Daily India Times

Spread the love

वीरा चौधरी BHARATPUR/DAILY INDIATIMES/07072025

भरतपुर News: नोटों से भरा बैग दिखाकर पुलिस थाने में दिखाई रिवाल्वर ‘टशन’ मारना भारी पड़ा पूर्व सरपंच के बेटे को

राजस्थान के भरतपुर में एक पूर्व सरपंच के बेटे ने पुलिस स्टेशन में राइफल के साथ रील बनाकर सनसनी फैला दी। वीडियो में वह राइफल लेकर स्टाइल से निकलता है और नकदी से भरा बैग दिखाता है, जिससे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

: राजस्थान के भरतपुर जिले से एक ‘फिल्मी अंदाज वाला’ मामला सामने आया है, जहां एक पूर्व सरपंच के बेटे ने पुलिस थाने में ही राइफल हाथ में लेकर रील बना डाली। रील भी ऐसी कि सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वायरल हो गई, और अब पुलिस महकमा सिर पकड़कर बैठा है। मीडिया रिपोटर्स के अनुसार वीडियो में युवक थाने से राइफल लेकर स्टाइल में बाहर निकलता है, फिर गाड़ी में बैठकर ऐसे रवाना होता है जैसे कोई एक्शन हीरो मिशन पर निकला हो। इससे भी ज्यादा चौंकाने वाला दूसरा वीडियो है, जिसमें वो नकदी से भरा बैग दिखाता नजर आता है।

कौन है ये ‘रिलीलाज’ गुर्जर?मीडिया रिपोटर्स में संबधित थाना प्रभारी वीडियो रूद्रावल थाना प्रभारी बाल कृष्ण ने बताया- वीडियो में नजर आ रहा युवक शिवा गुर्जर निवासी नगला तुला है, वह ठेकेदार है। उसके पिता साहब सिंह ग्राम पंचायत डुमरिया से सरपंच रह चुके हैं। अब यहां ट्विस्ट ये है कि शिवा की मां भी राजनीति में एक्टिव हैं। जिला परिषद की वार्ड नंबर 9 से सदस्य हैं। यानी पूरा परिवार पॉलिटिकल बैकग्राउंड से आता है। पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

थाने में ‘एक्शन शूट’, पुलिस हुई परेशानमीडिया रिपोटर्स के अनुसार यह वीडियो अप्रैल 2024 का है, जब लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के दौरान सभी लाइसेंसी हथियार थाने में जमा करवाए गए थे। शिवा ने अपनी लाइसेंसी राइफल वापस लेते वक्त थाना परिसर में ही रील बना ली। रूदावल थाना प्रभारी बाल कृष्ण ने कहा ‘थाना परिसर में इस तरह वीडियो बनाना पूरी तरह से गलत है। युवक की तलाश की जा रही है, टीम रवाना कर दी है।

दूसरा वीडियो और ज्यादा ‘नकद’ वाला निकलाशिवा द्वारा शेयर किया गया दूसरा वीडियो भी वायरल हो रहा है, जिसमें वो रुपयों से भरा बैग दिखाता नजर आ रहा है। पूछने पर थाना प्रभारी ने बताया- ‘यह वीडियो 2022 का है, जब शिवा की बहन की शादी थी। बैंक से पैसे निकालकर लाए गए थे और उसी वक्त यह वीडियो बनाया गया था।’ हालांकि सोशल मीडिया पर कई यूजर्स इस पर सवाल उठा रहे हैं कि इतनी बड़ी नकदी के साथ वीडियो बनाना और शेयर करना क्या शो ऑफ से ज्यादा कानून का मखौल नहीं?

सोशल मीडिया पर बना ‘चर्चा का मसला’वीडियो में शिवा न केवल राइफल और नोटों का प्रदर्शन करता है, बल्कि आस-पास मौजूद लोगों के एक्सप्रेशंस तक कैप्चर कर वायरल कर देता है। यानी मामला सिर्फ हथियार या नकदी दिखाने का नहीं, बल्कि एक तरह से ‘पावर शो’ और ‘स्टाइल स्टेटमेंट’ बन चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *