Daily India Times

Spread the love

SPORTS NEWS

/ HEADLINES/ DAILY INDIATIMES/15 JUNE 2025

पहलेअरुणाचल प्रदेश की हिलांग याजिक ने बॉडीबिल्डिंग में रच दिया इतिहासअरुणाचल प्रदेश की हिलांग याजिक साउथ एशियन बॉडीबिल्डिंग एंड फ़ज़ीक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं

अरुणाचल प्रदेश की हिलांग याजिक ने 15वीं साउथ एशियन बॉडीबिल्डिंग एंड फ़ज़ीक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में भारत के लिए एक गोल्ड और एक सिल्वर मेडल जीता है.उनकी इस जीत की जानकारी संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने अपने एक्स अकाउंट पर दी.उन्होंने लिखा, “मुझे बेहद ख़ुशी है कि भारत की मिस हिलांग याजिक ने भूटान के थिम्फ़ू में आयोजित 15वीं साउथ एशियन बॉडीबिल्डिंग एंड फ़ज़ीक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 में 1 गोल्ड और 1 सिल्वर पदक जीता है.””अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली हिलांग याजिक ने ये जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है. उन्हें दिल से बधाई.”

अपनी इस जीत पर हिलांग याजिक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है.उन्होंने लिखा, “पिछले साल मैं कोई अंतरराष्ट्रीय मेडल जीतने में सफल नहीं रही. मेरा दिल टूट गया था, लेकिन मैंने हार नहीं मानी. मैंने और ज़्यादा मेहनत की और अपना 110% दिया.””मैं यह मेडल अपने देश, अपने राज्य अरुणाचल प्रदेश, मेरे कोच और ख़ुद को समर्पित करती हूं.”

देश दुनिया की ख़बरें

🕘 Recent Posts

One Response

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *