DAILY INDIATIMES ONLINE NEWS/RAJASTHAN/07 JULY 2025
Rajasthan: राजस्थान के 14 लाख परिवारों को कैसे मिलेगा 450 रुपए में सिलेंडर, राज्य सरकार ने बंद कर दिया पोर्टल

Khadya Suraksha Yojana: खाद्य सुरक्षा योजना के लिए 2025 में पेडिंग और सेंड बैक आवेदकों को मिलाकर 4 लाख 4 हजार 289 परिवार कतार में हैं। वहीं वर्ष 2022 के 9 लाख 95 हजार 016 पेडिंग और सेंड बैक आवेदक हैं। इस प्रकार कुल 13 लाख 99 हजार 305 परिवार फिलहाल कतार में हैं।
राजस्थान में नाम जोड़ने के लिए बड़ी संख्या में आए आवेदनों के चलते राज्य सरकार ने अब खाद्य सुरक्षा पोर्टल बंद कर दिया है। पोर्टल्र बंद होने के साथ ही रसद विभाग और उपखंड अधिकारी स्तर पर खाद्य सुरक्षा के नए आवेदनों को स्वीकृति देने का काम भी ठप हो गया है।

प्रदेश में खाद्य सुरक्षा योजना गत कांग्रेस सरकार में 1 अप्रेल 2022 को शुरू की गई थी। इसके लिए 30 जून 2022 तक आवेदन लिए गए। इस दौरान राज्य सरकार के पास 19 लाख 59 हजार 342 परिवारों के आवेदन आए। इसमें से 8 लाख 37 हजार 322 आवेदक परिवारों को पात्र माना गया, जबकि 1 लाख 26 हजार 998 परिवारों को अपात्र मानते हुए उनके आवेदन खारिज कर दिए। अन्य 7 लाख 64 हजार 950 आवेदक परिवारों के आवदेन दस्तावेजों की कमी के चलते सुधार के लिए वापस कर दिए गए, वहीं 2 लाख 30 हजार 066 परिवारों के आवेदनों को लंबित रखा गया।
राज्य में नई सरकार ने खाद्य सुरक्षा योजना के लिए गत 26 जनवरी से आवेदन मांगे। इसमें पूरे प्रदेश के 9 लाख 17 हजार 413 नए आवेदक परिवारों ने आवेदन किया। इसमें से 4 लाख 78 हजार 705 परिवारों को पात्र माना गया, जबकि 34 हजार 419 आवेदकों के आवेदन अपात्र मानते हुए खारिज कर दिए। अन्य 2 लाख 78 हजार 109 आवेदनों को कमियों के चलते त्रुटि सुधार के लिए वापस भेज दिए। अभी 1 लाख 26 हजार 180 आवेदन लंबित हैं।
ये मिलते हैं लाभखाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत प्रति व्यक्ति प्रतिमाह 5 किलो अनाज, मुख्यमंत्री रसोई गैस सब्सिडी योजना के तहत परिवार को वर्ष में 450 रुपए कीमत पर 12 रसोई गैस सिलेण्डर, मुख्यमंत्री आयुष्मान दुर्घटना बीमा योजना के तहत 10 लाख रुपए तक का निशुल्क दुर्घटना बीमा और मुयमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना में परिवार का पंजीकरण और 25 लाख रुपए तक का निशुल्क उपचार की सुविधा मिलती है।कतार में 14 लाख परिवार
