




एडवोकेट तन्वी ने DAILY INDIATIMES को बताया कि सरकार और सुप्रीम कोर्ट का आदेश गलत है और कुत्तों की सुरक्षा के दृष्टिगत अमानवीयता को दर्शाता है

पशु क्रूरता के खिलाफ विरोध:जयपुर में पशु प्रेमियों ने पहले भी पशु क्रूरता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है, जिसमें श्री गंगानगर में कुत्तों को जलाना और एक सरकारी अस्पताल में एक कुत्ते की हत्या शामिल है।
जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर बड़ी संख्या में लोग उतर आए और उन्होंने कुत्तों के पक्ष में और सुरक्षा के लिए जोरदार प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया



VISHNU AGARWAL EDITOR WITH REPORTER DEV SHARMA/DAILY INDIATIMES DIGITAL JOURNALISM PLATFORM