Daily India Times

Spread the love

EDITOR VISHNU AGARWAL WITH BHANU PRATAP SHARMA/DAILY INDIATIMES DIGITAL PLATFORM/23 JULY 2025

दांतों से जुड़ी हर समस्या का इलाज हुआ अब आसान! जयपुर के सुप्रसिद्ध डेंटल surgeon डॉक्टर नीरज सारस्वत से जानिए दांतों से जुड़े समस्त बीमारियों के इलाज के बारे में विस्तृत जानकारी! डॉ नीरज सारस्वत जयपुर के चित्रकूट में स्थित saraswat dental के विशेषज्ञ दंत चिकित्सक है!

EXCLUSIVE INTERVIEW WITH DR. NEERAJ Saraswat…दाँतों से जुड़ी समस्याओं को लेकर जयपुर के प्रसिद्ध Dr. NEERAJ ने सभी भ्रांतियों को दूर करते हुए कहा कि दाँतों का सही treatment बहुत जरूरी है साथ ही खानपान पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए..

Dr. Neeraj ने कहा कि रूट कैनाल और Cosmetic treatment से कितने भी खराब दाँतों को ठीक करके चेहरे पर खूबसूरत मुस्कान लायी जा सजती है…जानिए कैसे Cosmetic Dentistry से आप अपने दांतों को सुंदर और आकर्षक बना सकते हैं। इस वीडियो में हम बात करेंगे दांतों की सफाई, शेपिंग, व्हाइटनिंग और अन्य कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट्स के बारे में जो आपके मुस्कान को और भी बेहतर बना सकते हैं। दांतों की सही देखभाल से आत्मविश्वास बढ़ता है और व्यक्तित्व में निखार आता है।

🕘 Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *