Daily India Times

Spread the love

VISHNU AGARWAL EDITOR/DAILY INDIATIMES DIGITAL JOURNALISM PLATFORM/20 AUGUST 2025

शाह द्वारा पेश विधेयक पर क्या बोले राहुल गांधीअमित शाह द्वारा पेश विधायक पर राहुल गांधी ने कहा- निर्वाचित व्यक्ति क्या होता है, इसकी कोई अवधारणा ही नहीं है। उसे आपका चेहरा पसंद नहीं आता, इसलिए वह ईडी को केस दर्ज करने को कहता है और फिर एक लोकतांत्रिक रूप से चुने गए व्यक्ति को 30 दिनों के भीतर हटा दिया जाता है।विपक्ष ने फाड़ी कॉपी बता दें कि अमित शाह ने लोकसभा में तीन विधेयक पेश किए। विपक्ष ने इन विधेयकों का जमकर विरोध किया और हंगामा किया। विपक्षी सांसदों ने विधेयक की कॉपियों को पढ़कर फांड दिया और अमित शाह की ओर फेंक दिया। 

कहां हैं जगदीप धनखड़? ऐसी क्या नौबत आ गई कि एक शब्द भी नहीं बोल सकते: राहुल गांधीराहुल गांधी ने बुधवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सरकार पर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा है कि भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति छिपे हुए हैं और स्थिति ऐसी है कि वह बाहर आ कर एक शब्द भी नहीं बोल रहे हैं।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को केंद्र की भाजपा सरकार पर जोरदार हमला बोला है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लेकसभा में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्रियों को पद से हटाने से संबंधित पेश हुए बिल को लेकर सरकार की आलोचना की है और कहा है कि यह बिल देश को सदियों पुराने काल में ले जाने वाला है। इस दौरान उन्होंने देश के पूर्व उपराष्ट्रपति रहे जगदीप धनखड़ की सार्वजनिक गतिविधियों से दूर होने को लेकर भी सरकार पर सवाल उठाए।

विपक्ष के संयुक्त उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी के सम्मान समारोह में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि धनखड़ के इस्तीफे के पीछे एक कहानी है। राहुल गांधी ने कहा, “पुराने उपराष्ट्रपति कहां चले गए? वह क्यों छिपे हुए हैं?” उन्होंने कहा, “उनके इस्तीफे के पीछे एक बड़ी कहानी है। आप में से कुछ लोग इसे जानते होंगे, कुछ लोग नहीं जानते होंगे। लेकिन इसके पीछे एक कहानी है। और फिर एक कहानी है कि वह क्यों छिपे हुए हैं। भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति ऐसी स्थिति में क्यों हैं जहां वह एक शब्द भी नहीं बोल सकते और उन्हें छिपना पड़ रहा है। हम ऐसे समय में जी रहे हैं।”

राहुल गांधी ने बाद में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “भारत के पूर्व उपराष्ट्रपति आखिर छुपे हुए क्यों हैं? क्यों ऐसी नौबत आ गई कि वो बाहर आ कर एक शब्द भी नहीं बोल सकते? सोचिए, हम कैसे समय में जी रहे हैं।” गौरतलब है कि भारत के 14वें उपराष्ट्रपति रहे जगदीप धनखड़ ने बीते महीने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए पद से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफे के बाद से उनकी ओर से अब तक ना ही कोई सार्वजनिक बयान आया है और ना ही उन्होंने किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में हिस्सा लिया है जिसके बाद उनके इस्तीफे को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।

🕘 Recent Posts

One Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *