Daily India Times

Spread the love

डेली इंडिया टाइम्स DIGITAL NEWS

आप सभी भाइयों, बहनों और माताओं को सूचित किया जाता है कि आपके शहर गुलाबी नगर जयपुर में श्री हनुमान चालीसा कॉन्टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है.. आप सभी श्री हनुमान जी भक्त इस खास कॉन्टेस्ट में भाग ले सकते हैं..

किस तरह भाग ले?

आप सभी श्री हनुमान जी भक्त भाग ले सकते हैं.. भाग लेने के लिए आपको एक बार हनुमान चालीसा बोलकर या गाकर वीडियो बना कर हमें भेजना है.

  1. हनुमान चालीसा प्रतियोगिता में कोई भी भाग ले सकता हैं।
  2. प्रतियोगिता की पुरुस्कार राशि को दो भागो में बांटा गया है।
  3. आप 30 July अपना हनुमान चालीसा का वीडियो भेज सकते है।
  4. वीडियो अधिकतम 3 मिनट का होना चाहिए।
  5. आपको वीडियो भेजने के लिए नीचे दिया गया form भरना अनिवार्य है।
  6. एक भव्य समारोह में सम्मान के साथ आपको पुरूस्कार राशि प्रदान की जाएगी।
  7. वीडियो आपको खुद की आवाज में बिना बैकग्राउंड म्यूजिक के बना ना है।
  8. वीडियो प्राप्त होने पर आपको message द्वारा इन्फॉर्मेशन दी जाएगी।
  9. कॉन्टेस्ट में शामिल होने वाले सभी प्रतियोगियों को हनुमान चालीसा डिजिटल सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा।
  10. आप वीडियो आराम से धैर्य के साथ बिना किसी शोर शराबे के बनाए।
  11. पुरूस्कार वितरण समारोह में आपको सम्मान के साथ आमंत्रित किया जाएगा।
  12. आप भारत में कहीं से भी वीडियो भेज सकते है!

नीचे दिए गए link पर जाकर दिए हुए form को भरकर अपना वीडियो डाले।

https://forms.gle/9ZyN7p8Bfb5mEwjo8

🕘 Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *