Daily India Times

Spread the love

VISHNU AGARWAL EDITOR DAILY INDIATIMES DIGITAL JOURNALISM PLATFORM

अपने राजमहल के ही कर्मचारी को दिल दे बैठी ये राजकुमारी, परिवार से छिपकर की थी शादी, फिल्मी है Love Story

Diya Kumari Love Story:

दीया कुमारी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। उनके समर्थक उनका यूं आम लोगों से मिलने पर काफी तारीफ कर रहे हैं। आपको बता दें कि दीया कुमारी एक शाही घराने से ताल्लुक रखती हैं और उन्हें लोग ‘राजकुमारी साहिबा’ ही कहकर संबोधित करते हैं।

भले ही आज देश से राजसी प्रथा खत्म हो गई हो लेकिन फिर भी दीया कुमारी, के आगे-पीछे आज भी सेवकों की भारी भीड़ रहती है इसके बावजूद वो ‘डाउन टू अर्थ’ रहना पसंद करती हैं।

महाराजा मान सिंह द्वितीय की पोती हैं Diya Kumari

आपको बता दें कि दीया कुमारी जयपुर रियासत के अंतिम शासक महाराजा मान सिंह द्वितीय की पोती हैं , उनका जन्म 30 जनवरी 1971 को जयपुर में भारतीय सेना अधिकारी और होटल व्यवसायी भवानी सिंह और पद्मिनी देवी के घर हुआ था। राजकुमारी ने मॉडर्न स्कूल (नई दिल्ली), जी.डी. सोमानी मेमोरियल स्कूल, मुंबई और महारानी गायत्री देवी गर्ल्स पब्लिक स्कूल, जयपुर में शिक्षा प्राप्त की।

चार्टर्ड अकाउंटेंट से इश्क कर बैठीं राजकुमारी (Love Story)

स्कूल शिक्षा पूरी करने के बाद वो लंदन चली गई थीं और वहां से आने के बाद वो अपने राजमहल(सिटी पैलेस) का वित्त मंत्रालय यानी की अकाउंट संभालने लगीं और इसी दौरान उनकी मुलाकात अपने ही महल में काम करने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट नरेंद्र सिंह से हुई

साल 1994 में दिल्‍ली के कोर्ट में की थी मैरिज

दोनों के बीच दोस्ती हुई और फिर ये मित्रता प्रेम में बदल गई , फिर साल 1994 में दिल्‍ली के एक कोर्ट में बिना घरवालों को बताए इन लोगों ने शादी कर ली थी। अपनी शादी के बारे में दीया कुमारी ने खुद अपने ब्‍लॉग ‘रॉयल्टी ऑफ राजपूताना’ में लिखा था और अपने प्रेम की सच्चाई को बयां किया था।

दीया और नरेंद्र सिंह का गोत्र एक (Love Story)

दरअअसल उनकी शादी का जब भेद खुला तो हंगामा मच गया था क्योंकि दीया और नरेंद्र सिंह का गोत्र एक है और इस वजह से राजपूत समाज दोनों से काफी नाराज हो गया था इसलिए उनकी शादी को लेकर काफी अफवाएं भी फैलाई गई थीं, जिसके बारे में सालों बाद दीया कुमारी ने सच बयां किया था।

दीया ने कहा था कि ‘मैं और नरेंद्र 6 साल तक दोस्तों के घर मिला करते थे फिर हमने सोचा कि अब शादी करना उचित है लेकिन घरवालों से इसकी मंजूरी ना मिलती इसलिए हमने शादी कर ली लेकिन जब सच सामने आया तो घरवाले काफी नाराज हुए लेकिन बाद में उन्होंने अपना प्यार और समर्थन दोनों दे दिया। हमारी शादी दोबारा भव्य तरीके से साल 1997 में कराई गई।’

तीन बच्चों की मां हैं दीया कुमारी (Love Story)

आपको बता दें कि इस शादी से दीया कुमारी को तीने बच्चे हैं। जिनमें बेटा पद्मनाभ सिंह, पुत्र लक्ष्यराज सिंह और एक बेटी गौरवी शामिल है लेकिन लेकिन साल 2018 में ये प्रेमी जोड़ा अलग हो गया और दोनों का तलाक हो गया,जिसकी वजह किसी को ज्ञात नहीं

सियासत के रॉयल्स फेस में से एक हैं Diya Kumariसाल 2013 में वो भाजपा में शामिल हुई थीं। साल 2019 में वो राजसमंद से चुनाव जीतकर संसद पहुंची थीं और इस वक्त राज्य की डिप्टी सीएम का पद संभाल रही हैं।

🕘 Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *