
VISHNU AGARWAL EDITOR _DAILY INDIATIMES DIGITAL PLATFORM/07072025
Hindi-Marathi Row: निशिकांत दुबे के बयान पर बिफरे उद्धव-आदित्य ठाकरे, कहा- ‘फूट डालो और राज करो’ भाजपा की चाल
निशिकांत दुबे के बयान पर ठाकरे परिवार ने मोर्चा खोल दिया है। उद्धव ठाकरे और बेटे आदित्य ठाकरे ने पूरे विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा हमारी लड़ाई सरकार के खिiलाफ है किसी भाषा के खिलाफ नहीं- जो आग लगाना चाहते हैं- उन्हें तवज्जो ना दें.
महाराष्ट्र में इन दिनों भाषा विवाद को लेकर राजनीति चरम पर है। इस कड़ी में जहां 20 साल बाद उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे एक मंच पर साथ दिखे, वहीं अन्य राजनीतिक दलों ने इस पर अपनी स्थिति व्यक्त की है। इस विवाद के बीच मुंबई समेत कई जगहों पर हिंदी भाषा बोलने वालों की पिटाई का मामला भी सामने आया, जिसे लेकर तमाम राजनेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने इस घटना को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर कई पोस्ट कर अपना गुस्सा जाहिर किया है।
निशिकांत दुबे ने एक पोस्ट में लिखा- मुम्बई में शिवसेना उद्धव,मनसे राज ठाकरे और एनसीपी पवार साहब में और कश्मीर से कश्मीरी हिंदुओं को भगाने वाले सलाउद्दीन,मौलाना मसूद अजहर तथा मुम्बई में हिंदुओं के उपर अत्याचार करने वाले दाउद इब्राहिम में क्या फर्क है? एक ने हिंदू होने के नाते अत्याचार किया दूसरे हिंदी के कारण अत्याचार कर रहे हैं? वहीं उन्होंने एक अन्य पोस्ट में लिखा- हिंदी भाषी लोगों को मुम्बई में मारने वाले यदि हिम्मत है तो महाराष्ट्र में उर्दू भाषियों को मार कर दिखाओ । अपने घर में तो कुत्ता भी शेर होता है? कौन कुत्ता कौन शेर खुद ही फैसला कर लो
हम हिंदी भाषा के खिलाफ नहीं- उद्धव ठाकरेइसके बाद शिवसेना यूबीटी के नेताओं की तरफ से इस पर तीखी प्रतिक्रिया दी गई है। शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा, ‘हम हिंदी भाषा के खिलाफ नहीं हैं। लेकिन कुछ लोग मराठी लोगों की तुलना पहलगाम के आतंकवादियों से कर रहे हैं- असली मराठी विरोधी वही लोग हैं। ये लोग ना तो मराठियों का भला चाहते हैं और ना ही हिंदुओं को बचा सकते हैं। ये हमेशा उन लोगों के साथ खड़े रहते हैं जो मराठी समाज के साथ अन्याय करते हैं। पहले जो असली भाजपा थी, जिसने शिवसेना के साथ गठबंधन किया था – अब वो भाजपा खत्म हो गई है। अब हम (विपक्षी दल) एक साथ आ गए हैं, और तभी से ये लोग गुस्से में हैं।’
फूट डालो और राज करो भाजपा की चाल- आदित्यवहीं शिवसेना यूबीटी नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘यह बिल्कुल भाजपा की मानसिकता है, जो महाराष्ट्र विरोधी है। हमने सभी से कहा है कि ऐसे पागल और गंदे दिमागों पर प्रतिक्रिया न करें क्योंकि वे महाराष्ट्र में भय और अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं। ये वही लोग हैं जो महाराष्ट्र में विभाजन पैदा करना चाहते हैं, और हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे… फूट डालो और राज करो भाजपा की चाल है… यह शुद्ध राजनीति है… भाजपा के सांसद की यह मानसिकता पूरी भाजपा का प्रतिनिधित्व करती है, यह उत्तर भारत का प्रतिनिधित्व नहीं करती। पूरे देश से लोग सपने और उम्मीदें लेकर महाराष्ट्र आते हैं… हमारी लड़ाई सरकार के खिलाफ है, किसी भाषा के खिलाफ नहीं… निशिकांत दुबे उत्तर भारत के प्रतिनिधि नहीं हैं’।