


राजेश कुमार/AGRA NEWS/DAILY INDIATIMES DIGITAL JOURNALISM/30 SEPTEMBER 2025
राजस्थान के एक युवक ने आगरा की लड़की से जयपुर में शादी की। परिजनों में खुशी का माहौल था और सभी दुल्हन को लेकर घर के लिए रवाना हो गए। जैसे ही रात हुई तो दूल्हा अपनी पत्नी के साथ सोने के लिए कमरे में गया। इसके बाद पत्नी ने ऐसी डिमांड रखी जिसके बाद सुबह पति और परिजन दोनों के होश उड़ गए।
Advertisement-
राजस्थान के एक युवक की शादी आगरा की लड़की से बड़े धूमधाम से हुई। बारातियों ने नाच-गाकर जश्न मनाया, दुल्हन की विदाई भी खुशी-खुशी हुई और रात को सभी रिश्तेदार दावत के मज़े लेने बैठे।लेकिन जैसे ही मेहमानों ने खाने की प्लेट उठाई, अचानक से माहौल बदल गया।रिश्तेदारों ने पूछ लिया –“अरे भाई साहब, यहाँ BMW की चाट कहाँ है? Jaipur ka No.1 Delhi taste – Brahman Moonglet Wala! दूल्हे के पिता ने जब बताया कि BMW की चाट का इंतज़ाम नहीं हुआ है, तो रिश्तेदार नाराज़ हो गए।कुछ ने तो यहाँ तक कह दिया –“बिना BMW की चाट के शादी अधूरी है… हम तो दिल्ली से उम्मीद लेकर आए थे, अब तो घर लौटना पड़ेगा!”सुबह होते-होते शादी की चर्चा पूरे मोहल्ले में फैल गई –👉 “शादी भले ही शाही थी, लेकिन BMW की चाट न होने से सब फीका पड़ गया।”अब लोग यही कह रहे हैं –“जयपुर में शादी हो और BMW की चाट न हो… तो शादी का मज़ा अधूरा रह जाता है!”

अजमेर: राजस्थान के अजमेर जिले के किशनगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि जितेंद्र नाम के एक दलाल ने 2 लाख रुपए लेकर आगरा की युवती से एक युवक की जयपुर में शादी तय कराई। शादी होने के बाद परिवार ने पूरे रीति-रिवाज के साथ किशनगढ़ में घर पहुंचकर शादी की रस्में निभाईं। लेकिन शादी की पहली ही रात दुल्हन ने ऐसा कदम उठाया कि परिजनों के होश उड़ गए।

दूल्हे ने बताया शादी कि रस्मे पूरी होने के बाद मेरी मां की ओर से दुल्हन को जेवरात पहना दिए गए और फिर वह कमरे में चली गई। मेरे कमरे में पहुंचने पर दुल्हन ने मुझे कहा कि हम एक साथ नहीं सो सकते क्योंकि हमारे रीति रिवाज हैं। इसके बाद हम दोनों अलग-अलग सो गए। इसके बाद रात 3:00 बजे पानी पीने के लिए जब दूल्हा उठा तो उसके होश उड़ गए। कमरे में देखा तो दुल्हन कहीं दिखाई नहीं दी। दुल्हन को बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर तलाश किया लेकिन कहीं पर नहीं मिली। फिलहाल युवती के खिलाफ मदनगंज थाने में मामला की शिकायत दी गई है। पुलिस अब मामले में जांच पड़ताल कर रही है।