बयाना भरतपुर News/ रवीन्द्र सिंह / डेली इंडिया टाइम्स 14.06.2025
Bharatpur News: सुसाइड से पहले नवविवाहिता ने बनाया वीडियो, कहा- ससुराल वाले पूजा नहीं करने दे रहे, ‘धर्म परिवर्तन’ का बना रहे दबाव


Rajasthan: सुसाइड से पहले नवविवाहिता ने बनाया वीडियो, कहा- ससुराल वाले पूजा नहीं करने दे रहे, ‘धर्म परिवर्तन’ का बना रहे दबावराजस्थान के भरतपुर में विवाह होने के 6 महीने के भीतर ही एक महिला ने आत्महत्या कर ली। महिला ने रिकॉर्ड किए वीडियो में ससुराल वालों पर धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है। आरोपी ससुराल वाले घर में ताला लगाकर फरार हो गए हैं।

धर्म परिवर्तन नहीं करने पर दी गई पीड़ावीडियो में मृतका ने आरोप लगाया है कि उसके ससुरालवालों ने बार-बार ईसाई धर्म अपनाने का दबाव बनाया। जब उसने खुद को सनातन की बेटी बताते हुए धर्म परिवर्तन से साफ इनकार किया तो उसके जीवन में मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न होने लगा।रीति-रिवाजों का किया गया अपमानपीड़िता ने बताया कि पूजा-पाठ तक करने से रोका गया, रीति-रिवाजों का अपमान किया गया और दहेज की मांगों का बोझ डाला गया। मंजा ने एक वीडियो रिकॉर्ड किया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो में उसने ससुरालवालों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। मृतका के पिता पूर्व सैनिक उदय सिंह ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस प्रकरण की जांच कर रही है।

घर में ताला लगाकर फरार हुए आरोपीमृतका के पिता उदय सिंह ने बताया कि बेटी की पीड़ा जानने के बाद वे समाज के पंच-पटेलों के साथ ससुराल पहुंचे, लेकिन वहां घर पर ताला लगा मिला। ससुरालजन सब कुछ छोड़कर भाग चुके थे। इस असहनीय अपमान और सामाजिक तिरस्कार से मंजा ने अपने पीहर गांव तालिमपुर में अगले ही दिन आत्महत्या कर ली।परिजनों ने ससुरालवालों पर आत्महत्या को मजबूर करने के आरोप लगाए हैं। सदर थाना पुलिस ने धर्म परिवर्तन के दबाव और दहेज प्रताड़ना के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
