Daily India Times

Spread the love

सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की हुई सगाई… मुंबई के बड़े कारोबारी रवि घई की पोती संग बांधी डोरसचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर की सगाई मुंबई के बड़े कारोबारी रवि घई की पोती से हो गई है। ये सगाई एक निजी कार्यक्रम में हुई।

मुंबई: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के घर से एक अच्छी खबर सामने आई है। सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने सानिया चंदोक से सगाई कर ली है। सानिया, मुंबई के बड़े कारोबारी रवि घई की पोती हैं। यह सगाई एक निजी कार्यक्रम में हुई। इसमें दोनों परिवारों के करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए।

🕘 Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *