Daily India Times

Spread the love

VISHNU AGARWAL EDITOR WITH PRIYANKA MEHRA AND DEV KUMAR/DAILY INDIATIMES/JAIPUR NEES/JOHRI BAZAR/1ST SEPTEMBER 2025

नमस्कार मैं विष्णु अग्रवाल आप सभी का स्वागत करता हूं। आप देख रहे हैं डेली इंडिया टाइम्स डिजिटल न्यूज़ चैनल। दोस्तों यूएसए के प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टेरिफ बम फोड़ा है और टेरिफ बम भारत पर एक ऐसे समय पर फोड़ा गया है जब भारत की अर्थव्यवस्था काफी क्रिटिकल टाइम से गुजर रही है और देश के व्यापारियों को अनेक चुनौतियों का काफी आर्थिक बड़े आर्थिक रूप से सामना करना पड़ रहा है। तो जो अमेरिका का जो टेरिफ है जिसे ट्रंप टेरिफ कहा जा रहा है। इसने भारत की आर्थिक व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने की दिशा में एक बड़ा एक बम्ब जैसा काम किया है। व्यापारियों में डर है कि अब आने वाले समय में आने वाली परिस्थितियों में वो किस तरह अपने व्यापारिक ढांचे को बदलेंगे। अपने प्लांस को बदलेंगे। किस तरह टेरिफ का सामना करेंगे। कई ऐसी चीजें हैं जिसको लेकर व्यापारियों में दहशत है। लेकिन हम स्पेशली बात करने वाले हैं राजधानी जयपुर के ज्वेलर्स इंडस्ट्री से जुड़े हुए व्यापारियों के बारे में। दोस्तों जयपुर का जो ज्वेलरी बाजार है वो आज पूरी दुनिया में जाना जाता है। पूरी दुनिया में जयपुर के ज्वेलर ज्वेलर्स सोने चांदी के आभूषणों की जेम्स के स्टोंस के आभूषणों की पूरी दुनिया में डिमांड है

और पूरे दुनिया के कोने-कोने में लगभग सभी राष्ट्रों में देशों में जयपुर के जो ज्वेलर्स हैं वह अपना व्यापार करते हैं और सोने चांदी के आभूषणों का आदानप्रदान अनेक विदेशों के साथ में होता है। जयपुर का जो बाजार है इस समय सबसे बड़ी सुर्खियों में एक अन्य कारण से भी है। अभी हाल ही में जश डॉलर्स एसोसिएशन के द्वारा जयपुर में एक शानदार एक सिनेमेटिक स्टाइल में जश वी टीवी शो का वी टूवी शो का आयोजन किया गया। जिसमें पूरे देश से ही नहीं बाहर विदेशों से भी आगे ज्वेलर्स ने अपने बूथ्स सगाए और उन्होंने अपनी ज्वेलरी जेंट्स स्टोंस का अलग-अलग तरीके से उन्होंने उसका प्रदर्शन किया और काफी काफी शानदार शो था दोस्तों उसमें टाइटन के जो मैनेजिंग डायरेक्टर हैं सीके वेंकट रमन साहब उनकी उपस्थिति थी। खुद जो राजस्थान के जो सीएम हैं भजन लाल शर्मा और जो डिप्टी सीएम है दिया कुमारी उनकी भी मौजूदगी वो इस शो में थी। दोस्तों जो जश का शो था उसने एक संभावना को जन्म दिया लेकिन उस संभावना को कुचलने के लिए उस संभावना को कुचलने की दिशा में एक बड़ा बम के रूप में सामने आया है टेरिफ। टेरिफ जब से जयपुर के जयपुर के ज्वेलरी बाजार में टेरिफ का एक दहशत है। अभी हाल ही में डेली इंडिया टाइम्स की टीम्स ने जिसमें हमारे जर्नलिस्ट देव कुमार शर्मा और हमारी जो ग जो फीमेल जर्नलिस्ट हैं प्रियंका मेहरा फरजाना निजाम इन्होंने जब जयपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाके जब जरी बाजार में वैशाली नगर में अन्य इलाकों में जाके जब ज्वेलर्स से बात की तो ज्वेलर्स में डर है कि कैसे यूएसए के साथ बिजनेस आगे बढ़ेगा। किस तरह से उनको अपने प्लानिंग चेंज करने पड़ेंगे। एक ऑथराइज्ड रिकॉर्ड के अनुसार करीब ₹3200 करोड़ सालाना का जयपुर से व्यापार होता है चांदी और सोने के आभूषणों का। इस व्यापार पर इस धंधे पर बड़ा बड़ा नुकसान हो सकता है। बड़ी बड़ी जो संभावना है वो वो रुक सकती हैं। व्यापारिक गतिविधियां क अपनी सीमा से आगे बढ़ने से रुक सकती हैं। तो काफी जो ज्वेलर्स हैं वो काफी सहमे हुए हैं। अभी एक जो प्रसिद्ध ज्वेलर्स हैं नक्षत्र जेम्स के फाउंडर हैं अशोक माहेश्वरी उन्होंने ट्रम्स के जो टेरिफ को टेरिफ बार नाम दिया और कहा कि ये काफी घातक सिद्ध होने वाला है। वहीं जो एक एक अन्य ज्वास राजू मोहरीवाला जो कि एक फेमस हैं। भारतीय जनता पार्टी से भी जुड़े हुए हैं। उन्होंने तो स्पष्ट कहा कि डोनाल्ड ट्रंप ने भारत भारत ना सिर्फ भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपितु उन्होंने हर भारतीय की पीठ में टेरिफ के नाम पर खंजर मारा है। तो दोस्तों वहीं अभी दूसरे केके शर्मा जोरी बाजार के प्रसिद्ध ज्वेलर्स हैं उनको भी डर है कि ये टेरिफ जो है जयपुर के ज्वेलरी बाजार को बड़ा नुकसान पहुंचाएगा। वहीं जो जो सराफा कमेटी के जो प्रेसिडेंट हैं कैलाश मित्तल वो तो स्पष्ट कहते हैं कि ये जो टेरिफ है ये एक षड्यंत्र है। ये भारत जो जो भारत की व्यवस्था को कुचलने की दिशा में प्रयास है अमेरिका का। तो दोस्तों ऐसे कई जो ज्वेलर्स हैं वो घबरे घबराए हुए हैं। उनको डर है कि कहां कहीं कुछ नकारात्मक ज्यादा बड़ा हो गया। यह टेरिफ सेशन अगर लंबा चलता है तो दोस्तों काफी बड़ा नुकसान हो सकता है। वहीं दूसरी तरफ स्वातिन की जो फाउंडर है स्वाति गोयल उनसे अभी हाल ही में खुद मेरा इंटरव्यू है तो वो भी कहती हैं कि हालांकि उन्होंने कहा कि अगर यूएसए इस टेरिफ को कंटिन्यू कंटिन्यूटी में रखता है तो जॉर्जर्स को कुछ नया सोचना पड़ेगा। उनको यूरोप में या अन्य देशों में अपने व्यापार की संभावनाओं को तलाशना होगा बढ़ाना होगा। यूएसए के भरोसे रहकर हम अपने व्यापार व्यापार को टारगेट नहीं कर सकते। हमें अन्य संभावनाओं को भी तलाशना पड़ेगा। तो ऐसे ही जो हमारी जब अनेक ज्वेलर्स से जब बात हुई तो उनकी अपनी-अपनी चिंताएं थी, अपनी-अपनी उनकी मुश्किलें थी और उनको डर सता रहा है कि कैसे आगे बढ़ेंगे सरकार कब इसका हल निकालेगी। क्योंकि दोस्तों टेरिफ एक इंटरनेशनल सब्जेक्ट है। इसका कोई लोकल पॉलिटिशियन या लोकल गवर्नमेंट इसके हाथ में नहीं है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अभी इसमें हसाए नजर आ रहे हैं। यही कारण है कि वो भी चाइना की यात्रा पर हैं। दोस्तों डोनाल्ड ट्रंप का जो टेरिफ है उसके पीछे कई बड़े अंतरराष्ट्रीय कारण है। उसमें भारत और रशिया की मित्रता भी उसका एक बड़ा कारण है और क्योंकि ये दो देशों की जो मित्रता है वो डोनाल्ड ट्रंप को अखड़ती है। तो दोस्तों टेरिफ लेकिन टेरिफ जो है वो जयपुर के ज्वेलर्स के लिए एक चुनौती बन गया है। अभी कल ही दो दिन पहले राजस्थान के सीएम भजन लाल शर्मा साहब ने एक मीटिंग बुलाई जिसमें ज्वेलर्स को मेन रूप से उन्होंने फोकस किया और भरोसा दिलाया कि सरकार आपके साथ है। लेकिन दोस्तों सरकार आपके साथ है। ये डायलॉग काफी अच्छा है। लेकिन प्रैक्टिकली जब इस डायलॉग पर अमल करने की बात आएगी तो सरकार साथ में नहीं रह पाएगी। क्योंकि एक व्यापारी के साथ में किसी भी सरकार का खड़े रहना काफी मुश्किल होता है क्योंकि ये एक इंडिविजुअल बिजनेस डेवलपमेंट से जुड़ी चीजें होती

🕘 Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *