकर फरार हो गए। पुलिस टीमें देर रात तक आरोपियों की तलाश में जुटी रहीं, लेकिन पकड़ में नहीं आए।डीएसटी टीम और थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए घर से करीब 300 लीटर मिलावटी घी एवं पॉम ऑयल बरामद किया है। साथ ही घी बनाने की सामग्री के साथ ही बड़ी संख्या में कंपनी के रैपर और खाली पीपे भी जब्त किए हैं। देर शाम को जयपुर से पहुंची चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम भी जांच में जुटी रही।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने नकली घी बनाने के लिए घर को ही कारखाना बना रखा है। आरोपी बड़े शातिर हैं, वे घर के अंदर घी बनाने का काम कर रहे थे, ताकि किसी को संदेह नहीं हो पाए। मगर आरोपी अपनी चाल में सफल नहीं हो पाए। प्रभारी मीणा ने बताया कि आरोपियों की तलाश में टीमें लगी हुई हैं। उनके संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। हालांकि देर रात तक सुराग नहीं लगाया जा सका।
पांच दिन पहले भी पकड़ा था मिलावटी घी
डीएसटी टीम ने चार दिन पहले भी बांसा कुशलपुरा में 265.5 किलो मिलावटी घी बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। पुलिस की लगातार कार्रवाई से मिलावट खोरों में हडकंप मचा गया है।
त्योहारी सीजन में हुए सक्रिय
नवरात्र के साथ ही त्योहारी सीजन शुरू हो गया है। मिठाई, मावे और घी की आवश्यकता अधिक होने के चलते मिलावटी खोर सक्रिय होते दिख रहे हैं। पिछले पांच दिन में डीएसटी टीम ने दो बड़े मिलावटी घी के कारखाने पकड़े हैं। समरपुरा में कार्रवाई के दौरान डीएसटी टीम में सत्येन्द्र, रामपाल, संदीप, मनोज व तेजपाल आदि मौजूद रहे।