अर्चना शर्मा जर्नलिस्ट DAILY INDIATIMES 18.JUNE 2025
भरतपुर NEWS: रात के सन्नाटे में RPF बनी देवदूत, महिला ने रेलवे स्टेशन पर दिया मासूम ‘लाल’ को जन्म, जानिए

भरतपुर रेलवे स्टेशन पर एक यादगार घटना घटी, जब प्रयागराज से आ रही नीतू कौर को सियालदाह एक्सप्रेस से उतरते ही प्रसव पीड़ा हुई। रात के अंधेरे में, RPF ने तुरंत कार्रवाई करते हुए, स्थानीय महिलाओं और एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से प्लेटफॉर्म पर ही सुरक्षित डिलीवरी कराई। RPF की इस मानवता की हर तरफ प्रशंसा हो रही है।
भरतपुर: एक अनोखी और दिल को छू लेने वाली घटना ने भरतपुर रेलवे स्टेशन को सुर्खियों में ला दिया। प्रयागराज से अपनी मां के घर भरतपुर आ रही सलगम उर्फ नीतू कौर को सियालदाह एक्सप्रेस से उतरते ही रात 3 बजे प्रसव पीड़ा शुरू हुई। प्लेटफॉर्म पर दर्द से कराहती नीतू की मदद के लिए RPF ने तुरंत कदम उठाए। चादर से गोपनीयता का घेरा बनाकर, स्थानीय महिलाओं और एम्बुलेंस स्टाफ की मदद से सुरक्षित डिलीवरी कराई गई। नीतू ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। मां और बच्चा दोनों जनाना अस्पताल में स्वस्थ हैं। RPF की इस मानवता और त्वरित सूझबूझ की हर तरफ प्रशंसा हो रही है।

रात के सन्नाटे में RPF बनी देवदूतरात 3 बजे, जब सियालदाह एक्सप्रेस भरतपुर के प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर रुकी, नीतू कौर ट्रेन से उतरते ही अचानक दर्द से कराहने लगीं। वह अपने ससुराल प्रयागराज से पीहर हेलक, भरतपुर आ रही थीं। गश्त पर मौजूद RPF सब इंस्पेक्टर अजय प्रताप सिंह ने नीतू को दर्द में तड़पते देखा। पूछताछ में नीतू ने बताया कि वह गर्भवती हैं और प्रसव पीड़ा शुरू हो गई है। बिना देर किए, अजय ने एम्बुलेंस को फोन किया, लेकिन दर्द बढ़ता देख तुरंत कार्रवाई शुरू की। RPF जवानों ने चादरों से घेरा बनाकर नीतू को गोपनीयता प्रदान की और पास की महिला यात्रियों से सहायता मांगी।महिलाओं और एम्बुलेंस स्टाफ का सहयोगइस दौरान एम्बुलेंस स्टाफ रंजीत सिंह भी स्टेशन पहुंच गए। RPF, स्थानीय महिलाओं और रंजीत सिंह की मदद से नीतू की सुरक्षित डिलीवरी कराई गई। नीतू ने एक स्वस्थ बेटे को जन्म दिया। डिलीवरी के तुरंत बाद मां और बच्चे को जनाना अस्पताल भेजा गया, जहां दोनों को स्वस्थ बताया गया। नीतू के परिजनों को सूचित कर दिया गया, जो जल्द ही अस्पताल पहुंचे। इस घटना ने रेलवे स्टेशन पर मौजूद यात्रियों को भी भावुक कर दिया।
