

EXCLUSIVE INTERVIEW WITH DR KRATI AGRAWAL/DENTIST/JAIPUR NEWS/DAILY INDIATIMES DIGITAL JOURNALISM PLATFORM/VISHNU AGARWAL JOURNALIST/3 OCTOBER 2025
Dentist Krati Agrawal, Jaipur: बोली आधुनिक मशीनों/तकनीक ने रूट कैनाल और Implant इलाज को आसान बनाया DAILY INDIATIMES ONLINE NEWS PLATFORM के Journalist VISHNU AGARWAL को दिए एक EXCLUSIVE INTERVIEW में Dental surgeon Dr. Krati Agrawal ने दाँतों की बीमारियों से जुड़े अनेक सवालों के बेबाकी से जवाब दिए..
Dr. Krati ने कहा कि Pregnancy में महिलाओं को खास Dental treatment की आवश्यकता होती है साथ ही अगर दाँतों से जुड़ी कोई भी बड़ी problems होने पर तुरंत चिकित्सक से मिलें.
Dr. Krati ने RCT और IMPLANT इलाज पर बोलते हुए कहा कि बदलते समय के साथ आधुनिकीकरण मशीनों ने रूट कैनाल और Implant को बहुत आदान बना दिया है और दाँतों की कैपिंग के अनेक Options उपलब्ध हैं
दाँतों से जुड़े सवालों पर बोलते हुए Dr krati ने कहा कि बदलती lifestyle और बिगाड़ते खान पान ने दांतों को नुकसान पहुंचाया है.. दाँतों की मजबूती और खूबसूरती के लिए सावधानी बहुत जरूरी है. Dr. Krati Agrawal ने कहा कि उनके क्लिनिक Perfect Smile( गोबिंद देव जी मंदिर के पीछे) पर दाँतों का आधुनिक उपचार उपलब्ध है





