SONAMM KATARIEA’S भारत की अवाज/ DAILY INDIATIMES/01.JULY.2025
पाकिस्तान में सुपर HIT, भारत में ज़ंग जारी…अंतरराष्ट्रीय गायक दलजीत फंसे हैं राजनीतिक रस्साकसी में, बोर्डर से निकले जाने का सवाल ही नहीं, देखिए सोनम कटारिया की रिपोर्ट
क्या वाकई में बात यहां फिल्म की है कहीं ऐसा तो नहीं दोस्तों कि असली टारगेट दरअसल दिलजीत दोसांज है दिलजीत दोसांज इस वक्त ग्लोबल स्टार हैं ग्लोबल आइकॉन है दोस्तों इस वक्त भारत की सॉफ्ट पावर को लेकर पूरी दुनिया में चर्चा है आप विदेशी पडकास्टर्स को सुनिए दुनिया भर में जो आर्टिकल्स छप रहे हैं उसके बारे में देखिए कि भारत की जो सॉफ्ट पावर है आने वाले 15 20 सालों में वो वैसे ही दुनिया भर में डंका बजाएगी जैसे आज इस वक्त कोरियन सॉफ्ट पावर दिख रही है आपकी इतना सा देश है साउथ कोरिया लेकिन पूरे देश पूरी दुनिया में साउथ कोरियन ड्रामा के पॉप और इनफैक्ट इंडिया में भी आपको साउथ कोरिया का खाना मिल जाएगा वो किमची और वो रेमन दुनिया ये देख रही है कि आने वाले 15 साल में यह सब कुछ भारत की सॉफ्ट पावर ऐसा ही डंका भारत की सॉफ्ट पावर का बजेगा और अगर ऐसा होगा दोस्तों तो उसमें शाहरुख खान सरीखे बॉलीवुड के नाम तो होंगे ही लेकिन दिलजीत ओसासान जैसे लोग भी होंगे जो पूरी दुनिया में भारत को रिप्रेजेंट करते हैं लेकिन अब अंधभक्तों की नजर पड़ गई है इस ब्रांड पर दिलजीत दोसांज पर दोस्तों हद तो यह हो गई कि वो दिलजीत तो कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात वगैरह कर रहे थे और मुलाकात वगैरह की तस्वीरें स्वयं हमारे मोदी जी अपने YouTube चैनल में शेयर कर रहे थे उनकी नागरिकता छीनने की बात कही जा रही है और अजीब बात देखिए दोस्तों ऐसा बहुत कम होता है कि ऐसे लोगों को आईना भी कौन दिखा रहा है बीजेपी के लोग दिखा रहे हैं दोस्तों अब तक आपको पता चल गया होगा सरदार जी 3 जो कि दिलजीत की फिल्म है वो रिलीज होने वाली है और 22 जून को वो फिल्म रिलीज़ होनी थी लेकिन अब भारत में वो फिल्म रिलीज़ नहीं होगी क्योंकि फिल्में दोस्तों पाकिस्तानी एक्टर हनी आमिर थी पहलगाम आतंकी हमले के बाद ही यह तय कर लिया गया था भारत में कि ना तो कोई पाकिस्तानी एक्टर यहां काम करेगा और ना ही कोई पाकिस्तानी एक्टर की फिल्म यहां रिलीज होगी इनफैक्ट पाकिस्तान के जितने भी एक्टर्स हैं जिनके Instagram सोशल मीडिया हैंडल्स ओपन थे सब ब्लॉक कर दिए गए हैं लेकिन दोस्तों दिलजीत दोसांज की जब फिल्म रिलीज़ की बात आई और उनका ट्रेलर रिलीज़ हुआ तो उनको बहुत ट्रोल किया गया कहते हुए कि ये जानते हुए भी कि पाकिस्तान ने हम पर आतंकी हमला किया उसके बावजूद भी आपको उसी देश की एक्ट्रेस मिली फिल्म बनाने के लिए हालांकि दिलजीत लगातार कह रहे हैं कि पहलगाम आतंकी हमले से पहले फिल्म लगभग बन चुकी थी जब फिल्म पूरी बन चुकी है तो अब उस फिल्म को अब कैसे कचरे में डालेंगे क्योंकि एक फिल्म के ऊपर पैसा लगा होता है लोगों का इसीलिए फिल्म को भारत में रिलीज नहीं किया जा रहा लेकिन फिल्म ओवरसीज रिलीज होगी अब इस पूरे मुद्दे पर दोस्तों दिलजीत के पीछे पड़ गए अंधभक्त यह कहते हुए कि इनको देश से निकालो दोस्तों अब इसको लेकर दिलजीत को एंटीनेशनल कहा जा रहा है अब हालांकि यह जो दर्द है दिलजीत से जो ये जो नाराजगी है यह क्या वाकई फिल्म को लेकर है या फिर मुद्दा कोई और है मैं आगे आपको बताऊंगी लेकिन हुआ क्या फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न सिने एंप्लाइज ने दिलजीत दोसांज के पासपोर्ट सीज करने की मांग कर डाली कि ऐसे लोगों से भारत की नागरिकता छीन लेनी चाहिए जब यह मांग हुई तो बीजेपी के स्पोक्सपर्सन वो भी नेशनल स्पोक्सपर्सन राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह सामने आए जिन्होंने मोदी जी के साथ स्वयं अपनी फोटो भी लगाई हुई है प्रोफाइल पिक में तो बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आए हैं दिलजीत को प्रोटेक्ट करने के लिए मतलब वो अंधभक्त जो दिलजीत से कह रहे हैं इनको देश से निकाल दो और ये एंटीनेशनल हैं ये पाकिस्तान की एक्टर के साथ फिल्म बनाते हैं उस दिलजीत को प्रोटेक्ट करने के लिए आए हैं बीजेपी के प्रवक्ता आरपी सिंह जो कहते हैं दिलजीत दोसाहान सिर्फ एक मशहूर कलाकार नहीं वो एक राष्ट्रीय संपत्ति यानी नेशनल एसेट हैं और भारतीय संस्कृति की वैश्विक राजदूत हैं 22 द्वारा अनजाने में और घटना से पहले की गई फिल्म की शूटिंग के लिए उनकी भारतीय नागरिकता रद्द करने का आह्वान ना केवल अनुचित है बल्कि चौंकाने वाला है और असंगत भी पाकिस्तानी अभिनेत्री वाली फिल्म पहलगाम आतंकी हमले से पहले ही शूट की गई थी अगर कोई नाराजगी है तो उसे बहिष्कार के जरिए या भारत में फिल्म ना दिखाए जाने का आग्रह करके व्यक्त किया जा सकता है लेकिन दिलजीत की देशभक्ति पर हमला करना एक ऐसा चरम कदम उठाने की मांग करना है जो पूरी तरह से तर्कहीन है पहलगाम घटना से कुछ दिन पहले ही भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेला था तो क्या फ़ या अन्य ने आपत्ति जताई थी टीवी न्यूज़ चैनल नियमित रूप से टीआरपी बढ़ाने के लिए पाकिस्तानी मेहमानों को आमंत्रित करते हैं क्या अब उन एंकरों को भी अपनी नागरिकता छोड़ देनी चाहिए हमें राष्ट्रवाद को सस्ता नहीं बनाना चाहिए और ना ही देशभक्ति को हथियार बनाना चाहिए एफ डब्ल्यूआईसी यानी कि साइज को अपने रुख पर पुनर्विचार करना चाहिए हमारी अपनी प्रतिभा को इस तरह निशाना बनाना हमारी नैतिक स्थिति को कमजोर करता है कमाल की बात है दोस्तों बीजेपी के प्रवक्ता देश को बता रहे हैं कि राष्ट्रवाद को हमें इतना सस्ता नहीं बनाना चाहिए कोई किसी के साथ अगर फिल्म कर रहा है वो भी तब जब उसको पता भी नहीं कि पहलगाम आतंकी हमला हो सकता है और उसके पहले की ये फिल्म बनी है तो आप उसके पासपोर्ट रद्द करने की मांग तो अति कर रहे हैं ऐसा करके आप अपने उस एसेट का अपमान कर रहे हैं जो पूरी दुनिया में भारत की सॉफ्ट पावर है एक वैश्विक तौर पर भारत को रिप्रेजेंट करते हैं दिलजीत तो जिसमें कोई दो राय नहीं है दिलजीत की फैन फॉलोइंग जितनी भारत में है उतनी ही कनाडा में है और दोस्तों दिलजीत इकलौते ऐसे इस वक्त स्टार हैं जिनके दुनिया भर में अगर कॉन्सर्ट्स होते हैं तो उनके कॉन्सर्ट्स में जो जगह है वो फुल हो जाती है इतनी पावर शायद ही आज के दौर में किसी इंडियन सिंगर या फिर एक्टर की होगी लेकिन दिलजीत दोसांज ने ये कमाया है लेकिन आज उनका विरोध इस बात पर हो रहा है कि पहलगाम आतंकी हमले से पहले एक फिल्म शूट हो गई और उन्होंने ये फिल्म रद्द नहीं की भाई कैसे कोई रद्द करेगा फिल्म शूट हो गई है भाई और दिलजीत का पैसा तो लगा नहीं है प्रोड्यूसर्स का पैसा लगा है अब प्रोड्यूसर्स का अगर पैसा लगा है किसी फिल्म में तो एक आदमी का पैसा नहीं होता ना दोस्तों कई लोगों का पैसा होता है तो उसको कैसे आप पानी में डाल देंगे वैसे तो बीजेपी के प्रवक्ताओं की बातों से मैं इत्तेफाक नहीं रखती हूं लेकिन बीजेपी के प्रवक्ता ने जो ये बात बोली बिल्कुल ठीक है जैसा कि शुरुआत में मैंने आपसे कहा दिलजीत एक सॉफ्ट पावर है इंडिया की आप उनको टारगेट करके आप कर क्या रहे हैं व्हाट एक्सक्टली आर यू डूइंग हालांकि बीजेपी के प्रवक्ता जो दिलजीत के सपोर्ट में आए हैं उनको उन लोगों के सपोर्ट में भी आना चाहिए जिनको सिर्फ सवाल पूछने पर एंटीनेशनल घोषित किया जाता है तो ये पिक एंड चूज़ बीजेपी के प्रवक्ताओं को नहीं करना चाहिए लेकिन अगर वो ये बात बोल रहे हैं तो ये वो बात गलत नहीं बोल रहे हैं लेकिन अजीब बात देखिए ये बात भी कौन कर रहे हैं बीजेपी के प्रवक्ता अच्छा बीजेपी के प्रवक्ता कह रहे हैं कि कुछ वक्त पहले भारत की क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान के साथ मैच खेला था बिल्कुल सही बात है खेला था याद है आपको दोस्तों उसी मैच में बीजेपी के कद्दावर नेता और युवा सांसद अनुराग ठाकुर शाहिद अफरीदी के साथ फोटो खिं थी उन्होंने ये ये फोटो बड़ी वायरल हुई थी याद है शाहिद अफरीदी और अनुराग ठाकुर बैठे हुए हैं ये वही शाहिद अफरीदी हैं जो पहलगाम आतंकी हमले के बाद और भारत-पाकिस्तान के बीच जो सैन्य संघर्ष हुआ उसके बाद खुलकर भारत के खिलाफ ज़हर उगल रहे थे तो अगर दिलजीत गलत है दोस्तों जिन्होंने हानिया आमिर के साथ फिल्म में एक्टिंग की और उनको बहिष्कार करना चाहिए उनका उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया जाना चाहिए अगर उनकी ये लोग ये मांग कर रहे हैं तो बड़ा सवाल ये है कि अनुराग ठाकुर का पासपोर्ट भी रद्द हो क्योंकि पहलगाम आतंकी हमले से पहले जिस क्रिकेट मैच की बात यहां पर बीजेपी के प्रवक्ता कर रहे हैं उसी क्रिकेट मैच में उसी स्टेडियम में शाहिद अफरीदी के साथ अनुराग ठाकुर बैठे हुए थे और क्या इस बात की गारंटी भारत सरकार देती है कि आज के बाद कभी भी इंडियन क्रिकेट टीम पाकिस्तान के साथ नहीं खेलेगी अभी होने दीजिए कोई बड़ा टूर्नामेंट क्या बोलेंगे हम पाकिस्तान नहीं जाएंगे इनको दुबई बुला लो तो दुबई में अगर आप खेल रहे हैं या किसी दूसरे देश में अगर आप खेल रहे हैं तो टीम तो पाकिस्तान की ही है भारत की क्रिकेट टीम पाकिस्तान क्रिकेट टीम से आगे भी मैच खेलेगी 100% खेलेगी क्योंकि BCCI को रोकना चाहिए लेकिन दिलजी तो सांझ की नागरिकता छीनने की बात कही जा रही है जबकि किसी को भी पता नहीं था कि इस तरह का आतंकी हमला हो सकता है मैं भी इस बात की विरोधी हूं दोस्तों कि किसी भी तरह से पाकिस्तान के एक्टर्स को चाहे आतंकी हमला हो या ना हो इतना प्रमोशन नहीं मिलना चाहिए इसलिए नहीं कि हम उनसे चिढ़ते हैं या उनमें कोई बहुत बड़ी प्रतिभा है इसलिए कि हमारे देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है दोस्तों करोड़ों लोग रोज मुंबई आते हैं इस उम्मीद से कि उनको एक ब्रेक मिल जाए पूरी जिंदगी मुंबई में ऐसे लोग हैं जो चोल में बिता देते हैं इस उम्मीद से 20-20 साल से लोग ऑडिशन दे रहे हैं कि शायद उनको एक ब्रेक मिल जाए हमारे देश में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है ना खूबसूरती की कोई कमी है ना ऐसे देश में सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसेस की कमी है जिनकी फैन फॉलोइंग बहुत तगड़ी है तो फिर ये जो सोच है जिसमें पाकिस्तानी एक्टर्स को चाहे वो मेल एक्टर्स हो या फीमेल एक्टर्स हो उनके यहां कास्ट किया जाता है ये इस सोच के लिए मैं इसकी विरोधी इसलिए नहीं हूं कि वो पाकिस्तानी है इसलिए क्योंकि हमारे देश में टैलेंट की कोई कमी नहीं है लेकिन अगर कोई ऐसा कर रहा है तो उसका क्या इस बात पर विरोध होना चाहिए कि भाई ने पाकिस्तान की फिल्म की एक्टर के साथ काम कर लिया तो भाई को तो पता ही नहीं था ना कि पहलगाम आतंकी हमला हो रहा है भाई कोई अंतर्यामी थोड़ी है अब ये कितना बड़ा विरोधाभास है जो आदमी कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री के सरकारी आवास में जाकर उनके साथ मुलाकात भेंट कर रहा है और मोदी जी बड़े खुश हो रहे हैं उनसे मिलकर कि स्वयं मोदी जी वीडियो फोटो पोस्ट कर रहे हैं तो मोदी जी हमारे कहां सब से मिलते हैं और वीडियो फोटो पोस्ट करते हैं और इसको बहुत एकनॉलेज किया गया क्यों क्योंकि उस वक्त कहा गया कि भाई दिलजीत पंजाब का बहुत बड़ा चेहरा तो है ही भारत का भी बहुत बड़ा चेहरा बन गए हैं दुनिया भर में दिलजीत देखे जाते हैं उनके कॉन्सर्ट में इतनी भीड़ होती है तो मोदी का मास्टर स्ट्रोक कि मोदी दिलजीत को अपने पाले में ले आए और अब दिलजीत के ऊपर खुन्नस निकाली जा रही है अच्छा चलिए ये तो बात अच्छी है कि बीजेपी के प्रवक्ता भी दिलजीत की प्रोटेक्शन में आए हैं लेकिन अब मैं आपको बताती हूं कि दिलजीत से असली खुन्नस क्या है दोस्तों दिलजीत दोसांज उन कुछ चुनिंदा एक्टर्स और सिंगर्स में से हैं जिन्होंने किसान आंदोलन का खुलकर समर्थन किया था जब किसान आंदोलन हुआ था दिल्ली में हालांकि पंजाब के मोस्टली सिंगर्स ने इसका खुलकर समर्थन किया था दिलजीत ना केवल दिल्ली में एक दिन के लिए इस आंदोलन में सांकेतिक तौर पर धरने में शामिल हुए थे बल्कि उन्होंने ₹1 करोड़ दान भी किया था और खुलकर किसान आंदोलन के समर्थन में दिलजीत बोलते रहे अब दोस्तों किसान आंदोलन का जो समर्थन करेगा भारत सरकार का विरोध हुआ वो और तो और दिलजीत उन लोगों में से हैं जो खुलकर अपने कॉन्सर्ट में हिंदू मुसलमान वाली पॉलिटिक्स पर भी इशारों इशारों में निशाने पर लेते हैं किसी के बाप का हिंदुस्तान थोड़े ही है इस तरह की शेरो शायरी दिलजीत अपने कॉन्सर्ट में पड़ चुके हैं जब वो मध्यप्रदेश में कॉन्सर्ट कर रहे थे और तो और अपने कॉन्सर्ट में उन्होंने गोदी मीडिया को भी आड़े हाथों लिया था तो दिलजीत बड़े दिलेर किस्म के एक्टर हैं हां दोस्तों अब क्योंकि पहलगाम आतंकी हमला इतना विभत्स था और उसके बाद जिस तरह का सैन्य संघर्ष भारत पाकिस्तान के बीच हुआ हर हिंदुस्तानी के अंदर एक एक भावना है कि यार पाकिस्तानी एक्टर्स ही मिले पूरी दुनिया में क्या टैलेंट की कमी है अगर आपको विदेश से टैलेंट लाना ही है तो व्हाई पाकिस्तानी मैं मान सकती हूं कि बहुत से लोगों को इस बात को लेकर तकलीफ हो सकती है लेकिन ये प्रैक्टिकल बात है ना एक बनी हुई फिल्म को कचरे के डब्बे में कैसे डालेंगे तो समझिए इस बात को दोस्तों कि असली निशाना दिलजीत की फिल्म नहीं है असली निशाना दिलजीत की वो बुलंद आवाज है जिससे हमेशा से ही अंधभक्तों को दिक्कत रही अब उनको मौका मिल गया लेकिन ये जो मौका है ना दोस्तों ये भी एक ऐसा मौका है जिस पर आप केवल कंट्रोवर्सी क्रिएट कर सकते हैं अब दिलजीत एक और फिल्म में काम कर रहे थे बॉर्डर टू बहुत बड़ी फिल्म है बॉर्डर अपने जमाने में बहुत शानदार फिल्म आई थी सनी देओल की आपको याद होगा जेपी दत्ता ने बनाई थी तो उसमें वैसे ही एक दूसरी फिल्म बन रही है बॉर्डर टू उसमें दिलजीत भी हैं सनी देओल भी हैं शायद वरुण धवन भी हैं अब मांग उठ गई कि भाई बॉर्डर टू से दिलजीत को बाहर किया जाए फिर खबरें आने लगी कि बॉर्डर टू से दिलजीत को बाहर कर दिया गया फिल्म मेकर्स की तरफ से फिर खबर आ गई कि कैसे बाहर कर दें 50% फिल्म शूट हो चुकी है तो आप बॉलीवुड के किसी फिल्म के एक्टर या फिर बॉलीवुड के फिल्म के डायरेक्टर से बोलिए ना सनी देओल तो बीजेपी के सांसद रह चुके हैं सनी देओल के पास कोई एप्लीकेशन क्यों नहीं भेजते हैं इस तरह के संगठन के लोग कि सनीपा जी आप तो बीजेपी के सांसद रहे हैं इतनी नेशनलिस्ट पार्टी है बीजेपी आपकी इनफैक्ट उनके परिवार में सब बीजेपी के ही हैं हेमा मालिनी बीजेपी की मौजूदा सांसद हैं धर्मेंद्र बीजेपी से ताल्लुक रख चुके हैं सनी देओल खुद भी बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं सांसद बन चुके हैं तो उनको निकाल देना चाहिए अपनी फिल्म से दिलजीत को लेकिन नहीं फिल्म मेकर्स की तरफ से बयान आ गया कि फिल्म 50% शूट हो चुकी है हम कैसे निकालें तो बॉलीवुड की किसी फिल्म का नुकसान नहीं होना चाहिए बीजेपी के पूर्व सांसद की किसी फिल्म का नुकसान नहीं होना चाहिए लेकिन दिलजीत दोसांज ने एक फिल्म कर ली जिसमें पाकिस्तान की एक्टर है जिसके बारे में उनको पता भी नहीं था कि ऐसा हमला हो सकता है पाकिस्तान द्वारा तो उनको एंटीनेशनल घोषित किया जा रहा है उनका पासपोर्ट सीज करने की बात कही जा रही है इसे कहते हैं दोस्तों हिपोक्रेसी जिसकी कोई सीमा नहीं होती है इन लोगों की नजरों में आप इस मुद्दे पर क्या सोचते दोस्तों क्या वाकई बात दिलजीत की फिल्म की है या फिर निशाना दिलजीत की सोच है कमेंट बॉक्स में जरूर लिखें और जितना हो सके दोस्तों चैनल को शेयर करें