Daily India Times

Spread the love

VISHNU AGARWAL EDITOR/DAILY INDIATIMES JAIPUR/01 JULY 2015

जयपुर में जस-2025 प्रीमियम बी2बी शो 4 जुलाई से:तीन दिवसीय कार्यक्रम का उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी करेंगी उद्घाटन; रंगीन रत्नों और जड़ाऊ गहनों का सजेगा संसार

185 बूथ जेमस्टोन और 125 बूथ ज्वेलरी के होंगेJAS-2025 शो में इस बार 310 बूथों पर रंगीन रत्न और खूबसूरत रत्न आभूषणों का नायाब डिस्पले होगा। इसमें 185 बूथ जेमस्टोन और 125 बूथ ज्वेलरी के होंगे। जस-2025 में जयपुर के सभी प्रतिष्ठित ज्वेलर और रत्न व्यवसायी अपने बूथ्स लगा रहे हैं साथ ही दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, सूरत, बीकानेर, कोटा, मेरठ जैसे शहरों से भी 24 से ज्यादा एग्जीबिटर्स भी इसमें भाग ले रहे हैं। शो में भाग लेने के लिए देश भर के 1200 से ज्यादा ट्रेड बायर्स ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके अलावा 600 से ज्यादा होस्टेड बायर भी हैं। जिनके शो विजिट के दौरान होटल में ठहरने की व्यवस्था ज्वैलर्स असोसिएशन की ओर से की जाती है। भारत-थाई चैम्बर्स ऑफ कॉमर्स का प्रतिनिधि मंडल भी शो विजिट करेगें। इसके अलावा दुबई से भी ज्वैलर्स जस शो में विजिट कर रहे है।

ये रहेंगे मौजूदशो का उद्घाटन 4 जुलाई को सुबह 10 बजे टाइटन कंपनी (तनिष्क) के एमडी सी के वेंकटरमण और राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी करेंगी। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, सहकारिता मंत्री गौतम दक, जल संसाधन मंत्री सुरेश रावत समेत कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे। केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, मुख्य सचिव सुधांश पंत और अतिरिक्त मुख्य सचिव अखिल अरोड़ा व आलोक गुप्ता भी कार्यक्रम में शामिल होंगे।

जस शो को देश के सबसे बड़े बी2बी शो में से एक माना जाता है। यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्लेटफॉर्म है। यहां जयपुर के ज्वैलर्स और रत्न व्यवसायी कीमती और अर्ध-कीमती रंगीन पत्थरों के साथ अपनी ज्वैलरी का प्रदर्शन करेंगे। 2007 से चल रहे इस शो को 2021 से बी2बी का स्वरूप दिया गया। इस वर्ष इसे एमएसएमई में पंजीकृत किया गया

ग्रैंड गाला अवॉर्ड्स नाइट 5 जुलाई को17वें ज्वेलरी एमिनेंस अवॉर्ड्स (JEA 2025) का आयोजन सीतापुरा, जयपुर में हो रहा है। ग्रैंड गाला अवॉर्ड्स नाइट 5 जुलाई को आयोजित की जाएगी। देशभर के ज्वैलर्स ने 15 श्रेणियों में भाग लिया है, साथ ही प्रोफेशनल्स और छात्रों के लिए विशेष श्रेणियां भी शामिल हैं। इस वर्ष का JEA थीम “Royale D Art” है, जो महाराजाओं और महारानियों की भव्यता को समर्पित है।इस भव्य गाला नाइट में गणमान्य व्यक्ति शिरकत करेंगे, और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, जस 2025 की अभिनेत्री शाज़ान पदमसी (हाउसफुल-2 फिल्म) द्वारा अवॉर्ड्स दिये जाएंगे। इस वर्ष भी जैम्स एंव ज्वैलरी ट्रेड के लिये लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी दिया जाएगा।

जयपुर की कुंदन मीना पोल्की की जड़ाऊ ज्वेलरी का प्रदर्शन होगाइस बार जयपुर की कुंदन मीना पोल्की की जड़ाऊ ज्वेलरी का प्रदर्शन होगा। कुंदन मीना पोलकी के जड़ाऊ आभूषण जयपुर की पहचान हैं और विश्व भर में करोड़ों लोग जयपुर की कुंदन मीना पोलकी आभूषणों के दीवाने हैं। इस बार जयपुर के ज्वैलर्स ने जस-2025 के लिए कुंदन- मीना-पोल्की जड़ाऊ और ओपन सेटिंग ज्वेलरी के लिए मॉडर्न डिजाइन और लेटेस्ट पैटर्न तैयार किए हैं, जिनका इस शो में प्रदर्शन किया जाएगा। इसके अलावा डायमंड और जैम स्टोन ज्वैलरी के सबसे शानदार डिजाइन इस शो में डिस्पले किए जाएंगे जो कि देश- विदेश के ट्रेड बायर्स को आकर्षित करेंगे।इसमें 505 प्रविष्टियां ज्वैलर्स से और 100 से अधिक एंट्रीज प्रोफेशनल केटेगरी में प्राप्त हुई है। यह एंट्रीज देश के हर कोने से जैसे कि दिल्ली, केरल, असम, कोलकत्ता, बैंगलोर, मुम्बई कानपुर, गुआहाटी, अहमदाबाद, सूरत, चंडीगढ, जयपुर आदि से प्राप्त हुई। जूरी के इस अंतिम राउंड में ज्वैलर्स असोसिएशन के अध्यक्ष आलोक सौंखिया-, उपाध्यक्ष एंव सह-संयोजक (जस) राजू मंगोडीवाला, मानद मंत्री नीरज लुणावत, संयोजक (जस)– अशोक माहेश्वरी, सह-संयोजक (जस) और जेईए कोऑर्डिनेटर नरेश अगरोया, ज्वैलर्स असोसिएशन, ज्वैलर्स असोसिएशन शो कमेटी, JEA कमेटी के सभी सदस्य और जस टीम उपस्थित रहे।

ग्रैंड गाला अवॉर्ड्स नाइट 5 जुलाई को17वें ज्वेलरी एमिनेंस अवॉर्ड्स (JEA 2025) का आयोजन सीतापुरा, जयपुर में हो रहा है। ग्रैंड गाला अवॉर्ड्स नाइट 5 जुलाई को आयोजित की जाएगी। देशभर के ज्वैलर्स ने 15 श्रेणियों में भाग लिया है, साथ ही प्रोफेशनल्स और छात्रों के लिए विशेष श्रेणियां भी शामिल हैं। इस वर्ष का JEA थीम “Royale D Art” है, जो महाराजाओं और महारानियों की भव्यता को समर्पित है।इस भव्य गाला नाइट में गणमान्य व्यक्ति शिरकत करेंगे, और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, जस 2025 की अभिनेत्री शाज़ान पदमसी (हाउसफुल-2 फिल्म) द्वारा अवॉर्ड्स दिये जाएंगे। इस वर्ष भी जैम्स एंव ज्वैलरी ट्रेड के लिये लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड भी दिया जाएगा।

🕘 Recent Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *