Daily India Times

Spread the love

EDITOR VISHNU AGARWAL WITH TEAM/DAILY INDIATIMES _1 JUNE 2025

जयपुर. राजस्थान में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. शनिवार को प्रदेश में 9 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जिसके बाद राज्य में कुल सक्रिय मामलों की संख्या 78 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जयपुर में सर्वाधिक 42 मामले दर्ज किए गए हैं, जो कोविड का केंद्र बना हुआ है. उदयपुर में 14, जोधपुर में 10, और बीकानेर व डीडवाना में 5-5 मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि ज्यादातर मरीजों में हल्के लक्षण हैं और अस्पताल में भर्ती की जरूरत कम है.

देशभर में भी कोविड-19 के सक्रिय मामलों में तेजी आई है. शनिवार सुबह तक देश में कुल सक्रिय मामले 3395 तक पहुंच गए. पिछले 24 घंटों में 685 नए मामले दर्ज किए गए और 4 लोगों की मृत्यु हुई. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, जेएन.1 वैरिएंट और इसके उप-वैरिएंट्स, जैसे एलएफ.7 और एनबी.1.8.1, इस उछाल के लिए जिम्मेदार हैं. ये वैरिएंट ओमिक्रॉन परिवार से हैं.

कोरोना से बचाव के लिए करें ये उपायमास्क का उपयोग: भीड़-भाड़ वाली जगहों, जैसे बाजार, बस, ट्रेन या बंद स्थानों में मास्क पहनें. एन95 या सर्जिकल मास्क अधिक प्रभावी हैं.सामाजिक दूरी: कम से कम 6 फीट की दूरी बनाए रखें. अनावश्यक भीड़ से बचें और सामाजिक समारोहों में सावधानी बरतें.हाथों की स्वच्छता: बार-बार साबुन और पानी से 20 सेकंड तक हाथ धोएं या अल्कोहल-बेस्ड सैनिटाइजर का उपयोग करें.लक्षणों पर नजर: बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ या स्वाद-गंध की हानि जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत कोविड टेस्ट कराएं और खुद को आइसोलेट करें.वेंटिलेशन: घर और कार्यस्थल पर खिड़कियां खोलकर हवा का प्रवाह बनाए रखें. बंद जगहों में वायरस के फैलने का खतरा अधिक होता है.

🕘 Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *