

VISHNU AGARWAL JOURNALIST DAILY INDIATIMES DIGITAL PLATFORM/22 08 2025
इस संबंध में उच्च न्यायालय द्वारा की जस्टिस महावीर प्रसाद गौतम ने निर्धारित समयावधि में आम चुनाव कराये जाने को लेकर टिप्पणी की थी। आम चुनावों से पूर्व मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण राजस्थान पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 18 एवं राजस्थान पंचायती राज (निर्वाचन) नियम, 1994 के अध्याय-3 के नियम 11 से 22 के अनुसार करवाया जाएगा।
Rajasthan Nikay-Panchayat Election: राजस्थान में निकाय और पंचायती राज चुनाव को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने कमर कस ली है। चुनाव आयोग अब ग्राम पंचायत के वार्ड, पंचायत समिति के निर्वाचन क्षेत्रों तथा जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्रों की क्षेत्रवार मतदाता सूचियों तैयार करने जा रहा है। यह आम चुनावों से पूर्व मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण है। जिससे भजनलाल सरकार को झटका लगा है।उधर, सरकार कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर रही है, कल इसके लिए कैबिनेट बैठक भी है। इधर, निर्वाचन आयोग ने एक दिन पहले ही मतदाता सूची के लिए कार्यक्रम की घोषणा कर दी। अब देखना होगा कि आयोग की सख्ती बरकरार रहती है या कोर्ट के दरवाजे से सरकार हावी होती है?गौरतलब है कि प्रदेश की 6759 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल जनवरी 2025 में तथा 704 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल मार्च 2025 में समाप्त हो चुका है। साथ ही 3847 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल सितम्बर-अक्टूबर 2025 में समाप्त हो रहा है, जिनके आम चुनाव होने है।
चुनाव आयोग आगामी आम चुनावों हेतु मतदाता सूचियों का गहन पुनरीक्षण 1 जनवरी 2025 के संदर्भ में करवाएगा। विधानसभा की मतदाता सूची के डेटाबेस के आधार पर तैयार कराकर उनका भौतिक सत्यापन किया जाएगा।
तीन प्रकार की मतदाता सूचियां की जाएगी तैयार-ग्राम पंचायत के प्रत्येक वार्ड की मतदाता सूची।-पंचायत समिति के प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची।-जिला परिषद के प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची
इस आधार पर तैयार होगी मतदाता सूचीआयोग के जारी आदेश के अनुसार, ग्राम पंचायत के वार्डवार तैयार की गई मतदाता सूची के आधार पर पंचायत समिति तथा जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियां तैयार की जाएगी। जिसका तात्पर्य है कि पंचायत समिति या जिला परिषद के निर्वाचन क्षेत्र में ग्राम पंचायत के जो वार्ड आते हैं, उन सभी संबंधित ग्राम पंचायतों के वार्डो की मतदाता सूची को संकलित कर संबंधित निर्वाचन क्षेत्र की मतदाता सूची तैयार मान ली जावेगी। अतः पंचायत समिति या जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्रों के लिए पृथक से मतदाता सूचियों की तैयारी की आवश्यकता नहीं है। हालांकि उक्त मतदाता सूचियों का प्रकाशन पृथक-पृथक किया जाना है।
पुनरीक्षण कार्यक्रम…-निर्वाचक नामावलियों का प्रारूप प्रकाशन- 26.09.2025 (शुक्रवार)-निर्वाचक नामावलियों का वार्डों / मतदान केन्द्रों पर पठन- 29.09.2025 (सोमवार)-दावों एवं आक्षेपों को प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि- 05.10.2025 (रविवार)-विशेष अभियान की तिथियां- 29.09.2025 एवं 30.09.2025-दावों एवं आक्षेपों के निस्तारण की अवधि- 12.10.2025 (रविवार)-पूरक सूचियों की तैयारी- 24.10.2025 (शुक्रवार)-निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन- 29.10.2025 (बुधवार)





VIJAY KUMAR JOURNALIST WITH EDITORIAL TEAM/DAILY INDIATIMES/17 AUGUST 2025

.59 के सलमान ने खुलासा किया कि वो एक दिमागी बीमारी ब्रेन एन्यूरिज्म, एक चेहरे की बीमारी ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया और एक धमनियों की गड़बड़ की बीमारी आर्टेरियोवीनस मॉलफॉर्मेशन (AVM) से जूझ रहे हैं। इसके अलावा उनकी पसलियां भी टूटी हुई थीं और वे फिर भी फिल्मों में एक्शन सीन करते रहे।

भारतीय क्रिकेट टीम अपनी पिछली टी20 सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू मैदान पर खेली थी। इस सीरीज में संजू सैमसन ने पांच मैचों में पारी का आगाज किया, लेकिन कुल 51 रन ही बना पाए। इसके बाद आईपीएल 2025 में वह चोट की वजह से आधे से ज्यादा मैच नहीं खेल पाए। अब जब सवाल एक बार फिर टी20 फॉर्मेट के लिए टीम इंडिया के चयन का आया है तो सैमसन अपने पिछले खराब प्रदर्शन के कारण सवालों के घेरे में आ गए हैं।

डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन दुनिया के दो सबसे ताकतवर नेता हैं। दोनों ने ही अपनी फील्ड में काफी ज्यादा उपलब्धियां हासिल की हैं। भले ही दोनों नेताओं का राजनीति करने का तरीका एक-दूसरे से बिल्कुल अलग है, लेकिन ट्रंप और पुतिन का पढ़ाई का सफर काफी अच्छा रहा है।

भारतीय जनता पार्टी ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार का ऐलान कर दिया है. बीजेपी ने एक बार फिर ऐसे नाम का ऐलान करके सबको चौंकाया है, जिसकी किसी ने उम्मीद भी नहीं की थी. बीजेपी ने सीपी राधाकृष्णन को अपना उराष्ट्रपति उम्मीदवार बनाया है. जानिए इनकी शख्सियत ।
एनडीए ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को कैंडिडेट बनाया गया है। बता दें कि जगदीप धनखड़ के इस्तीफा देने के बाद उपराष्ट्रपति का पद खाली हो गया था। जिसके बाद एनडीए की तरफ से घोषणा का इंतजार किया जा रहा था और आज यह इंतजार खत्म हो गया।

बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कथित ‘वोट चोरी’ के मुद्दे को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और चुनाव आयोग पर निशाना साधा और कहा कि लोकतंत्र की जननी बिहार से लोकतंत्र खत्म नहीं करने दिया जाएगा।Vol’इंडिया’ गठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत के मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कहा कि “वोट की चोरी नहीं, बल्कि डकैती” की जा रही है।
बिहार में राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा शुरू हो गई। अगले 16 दिनों तक 20 से ज्यादा जिलों से होकर राहुल की यात्रा गुजरेगी। सासाराम के सुअरा हवाई अड्डा मैदान में महागठबंधन के नताओं ने जनसभा को संबोधित किया। इसमें राहुल ने कहा कि ये यात्रा वोट नहीं, संविधान बचाने की लड़ाई है। उन्होंने ये भी दावा किया कि बिहार के लोग वोटों की चोरी नहीं होने देंगे। इस मौके पर राजद के अध्यक्ष लालू यादव सहित महागठबंधन में शामिल सभी घटक दलों के नेता शामिल हुए। लालू यादव ने बैठे-बैठे भाषण दिया और आखिर में अपने फेमस डायलॉग भी सुनाया, जिसके भीड़ ने जबर्दस्त तालियां बजाई।<

सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 19’ में टीवी की दुनिया की एक और हसीना की एंट्री होने जा रही है। यह जितनी पॉपुलर एक्ट्रेस है, उतने ही चर्चे इसकी निजी जिंदगी से लेकर विवादों तक के रहे हैं। इसे कभी ‘खूनी और हत्यारे की बहन’ भी बुलाया जाने लगा था।’बिग बॉस 19′ 24 अगस्त को प्रीमियर होगा, जिसके लिए कई सिलेब्रिटीज को अप्रोच किया गया है। इसी बीच एक और हसीना का नाम सामने आया है, जिसे सलमान के शो के लिए कन्फर्म बताया जा रहा है। इस हसीना का अपने परिवार से तगड़ा विवाद रहा है, पर यह टीवी की





रफ्तार इतनी तेज थी कि दोनों महिलाएं घसीटते हुए कार के साथ समीप खाई में जा गिरी। हादसे के बाद मौके पर भारी भीड़ एकत्रित हो गई।: राजस्थान के उदयपुर-पिंडवाड़ा हाईवे पर क्षेत्र के घसियार के पास रविवार शाम को ईसवाल की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे सब्जी बेच रही दो महिलाओं को चपेट में ले लिया। वहीं कार खाई में जा गिरी। हादसे में दोनों महिलाओं की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं कार सवार युवक घायल हो गए।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को गोगुंदा मोर्चरी में रखवाया, जिनका सोमवार को पोस्टमार्टम होगा। कार इतनी रफ्तार में थी कि नोजकी बाई का सिर धड़ से अलग हो गया। जो कार में फंस गया। थानाधिकारी श्याम सिंह चारण ने बताया की खुमानपुरा निवासी मांगीबाई (40) पत्नी खेमराज गमेती और नोजकी बाई (45)पत्नी पोखर गमेती घसियार के निकट सड़क किनारे सब्जी बेच रही थी।

[17/08, 22:20] LIFE IS CHALLENGE: चुनाव आयोग के हर अधिकारी को जेल भेजो’: ECI की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर क्यों भड़की महुआ मोइत्राTMC MP Mahua Moitra: TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने बिहार में 22 लाख मृत वोटरों के दावे पर चुनाव आयोग के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। अगर यह दावा सही है, तो पिछले कई वर्षों के हर CEC और ECI अधिकारी को जेल में होना चाहिए[17/08, 22:20] LIFE IS CHALLENGE: तृणमूल कांग्रेस (TMC) सांसद महुआ मोइत्रा ने बिहार में 22 लाख मृत वोटरों के दावे पर चुनाव आयोग (ECI) के खिलाफ कड़ा रुख अपनाया है। रविवार को उन्होंने कहा कि अगर यह दावा सही है, तो पिछले कई वर्षों के हर मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) और ECI अधिकारी को जेल में होना चाहिए। यह बयान ECI की प्रेस कॉन्फ्रेंस के जवाब में आया, जिसमें आयोग ने बिहार में विशेष गहन संशोधन (SIR) के तहत 22 लाख मृत वोटरों की पहचान की बात कही थी।