Daily India Times

Spread the love

LOVE STORY/DAILY INDIATIMES DIGITAL JOURNALISM PLATFORM

इसी कड़ी में आज बात करते हैं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी राजश्री यादव की प्रेम कहानी की। उनकी कहानी इस बात का सबूत है कि बचपन का प्यार भुलाया नहीं जा सकता।

Tejashwi Yadav-Rajshree Love Story: प्रेम कहानियों की फेहरिस्त में आपको देश की कुछ चर्चित प्रेम कहानियों के बारे में बता रहे हैं। कुछ प्रेम कहानियां लोगों को प्रेरित करती हैं, तो कुछ सोचने पर मजबूर कर देती हैं।

साल 2021 दिसंबर की बात है जब अचानक से खबर आई थी कि बिहार के मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स में से एक तेजस्वी यादव की शादी दिल्ली में उनकी बड़ी बहन मीसा भारती के फार्महाउस में हुई है। इस शादी में बहुत करीबी लोग ही शामिल हुए थे।

44000 मैरिज प्रपोजल whatsapp पर मिले थे

इस शादी की खबर सुनकर हर कोई उस वक्त हैरान रह गया था तो बहुत लड़कियों के दिल भी टूटे थे। मालूम हो कि तेजस्वी जब डिप्टी सीएम बने थे तो उन्हें 44000 मैरिज प्रपोजल whatsapp पर मिले थे, इसलिए हर किसी को निगाहें उस लड़की को खोज रही थीं, जिन पर तेजस्वी यादव फिदा हुए थे।

मीडिया और परिवार को नहीं लगी इश्क की भनक (Love Story)

मीडिया और परिवार को नहीं लगी इश्क की भनक (Love Story)तो वो लकी गर्ल निकलीं रेचल गोडिन्हो, जो कि तेजस्वी की बचपन की दोस्त हैं, दोनों एक साथ स्कूल में पढ़ते थे और दिल्ली में एक ही कॉलोनी में रहा करते थे। जांच-पड़ताल के बाद पता चला कि तेजस्वी, तब से रेचल, से प्यार करते हैं, जब उन्हें प्यार शब्द का सही अर्थ भी नहीं पता था। दोनों का प्यार, बड़े होने के साथ-साथ बढ़ता गया लेकिन मीडिया और इनके परिवार वालों को इसकी भनक भी नहीं लगी। दोनों के प्यार का खुलासा शादी के बाद ही हुआ

रेचल गोडिन्हो को बचपन से तेजस्वी प्यार करते हैं (Love Story)

कहा जाता है कि तेजस्वी के पिताजी और राजद सुप्रीमो लालू यादव ने अपने बेटे से जब शादी के लिए पूछा था कि ‘क्या उन्हें विवाह करना है?’ क्या उन्होंने किसी लड़की को अपने लिए चुना है? ‘तब तेजस्वी ने रेचल गोडिन्हो के बारे में उनको बताया था।

रेचल गोडिन्हो ईसाई धर्म की हैं, लालू को ऐतराज था शादी पर

रेचल गोडिन्हो का परिवार लालू के लिए अनजान नहीं था, रेचल गोडिन्हो को वो बचपन से देख रहे हैं और वो उनके परिवार को भी जानते थे लेकिन रेचल गोडिन्हो ईसाई धर्म की हैं, यह बात उन्हें थोड़ी परेशान कर रही थी।

तेजस्वी ने दिसंबर 2021 में शादी की (Love Story)मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक तब उनके समधी और यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव ने उन्हें शादी के लिए समझाया था, हालांकि इस बात की कभी अधिकारिक पुष्टी नहीं हुई लेकिन काफी सोच-विचारने के बाद लालू यादव ने अपने बेटे की खुशी के लिए इस शादी को हरी झंडी दे दी और इसके बाद तेजस्वी ने दिसंबर 2021 में परिवार की सहमति से शादी कर ली।

लालू ने अपनी बहू का नाम राजश्री रख दियाशादी के बाद लालू ने अपनी बहू का नाम राजश्री रख दिया। हालांकि इसके पीछे लालू परिवार ने ये तर्क दिया कि रेचल गोडिन्हो नाम बोलने में काफी कठिनाई होती है, इसलिए राजश्री नाम रख दिया है। मालूम हो कि शादी से पहले राजश्री एयर-होस्टेस के रूप में काम किया था लेकिन शादी के बाद उन्होंने अपना करियर छोड़ दिया।

🕘 Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *