Daily India Times

Spread the love

सविता मुंडे मेंगलुरु/DAILY INDIATIMES/30 JUNE 2025

DK Shivakumar Net Worth: देश के अमीर विधायक हैं डीके शिवकुमार, अथाह संपत्ति के हैं मालिक,कैसे करते हैं कमाई

हालांकि कर्नाटक में सीएम बदलने के सवाल पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह पार्टी हाईकमान के हाथ में है। कोई नहीं कह सकता कि हाईकमान में क्या चल रहा है। यह हाईकमान पर छोड़ दिया गया है। ऐसा पहली बार नहीं है जब डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री बनने की बात सामने आई है, इससे पहले भी कई बार ऐसा दावा किया जा चुका है। अगर डीके शिवकुमार मुख्यमंत्री बनते हैं तो वो देश के सबसे अमीर मुख्यमंत्रियों की लिस्ट में शुमार हो जाएंगे…जी हां डीके शिवकुमार अथाह संपत्ति के मालिक हैं। आइए जानें उनकी कुल नेटवर्थ कितनी है।

DK Shivakumar Net Worth: कर्नाटक की राजनीति में एक बार फिर उथल-पुथल के संकेत मिल रहे हैं। कांग्रेस विधायक एचए इकबाल हुसैन ने रविवार 30 जून को बड़ा दावा करते हुए कहा कि राज्य के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार आगामी दो से तीन महीनों के भीतर मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। इस बयान ने कर्नाटक में सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी के भीतर संभावित नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को और हवा दे दी है।

ADR (एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स) और नेशनल इलेक्शन वॉच (NEW) की रिपोर्ट के मुताबिक डीके शिवकुमार देश के दूसरे सबसे अमीर विधायक हैं। डीके शिवकुमार की कुल संपत्ति ₹1,413 करोड़ है, जबकि उनके ऊपर ₹265 करोड़ की देनदारियां भी हैं।Powered By SkipKarnataka CM DK Shivkumar बनेंगे, Mallikarjun Kharge का कैसा बयान | Siddaramaiah | वनइंडिया हिंदी🔴 2023 के विधानसभा चुनावों के दौरान चुनाव आयोग को दिए गए अपने शपथपत्र में डीके शिवकुमार ने कहा था कि उनके पास ₹273 करोड़ की अचल संपत्ति (जमीन, इमारतें आदि), ₹1,140 करोड़ की चल संपत्ति (नकद, निवेश, जेवर, अन्य संपत्तियां) और ₹265 करोड़ की देनदारियां हैं।DK Shivakumar Income Source: डीके शिवकुमार कैसे करते हैं कमाई?🔴 पिछले 15 सालों में डीके शिवकुमार की संपत्ति में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। साल 2008 में जहां उनकी कुल संपत्ति करीब 75 करोड़ रुपये थी, वहीं यह आंकड़ा 2013 में बढ़कर 251 करोड़ रुपये और 2018 में 840 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। 2023 तक उनकी चल संपत्ति करीब 1,140 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति लगभग 273 करोड़ रुपये दर्ज की गई है। डीके शिवकुमार के पास एग्रीकल्चर लैंड 30 करोड़ का है। वहीं नॉन एग्रीकल्चर लैंड 70 करोड़ रुपये का है। कॉमर्शियल बिल्डिंग की कीमत 942 करोड़ है और सिडेंशियल बिल्डिंग (घर) 84 करोड़ की है।डीके शिवकुमार के पास 16 लाख रुपये कैश है। उनके अलग-अलग बैंक अकाउंट में 16 करोड़ रुपये जमा हैं। उनके पास बॉन्ड और शेयर 4.20 करोड़ रुपये का है।डीके शिवकुमार का राजनीतिक सफरनामाडी.के. शिवकुमार ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत वर्ष 1989 में की थी, जब उन्होंने मैसूर जिले की साथनूर विधानसभा सीट से पहली बार चुनाव जीतकर विधायक बने। उस समय उनकी उम्र केवल 27 वर्ष थी। इसके बाद उन्होंने 1994, 1999 और 2004 में भी इसी सीट से लगातार जीत दर्ज की।वर्ष 2008 से वे कनकपुरा विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और तब से लगातार वहां से चुनाव जीतते आ रहे हैं। 2023 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मिली बड़ी जीत के बाद उन्हें उपमुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।माना जाता है कि चुनाव के बाद शिवकुमार और पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर एक रोटेशन सिस्टम पर सहमति बनी थी, जिसके तहत शिवकुमार को ढाई साल बाद मुख्यमंत्री बनने का मौका मिल सकता है। हालांकि, इसकी अब तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।वित्तीय मामलों को लेकर शिवकुमार पर कर चोरी और भ्रष्टाचार के आरोप भी लग चुके हैं। 2019 में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें गिरफ्तार किया था, लेकिन 2020 में अदालत से उन्हें क्लीन चिट मिल गई थी।More From 10 महीने पहले ही पता चल गया था कि होगी शेफाली जरीवाला की मौत? पारस के वीडियो ने उड़ाए लोगों के होश Shefali Jariwala Net Worth: ‘कांटा लगा’ से लेकर आखिरी इंस्टा पोस्ट तक, शेफाली अपने पीछे छोड़ गईं बेशुमार दौलत ’13’ नंबर शेफाली जरीवाला के लिए Unlucky? पहले Ex बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला और अब उनकी हुई मौत, क्या है राज? Shefali Jariwala Death: ‘जवां’ दिखने के लिए 2 दवाई ले रही थीं शेफाली जरीवाला, मौत के बाद डॉक्टर का बड़ा खुलासा Shefali Jariwala: 27 जून की रात क्या हुआ था शेफाली जरीवाला के साथ? वॉचमैन ने दिया ऐसा चौंकाने वाला बयान शेफाली जरीवाला की मौत कैसे हुई? क्या रात को आया था कार्डियक अरेस्ट? पढ़ें मुंबई पुलिस ने बयान में क्या कहा Shefali Jariwala Death: ‘प्लीज मत करो’, शेफाली जरीवाला के पति Parag Tyagi ने हाथ जोड़कर किसे और क्यों कहा? Shefali Jariwala की मौत से गुमसुम है ‘बेटा’! खाना-पीना छोड़ा, Parag Tyagi कर रहे हर संभव कोशिश शेफाली जरीवाला की मौत से पहले कहां थे पति पराग त्यागी? 7 घंटे पहले क्या कर रहे थे? सामने आया ऐसा सच शेफाली जरीवाला की मौत का असली कारण पता चल गया, पुलिस ने खोल दीं सारी परतें! Bigg Boss फेम शेफाली जरीवाला का निधन, तीन दिन पहले तक थीं बिल्कुल फिट! अचानक कैसे हुई मौत? Shefali Jariwala: मौत से 3 दिन पहले शेफाली जरीवाला ने शेयर किया था ऐसा इंस्टा पोस्ट, आखिरी फोटो हुई वायरल Shefali Jariwala की मौत बनी रहस्य? हार्ट अटैक था या कुछ और? दूसरे पति Parag Tyagi पर पुलिस ने खोला बड़ा राज! Shefali Jariwala की पूरी नहीं हो पाई यह खास विश, जानकर आपकी आंखें भी हो जाएंगी नम Shefali Jariwala की अकाल मृत्यु की भविष्यवाणी करने वाला Paras Chhabra कौन? अब शेयर किया एक नया VIDEOPowered By Hyderabad Factory Blast: Telangana की फैक्ट्री में धमाका, Eyewitness ने क्या बताया | वनइंडिया हिंदी🔴 2023 के विधानसभा चुनावों के दौरान चुनाव आयोग को दिए गए अपने शपथपत्र में डीके शिवकुमार ने कहा था कि उनके पास ₹273 करोड़ की अचल संपत्ति (जमीन, इमारतें आदि), ₹1,140 करोड़ की चल संपत्ति (नकद, निवेश, जेवर, अन्य संपत्तियां) और ₹265 करोड़ की देनदारियां हैं।🔴 डीके शिवकुमार के पास 16 लाख रुपये कैश है। उनके अलग-अलग बैंक अकाउंट में 16 करोड़ रुपये जमा हैं। उनके पास बॉन्ड और शेयर 4.20 करोड़ रुपये का है।🔴 डीके शिवकुमार के पास एग्रीकल्चर लैंड 30 करोड़ का है। वहीं नॉन एग्रीकल्चर लैंड 70 करोड़ रुपये का है। कॉमर्शियल बिल्डिंग की कीमत 942 करोड़ है और सिडेंशियल बिल्डिंग (घर) 84 करोड़ की है।DK Shivakumar Income Source: डीके शिवकुमार कैसे करते हैं कमाई?🔴 पिछले 15 सालों में डीके शिवकुमार की संपत्ति में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। साल 2008 में जहां उनकी कुल संपत्ति करीब 75 करोड़ रुपये थी, वहीं यह आंकड़ा 2013 में बढ़कर 251 करोड़ रुपये और 2018 में 840 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। 2023 तक उनकी चल संपत्ति करीब 1,140 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति लगभग 273 करोड़ रुपये दर्ज की गई है।🔴 डीके शिवकुमार और उनकी पत्नी बिजनेस से जुड़े हैं। उनके द्वारा दाखिल किए गए आयकर रिटर्न से पता चलता है कि उनकी आय के मुख्य स्रोत अचल संपत्तियों से प्राप्त आय, कृषि कार्य, शिक्षा क्षेत्र से जुड़े उपक्रम और अन्य व्यवसायिक गतिविधियां हैं। उनकी पत्नी भी व्यावसायिक रूप से सक्रिय हैं और परिवार की कुल संपत्ति में उनका योगदान भी अहम माना जाता है।डीके शिवकुमार की संपत्ति का विभाजन -अचल और चल🔹 अचल संपत्ति (Immovable)₹273 करोड़ अचल संपत्तियों में शामिल हैं जमीं, बिल्डिंग, भूमि आदि🔹 चल संपत्ति (Movable)₹1,140 करोड़ का धन-चल संपत्ति में शामिलपैसे-बैंकों में जमा (16 करोड़ रुपये)मोटर वाहन: हलफनामे के मुताबिक सिर्फ एक Toyota Qualis (कीमत: 8.35 लाख)कीमती घड़ियां-जैसे Rolex और Hublot (लाखों में)सोना-चांदी: सोना लगभग 2 किलो ,चांदी लगभग 12 किलो चांदी (कुल 3.28 करोड़)

🕘 Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *