Daily India Times

Spread the love

राजेश वर्मा अलवर/ DAILY INDIATIMES/31 MAY 2025

Alwar Doctor Sumit Mittal Suicide: राजस्थान के अलवर जिले में मशहूर मनोचिकित्सक डॉ. सुमित मित्तल ने अपने घर में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि डॉक्टर पारिवारिक विवादों में उलझे हुए थे।

बता दें कि सुबह डॉ. मित्तल अस्पताल नहीं पहुंचे तो अस्पताल के कर्मचारी ने उन्हें फोन किया। फोन रिसीव नहीं करने पर अस्पताल का कर्मचारी सुबह करीब 11 बजे उनके निवास पर पहुंचा। कमरे का दरवाजा आधा खुला हुआ था और डॉ. मित्तल छत पर लगे कड़े पर पलंग की निवार से बने फंदे पर लटके हुए थे।मेडिकल ज्यूरिस्ट ने क्या बतायासामान्य अस्पताल के मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ. मनोज शर्मा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम में फंदे के कारण दम घुटने से मौत होना सामने आया है। गले पर फंदे के निशान मिले हैं। विसरा रिपोर्ट एफएसएल जांच के लिए भिजवाई गई है। डॉ. सुमित मित्तल के भाई सीए नवीन मित्तल पुत्र चन्द्रकिशोर मित्तल निवासी खैरथल ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसके भाई डॉ. सुमित मित्तल की पत्नी सीमा गर्ग पुत्री सुभाष गर्ग निवासी खैरथल और उसके परिजन उसके भाई को काफी समय से परेशान कर रहे थे। इससे तंग आकर उनके भाई ने आत्महत्या कर ली। नवीन ने बताया कि उसकी सुमित से आखिरी बार बात गुरुवार को हुई थी। इस दौरान उसने कहा था कि मैं बहुत ज्यादा परेशान हूं और पूरी तरह से टूट चुका हूं। इसके अगले दिन उसने आत्महत्या कर ली।Sumit Mittal Suicide Case: अलवर शहर के जाने-माने मनोरोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुमित मित्तल (40) ने शुक्रवार को फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। डॉ. सुमित मित्तल मूलत: खैरथल के रहने वाले थे। वे अलवर में साहब जोहड़ा इलाके में विश्वास हॉस्पिटल के संचालक थे और शालीमार के पास गांधी नगर में रह रहे थे

बताया जा रहा है कि स्कीम नंबर-2 के जिस मकान में मृतक की पत्नी रह रही है, वह मकान भी मृतक के भाई नवीन मित्तल के नाम से है, जिसे एसीजेएम संख्या-1 ने नौ जनवरी 2024 को आदेश जारी कर खाली करने के आदेश दिए थे।साल 2021 में मिला था अवॉर्डमृतक डॉ. सुमित मित्तल को साल 2021 में नेशनल हैल्थ केयर अचीवमेंट अवॉर्ड के अंतर्गत ’’बेस्ट कंस्ल्टेंट साइकियाट्रिस्ट इन राजस्थान’’ से नवाजा गया था। उनकी ओपीडी में भी मरीजों का काफी भीड़ रहती थी, जिन लोगों के मन में बार-बार आत्महत्या के विचार आते थे, वे उनकी काउंसलिंग भी करते थे। डॉ. सुमित मित्तल के करीबी लोगों का कहना है कि वे सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। अपने डॉक्टरी पेशे पर उनकी अच्छी पकड़ थी।पति-पत्नी ने एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज करा रखे थे मामलेमृतक चिकित्सक और उनकी पत्नी ने एक-दूसरे के खिलाफ मामले दर्ज करा रखे थे। मृतक की पत्नी ने उनके खिलाफ कोतवाली, महिला थाना व विजय मंदिर थाने में घरेलू हिंसा, उसके खाते से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर 32 लाख रुपये का गबन करने, स्टॉफ के साथ मिलकर मारपीट करने व मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने सहित आठ मामले दर्ज करा रखे थे। जबकि चिकित्सक ने पत्नी व उसके भाई के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया था। साथ ही स्कीम नंबर-2 के मकान को भी हड़पने का आरोप लगाया था।डॉ. सुमित मित्तल का विवाह साल 2013 में सीमा गर्ग के साथ हुआ था। पिछले कई साल से उनके बीच विवाद चल रहा था। चिकित्सक की मौत के बाद परिजनों ने उसकी पत्नी व उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।रमेश सैनी, थानाधिकारी सदर थाना, अलवरशहर की खबरें:जयपुर न्यूज़जोधपुर न्यूज़अलवर न्यूज़सीकर न्यूज़कोटा न्यूज़Hindi News / Alwar / राजस्थान में मशहूर मनोचिकित्सक डॉक्टर ने की आत्महत्या, भाई से कहा था- पूरी तरह टूट चुका हूं, पत्नी से मिला ये जख्मJagoलेटेस्ट अलवर न्यूज़साल 2021 में मिला था अवॉर्डमृतक डॉ. सुमित मित्तल को साल 2021 में नेशनल हैल्थ केयर अचीवमेंट अवॉर्ड के अंतर्गत ’’बेस्ट कंस्ल्टेंट साइकियाट्रिस्ट इन राजस्थान’’ से नवाजा गया था। उनकी ओपीडी में भी मरीजों का काफी भीड़ रहती थी, जिन लोगों के मन में बार-बार आत्महत्या के विचार आते थे, वे उनकी काउंसलिंग भी करते थे। डॉ. सुमित मित्तल के करीबी लोगों का कहना है कि वे सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। अपने डॉक्टरी पेशे पर उनकी अच्छी पकड़ थी।पति-पत्नी में चल रहा था विवादडॉ. सुमित मित्तल पहले स्कीम नंबर-2 में अस्पताल चलाते थे। वहां उनका निवास भी था। बाद में पति-पत्नी में विवाद के बाद एक अक्तूबर 2023 से दोनों अलग रह रहे थे। स्कीम नंबर-2 में मृतक की पत्नी बच्चों के साथ रह रही थी। जानकारी के अनुसार मृतक के दो बच्चे हैं। 10 साल का एक बेटा और ढाई साल की बेटी है। मृतक चिकित्सक ने पिछले साल नवंबर को कोर्ट में तलाक व बेटे की कस्टडी दिलाने की याचिका दायर की थी।. सुमित मित्तल का विवाह साल 2013 में सीमा गर्ग के साथ हुआ था। पिछले कई साल से उनके बीच विवाद चल रहा था। चिकित्सक की मौत के बाद परिजनों ने उसकी पत्नी व उसके परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।रमेश सैनी, थानाधिकारी सदर थाना, अलवरपति-पत्नी ने एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज करा रखे थे मामलेमृतक चिकित्सक और उनकी पत्नी ने एक-दूसरे के खिलाफ मामले दर्ज करा रखे थे। मृतक की पत्नी ने उनके खिलाफ कोतवाली, महिला थाना व विजय मंदिर थाने में घरेलू हिंसा, उसके खाते से ऑनलाइन ट्रांजेक्शन कर 32 लाख रुपये का गबन करने, स्टॉफ के साथ मिलकर मारपीट करने व मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजने सहित आठ मामले दर्ज करा रखे थे। जबकि चिकित्सक ने पत्नी व उसके भाई के खिलाफ मारपीट करने का मामला दर्ज कराया था। साथ ही स्कीम नंबर-2 के मकान को भी हड़पने का आरोप लगाया 

🕘 Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *